मैच (10)
IPL (3)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
तीसरा टेस्ट, मुंबई, November 01 - 03, 2024, न्यूज़ीलैंड का भारत दौरा
पिछलाअगला
(T:147) 263 & 121

न्यूज़ीलैंड की 25 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, न्यूज़ीलैंड
5/103 & 6/57
ajaz-patel
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
, न्यूज़ीलैंड
244 runs
will-young
रिपोर्ट

न्यूज़ीलैंड के स्पिन गेंदबाज़ों के सामने रोहित शर्मा एंड कंपनी ने घुटने टेके

तीनों मैचों की सीरीज़ को 3-0 से जीत कर न्यूज़ीलैंड ने इतिहास रचा है

न्यूज़ीलैंड 235 (मिचेल 82, यंग 71, जाडेजा 5-65, वॉशिंगटन 4-81) और 174 (यंग 51, जाडेजा 5-55, अश्विन 3-63) ने भारत 263 (गिल 90, पंत 60, एजाज़ 5-103) और 121 (पंत 64, एजाज़ 6-57, फ़िलिप्स 3-42) को 25 रनों से हराया
न्यूज़ीलैंड की टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारत का सूपड़ा साफ़ करते हुए इतिहास रच दिया है। भारत ने घर पर तीन से ज़्यादा मैचों की सीरीज़ में पहली बार तीनों में से तीनों मैच हारे हैं। अब तक भारत ने घर पर 65 सीरीज़ खेले थे जिसमें उन्हें कभी भी ऐसी हार का सामना नहीं करना पड़ा था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत को चौथी पारी में 146 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था लेकिन रोहित शर्मा की टीम ऐसा करने में नाकाम रही, जिससे अब उनके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी धक्का पहुंचा है।
जब तीसरे दिन के खेल की शुरुआत हुई तो पहली पारी में पंजा खोलने वाले रवींद्र जाडेजा ने एजाज़ पटेल को आउट कर के भारत के लिए दिन की एक अच्छी शुरुआत की थी और लगातार दूसरी पारी में पांच विकेट लिए।
हालांकि भारतीय बल्लेबाज़ों ने एक बार फिर से निराश किया और सिर्फ़ 28 के स्कोर पर ही भारत के पांच बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर और जाडेजा ने एक अच्छा प्रयास किया लेकिन वानखेड़े की स्पिन लेती पिच पर न्यूज़ीलैंड के स्पिनरों नें कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास बना दिया।
भारत ने जब पहली पारी में 28 रनों की लीड ली थी तब उनके पास एक अच्छा मौक़ा था कि एक स्पिन लेती पिच पर वह न्यूज़ीलैंड को जल्द आउट कर दें। आकाश दीप की शुरुआती सफलता के बाद भारतीय स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाज़ी भी लेकिन विल यंग के अर्धशतक ने न्यूज़ीलैंड को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। साथ ही डैरिल मिचेल और ग्लेन फ़िलिप्स की छोटी लेकिन ज़रूरी पारियों ने न्यूज़ीलैंड को एक ऐसे स्कोर तक पहुंचने में मदद की, जो इस पिच पर काफ़ी मुश्किल था।
भारत जब बल्लेबाज़ी करने आया तो उन्हें पहला झटका रोहित के रूप में लगा। उस पारी के तीसरे ही ओवर में वह मैट हैनरी के ख़िलाफ़ पुल लगाने के प्रयास में फ़िलिप्स को कैच दे बैठे। इसके बाद विकेटों का पतझड़ आया और उसमें विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और सरफ़राज़ ख़ान जैसे अच्छे बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए।
हालांकि इसके बाद ऋषभ पंत ने एक अर्धशतकीय पारी खेल कर काउंटर अटैक करने का अच्छा प्रयास किया लेकिन वह टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में सफल नहीं हो पाए। छठे विकेट के लिए पंत ने जाडेजा के साथ 42 रनों की साझेदारी की और उसके बाद उन्होंने वॉशिंगटन के साथ 35 रनों की साझेदारी की। तब ऐसा लग रहा था कि शायद भारत लक्ष्य तक पहुंच जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से सबसे ज़्यादा विकेट एज़ाज पटेल ने लिया, जबकि ग्लेन फ़िलिप्स को तीन सफलता मिली। एजाज़ को उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब भी दिया गया। एजाज़ ने भी जाडेजा की तरह दोनों पारियों में अपना पंजा खोला। पहली पारी में उन्हें पांच सफलता मिली थी और इस तरह से पूरे मैच में उन्होंने 11 विकेट लिए।
भारत को मिली इस हार का सबसे बड़ा झटका उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल पर लगा है। जहां वे अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप