मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
ख़बरें

रोहित : मैं एक कप्तान और बल्लेबाज़ के रूप में विफल रहा

"हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला और हम इसे स्वीकारते हैं"

Rohit Sharma fell cheaply again, India vs New Zealand, 3rd Test, Mumbai, 3rd day, November 3, 2024

रोहित ने कहा कि भारतीय टीम सामूहिक तौर पर विफल रही  •  BCCI

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मिली 3-0 से करारी हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा कि वह एक कप्तान और एक बल्लेबाज़ के रूप में भी विफल साबित हुए। रोहित ने कहा कि इस हार को पचा पाना आसान नहीं है।
रोहित ने कहा, "ज़ाहिर तौर पर एक टेस्ट हारना, सीरीज़ हारना कभी भी आसान नहीं रहता है। हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली और हम इसे स्वीकार करते हैं। न्यूज़ीलैंड ने हमसे बहुत बेहतर क्रिकेट खेली। हमने काफ़ी ग़लतियां की और हम सभी को इसे स्वीकारना होगा।"
पहले दोनों मैच में भारत पहली पारी में एक बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाया। हालांकि मुंबई में भारत को पहली पारी में लीड मिली लेकिन दूसरी पारी में एक बार फिर भारतीय शीर्ष क्रम में विफल साबित हुआ। इस पूरी श्रृंखला में शीर्ष चार से केवल चार अर्धशतक आए।
रोहित ने कहा, "हमने पहली पारी में स्कोरबोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बनाए, इसलिए हम गेम में पीछे थे। लेकिन यहां हमारे पास पहली पारी में 30 रनों की बढ़त थी और हमें लगा कि हम गेम में आगे हैं। यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, हम और बेहतर कर सकते थे।"
रोहित ने इस सीरीज़ में बल्लेबाज़ी में भी निराश किया। बेंगलुरु में उनके बल्ले से सिर्फ़ एक अर्धशतक आया। हालांकि रोहित ने बताया कि एक बल्लेबाज़ के रूप में वो अपनी योजनाओं को अमली जामा पहनाने में असफल रहे। इसके साथ ही उन्होंने शुभमन गिल, ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर की भी तारीफ़ की।
रोहित ने कहा, "जब मैं बल्लेबाज़ी करने जाता हूं तो मेरे दिमाग़ में ख़ास योजनाएं होती हैं, लेकिन इस श्रृंखला में परिणाम मेरे पक्ष में नहीं आया जो कि काफ़ी निराशाजनक है। (गिल, पंत और वॉशिंगटन) उन्होंने हमें बताया कि इस पिच पर कैसी बल्लेबाज़ी की जानी चाहिए। हम जानते हैं कि यहां कैसी बल्लेबाज़ी की जानी चाहिए लेकिन इस श्रृंखला में चीज़ें हमारे पक्ष में नहीं गईं। मैं कप्तानी और बल्लेबाज़ी दोनों में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाया, जो मुझे परेशान करेगी। लेकिन हमने सामूहिक रूप से भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यह सब हार के कारण बने।"