मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
पहला टेस्ट, बेंगलुरु, October 16 - 20, 2024, न्यूज़ीलैंड का भारत दौरा
पिछला
अगला
46 & 462

न्यूज़ीलैंड की 8 विकेट से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, न्यूज़ीलैंड
134 & 39*
rachin-ravindra
रिपोर्ट

सरफ़राज़ और पंत के अद्भुत साहस के बावजूद ख़तरे में भारत

दोनों की बड़ी पारियों के बावजूद न्‍यूज़ीलैंड को चाहिए जीत के लिए बस 107 रन

भारत 462 (सरफ़राज़ 140, पंत 99), न्‍यूज़ीलैंड 0 (लेथम 0) को जीत के लिए 107 रनों की ज़रूरत
सरफ़राज़ ख़ान और ऋषभ पंत ने जो शनिवार को बेंगलुरु के मैदान पर किया उसने 2001 में कोलकाता टेस्‍ट में राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्‍मण की साझेदारी की याद दिला दी, लेकिन इन दोनों का यह अद्भुत साहस भारतीय टीम को पहले टेस्‍ट में जीत दिला पाता है या नहीं, यह पांचवें दिन पता चलेगा। सरफ़राज़ के 150 और पंत के 99 रनों की बदौलत भारतीय टीम 356 रनों की बढ़त को तो उतारने में क़ामयाब हो गई लेकिन इसके बावजूद न्‍यूज़ीलैंड को अब जीत के लिए मात्र 107 रनों की ज़रूरत है।
सरफ़राज़ और पंत चौथे दिन की सुबह प्रण लेकर उतरे थे कि हार नहीं मानेंगे। दोनों अपने-अपने अंदाज़ में बल्‍लेबाज़ी करते गए और न्‍यूज़ीलैंड की सांसें अटकनी शुरू हो गई। सरफ़राज़ ने तो अपने पसंदीदा स्‍थान डीप प्‍वाइंट से थर्ड मैन का सहारा नहीं छोड़ा और ज़ल्‍दी ही अपने पहले टेस्‍ट शतक तक पहुंच गए। दूसरी ओर पंत जहां मज़बूत डिफ़ेंस का नमूना पेश कर रहे थे तो दूसरी ओर अपनी ताक़त के साथ ख़राब गेंदों को बाउंड्री पार भी पहुंचा रहे थे। दोनों के बीच पहले शतकीय साझेदारी हुई और ज़ल्‍दी यह 150 रनों की साझेदारी में तब्‍दील हो गई। दोनों ने भारत को बढ़त दिला दी थी, लेकिन असल जंग तो अब शुरू हुई थी लेकिन न्‍यूज़ीलैंड के पास भी एक तुरुप का इक्‍का था, दूसरी नई गेंद।
80 ओवर ख़त्‍म होते ही न्‍यूज़ीलैंड के कप्‍तान टॉम लेथम ने नई गेंद मंगवा ली। टिम साउदी को नई गेंद से ग़जब की आउट स्विंग हासिल हुई और यहीं से सरफ़राज़ परेशान होना शुरू हो गए थे। लेकिन किसी तरह वह 150 के आंकड़ें तक पहुंच गए। तेज़ गेंदबाज़ों ने जो पुरानी गेंद से नहीं सीखा उसे साउदी ने अपने माइंड में फ़‍िट कर लिया था। वह था सरफ़राज़ का पेस गेंदबाज़ों पर फ़्रंटफु़ट नहीं निकालकर खेलना। साउदी ने अपनी चाल चली और चौथे स्‍टंप पर एक फु़लर गेंद डाल दी। यह इतनी आगे थी कि सरफ़राज़ उसको कवर के ऊपर से नहीं भेज सके, बल्‍ला हाथ में घूमा और गेंद जाकर सीधा कवर के हाथों में पहुंच गई। दूसरी ओर पंत अभी खड़े थे और उन्‍होंने साउदी के एक ओवर में 107 मीटर का लंबा छक्‍का लगाया और गेंद को स्‍टेडियम के बाहर भेज दिया। पंत अब नाइंटीज में थे।
दूसरे तेज़ गेंदबाज़ विलियम ओरूर्क अपनी ऊंचाई का अच्‍छा फ़ायदा उठा रहे थे और एक बेहतरीन स्‍पेल के सफ़र पर थे। पंत 99 रन पर थे और ओरूर्क अपने नए ओवर की शुरुआत करने आए। शरीर के पास एक बैक ऑफ़ गुड लेंथ गेंद को पंच करने के प्रयास में गेंद अंदरूनी किनारा ली गेंद और स्‍टंप्‍स में जा घुसी। वहीं अगले ओवर में उन्‍होंने केएल राहुल को भी विकेट के पीछे आउट करा दिया। कुछ देर बाद उन्‍होंने रवींद्र जाडेजा को भी चलता किया। इसके बाद अकेले आर अश्विन क्‍या कर सकते थे, वह बस भारत की बढ़त को 100 रनों के पार पहुंचा सके और ज़ल्‍दी ही टीम ऑलआउट हो गई।
इसके बाद न्‍यूज़ीलैंड जब बल्‍लेबाज़ी करने आई तो जसप्रीत बुमराह ने तीसरी ही गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू का मौक़ा बनाया, लेकिन अंपायर ने मना किया तो रिव्‍यू लिया गया, जिसमें पता चला कि गेंद लेग स्‍टंप के बाहर पिच हुई थी। एक गेंद बाद बल्‍लेबाज़ों ने ख़राब रोशनी की शिकायत की। अंपायर ने मीटर से जांच की और खेल रोका ही था कि बारिश भी शुरू हो गई। अब देखना होगा कि भारतीय टीम कैसे 107 रनों का बचाव करती है।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
न्यूज़ीलैंड पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप