परिणाम
पहला टेस्ट, बेंगलुरु, October 16 - 20, 2024, न्यूज़ीलैंड का भारत दौरा
पिछला
अगला
46 & 462

न्यूज़ीलैंड की 8 विकेट से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, न्यूज़ीलैंड
134 & 39*
rachin-ravindra
रिपोर्ट

भारत को 46 के रिकॉर्ड स्कोर पर ऑलआउट कर न्यूज़ीलैंड के पास 134 रनों की बढ़त

हेनरी का पंजा तो कॉन्वे का आतिशी अर्धशतक, भारतीय बल्लेबाज़ों ने किया निराश

न्यूज़ीलैंड 180/3 (कॉन्वे 91, यंग 33), भारत 46 (हेनरी 5/15, ओरूर्क 4/22) से 124 रन आगे
भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच बेंगलुरू में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब मौसम साफ़ होने पर खेल शुरू हुआ तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। हालांकि यह निर्णय कभी भी सही साबित नहीं हुआ।
मददग़ार परिस्थितियों में न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ों ने किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ को क्रीज़ पर टिकने नहीं दिया और पूरी टीम 46 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। यह घर में भारत का न्यूनतम और ओवरऑल तीसरा न्यूनतम स्कोर है। भारत के पांच बल्लेबाज़ शून्य पर आउट हुए जो कि फिर से एक रिकॉर्ड है।
भारत का यह हाल न्यूज़ीलैंड की तेज़ गेंदबाज़ी तिकड़ी ने किया, जिन्होंने बादलों के नीचे लगभग घर जैसी परिस्थितियों में अपनी लहराती गेंदों से भारतीय बल्लेबाज़ों को लगातार परेशान किया। हाल ही में कप्तानी से हटने वाले टिम साउदी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को एक अंदर आती गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद तो न्यूज़ीलैंड के युवा तेज़ गेंदबाज़ों मैट हेनरी और विलियम ओरूर्क ने कमान संभाल ली।
दोनों में अधिक से अधिक विकेट लेने की होड़ मच गई और अंत में हेनरी ने इसमें बाज़ी मारते हुए पंजा हासिल किया, वहीं ओरूर्क चार विकेटों के साथ पवेलियन में लौटे। दोनों तेज़ गेंदबाज़ों ने बाहर निकलती लेंथ गेंदों से भारतीय बल्लेबाज़ों को परेशान किया और अधिकतर बल्लेबाज़ विकेट के पीछे लपके गए। भारत की तरफ़ से सिर्फ़ ऋषभ पंत (20) और यशस्वी जायसवाल (13) ही दोहरे अंकों तक पहुंच पाए।
वहीं जब न्यूज़ीलैंड की टीम बल्लेबाज़ी करने आई तो मैदान के चारों तरफ़ धूप खिल गई थी और बल्लेबाज़ी आसान हो गया था। इसका न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने पूरा फ़ायदा उठाया और बिना किसी कठिनाई के रन बनाते दिखे। डेवन कॉन्वे ख़ासा आक्रामक थे और उन्होंने 105 गेंदों में 11 चौकों और तीन छक्कों के साथ 91 रनों की पारी खेली। वह दुर्भाग्यशाली रहें कि अपना शतक नहीं पूरा कर सके और आर अश्विन की स्टंप की लाइन की एक गेंद को रिवर्स स्वीप करने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए।
जहां भारतीय पारी के दौरान कीवी तेज़ गेंदबाज़ हावी रहे थे, वहीं भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों को एक भी विकेट नहीं मिला। हालांकि भारतीय स्पिन तिकड़ी ने आपस में एक-एक विकेट बांटा है। न्यूज़ीलैंड की बढ़त दूसरे दिन स्टंप्स के समय 134 रनों की हो चुकी है और वह इसे तीसरे दिन और आगे ले जाना चाहेंगे।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
न्यूज़ीलैंड पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप