मांधना और हरमनप्रीत की बेहतरीन पारी से भारतीय टीम को मिली जीत
चौके के साथ कप्तान हरमन ने मैच का समापन किया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ को अपने नाम कर लिया है। विश्व कप में मिली निराश के बाद भारत के लिए यह सीरीज़ जीत काफ़ी महत्वपूर्ण है। मांधना की बल्लेबाज़ी भी भारतीय टीम के लिए काफ़ी सकारात्मक ख़बर लेकर आई है।
1
1
1
शतक लगाने के बाद पवेलियन वापस लौंटी मांधना
एक बेहतरीन शतक लगाने के बाद मांधना पवेलियन वापस लौट गई हैं। वनडे में यह उनका आठवां शतक था। उनके इस शतक के कारण भारत मैच और सीरीज़ में कब्जा जमाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब हरमन को एक अच्छे फ़िनिशिंग टच के साथ मैच को ख़त्म करना है।
हरमनप्रीत का अर्धशतक पूरा
50
मांधना का अर्धशतक पूरा
मांधना की कमाल की पारी से भारतीय टीम मज़बूत स्थिति में पहुंच गई है। हरमन भी मांधना का भरपूर साथ निभा रही हैं। अगर दोनों बल्लेबाज़ इसी लय में बल्लेबाज़ी करते हैं तो भारत आसानी से लक्ष्य तक पहुंच सकता है।
मांधना और यास्तिका अच्छी लय में
शेफ़ाली के आउट होने के बाद मांधना और यास्तिका के बीच काफ़ी अच्छी साझेदारी हुई है। दोनों बल्लेबाज़ काफ़ी सूझबूझ के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां से अगर वे इसी तरह से 8-10 ओवर बल्लेबाज़ी करती हैं तो इस मैच में भारत की पकड़ काफ़ी मज़बूत हो जाएगी।
भारत को लगा पहला झटका
शेफ़ाली भारतीय टीम को तेज़ शुरुआत दिलाने के प्रयास में थीं। उन्होंने दो बेहतरीन चौके भी लगाए लेकिन उनकी पारी बड़ी नहीं हो पाई और वह 11 गेंद में 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।
1
सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा न्यूज़ीलैंड
232
हैलिडे की बेहतरीन पारी की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने 232 रनों का स्कोर खड़ा किया है। एक समय पर न्यूज़ीलैंड की टीम 88 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी लेकिन हैलिड ने पुछल्ले बल्लेबाज़ों के साथ काफ़ी अच्छी बल्लेबाज़ी की और अब उनकी टीम के पास इस मैच को जीत कर, सीरीज़ पर कब्जा जमाने का अच्छा मौक़ा है।
दीप्ति को मिली तीसरी सफलता
दीप्ति ने अर्धशतक लगाने वाली खिलाड़ी हैलिड और उनके बाद हेन्ना को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। हालांकि न्यूज़ीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाज़ भी ठीक-ठीक रन बटोर रहे हैं। अगर वे 230 से ज़्यादा का स्कोर बनाते हैं तो न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों के पास वापसी का बेहतरीन मौक़ा बनेगा।
हैडिले खेल रही हैं कमाल की पारी
भारतीय गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ हैलिड कमाल के काउंटर अटैक प्लान के साथ आई हैं। लगातार गिरते विकेटों के बीच वह अपनी बेहतरीन पारी से न्यूज़ीलैंड को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का अच्छा प्रयास कर रही हैं। अगर वह अंत तक खेलती रहीं तो न्यूज़ीलैंड आसानी से 220 के क़रीब पहुंच सकता है, जो इस पिच एक सम्मानजनक स्कोर होगा
दीप्ति ने तोड़ी साझेदारी
हैलिडे और गेज़ की साझेदारी 64 रनों की हो चुकी थी। ऐसे में भारतीय टीम को एक विकेट की आवश्यकता थी। वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान प्राप्त करने वाली गेंदबाज़ दीप्ति ने भारतीय टीम की इस ज़रूरत को पूरा करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
हैलिडे और गेज़ के बीच अच्छी साझेदारी
50
88 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद न्यूज़ीलैंड की टीम मुश्किल में नज़र आ रही थी लेकिन हैलिडे और गेज़ के बीच एक बेहतरीन अर्धशतकीय साझेदारी हुई है,जिससे उनकी टीम को मैच में वापसी करने का मौक़ा मिल गया है।
रन आउट हुईं ग्रीन
5 न्यूज़ीलैंड की आधी टीम पवेलियन वापस
ग्रीन और हैलिडे के बीच एक साझेदारी पनप रही थी, लेकिन ग्रीन दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से रन आउट होकर पवेलियन चली गई हैं। अब न्यूज़ीलैंड के आधे बल्लेबाज़ पवेलियन में हैं। भारतीय टीम इस मैच पर अपनी पकड़ मज़बूत कर रही है
प्रिया ने दिलाई सफलता
इन फ़ॉर्म बल्लेबाज़ और कीवी टीम की कप्तान सोफ़ी डिवाइन को प्रिया मिश्रा ने चलता कर दिया है। प्रिया ने अपनी गुगली पर डिवाइन को शिकार बना लिया है।
1
ठाकोर ने डाउन का विकेट का किया डाउन !
W
4
•
1
•
1
लौरेन डाउन ज़्यादा देर क्रीज़ पर टिक नहीं पाईं और ऑफ़ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को छेड़ने के क्रम में बीट हुईं और गेंद सीधा कीपर की ओर चली गई। एक बार फिर अब दारोमदार कीवी टीम की कप्तान सोफ़ी डिवाइन पर है। क्या वह पिछले मैच का प्रदर्शन दोहरा पाएंगी? फ़िलहाल न्यूज़ीलैंड मुश्किल में है।
1
जेमिमाह के बढ़िया थ्रो से बेट्स रन आउट
बेट्स शुरु से ही लय में नज़र नहीं आ रही थीं। प्लिमर ने लेंथ गेंद को कवर्स की ओर खेला था, रन चुराने के क्रम में प्लिमर और बेट्स के बीच हल्की गफ़लत हुई जबकि जेमिमाह रॉड्रिग्स तेज़ी से गेंद की ओर बढ़ रही थीं और उन्होंने गेंद को विकेटकीपर की ओर फेंक दिया। बेट्स ने ख़ुद को बचाने के लिए डाइव लगाया लेकिन वह ख़ुद को बचा नहीं सकीं। प्लिमर का साथ देने अब डाउन आई हैं।
1
न्यूज़ीलैंड की सधी हुई शुरुआत
4
•
•
•
•
4
•
•
1
4
•
4
न्यूज़ीलैंड की सलामी जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत की है। हालांकि पांचवें और छठे ओवर में प्लिमर ने कुल तीन चौके जड़े हैं।
न्यूज़ीलैंड ने चुनी बल्लेबाज़ी, दोनों टीमों में एक एक बदलाव
न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया है। दोनों टीमों में एक-एक बदलाव है। भारतीय टीम में अरुंधति रेड्डी की जगह रेणुका सिंह ठाकुर खेल रही हैं। जबकि न्यूज़ीलैंड की टीम में जेस कर की जगह हैन्ना रो को मौक़ा दिया गया है।
श्रेयंका पाटिल शिन स्प्लिंट्स (पिंडली की ऐंठन) के चलते चयन के लिए उपबल्ध नहीं थीं।
प्लेइंग इलेवन :
भारत - स्मृति मांधना, शेफ़ाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर, जेमिमाह रॉड्रिग्स, तेजल हसबनिस, दीप्ति शर्मा,रेणुका सिंह ठाकुर,राधा यादव,साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा
न्यूज़ीलैंड - सूज़ी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, लौरेन डाउन,सोफ़ी डिवाइन, ब्रूक हैलिडे, मैडी ग्रीन,इसाबेला गेज़,हैन्ना रो, लिया तहुहू,ईडन कार्सन, फ़्रैन जोनस
1
पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन
पिछले मैच में दोनों टीमें इस एकादश के साथ मैदान में उतरी थीं -
भारत - स्मृति मांधना, शेफ़ाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर, जेमिमाह रॉड्रिग्स, तेजल हसबनिस, दीप्ति शर्मा,अरुंधति रेड्डी,राधा यादव,साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा
न्यूज़ीलैंड - सूज़ी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, लौरेन डाउन,सोफ़ी डिवाइन, ब्रूक हैलिडे, मैडी ग्रीन,इसाबेला गेज़,जेस कर, लिया तहुहू,ईडन कार्सन, फ़्रैन जोनस
1
पिच कैसी है?
WV Raman ने ब्रॉडकास्टर पर कहा, "पिच नंबर सात पर आज का मुक़ाबला खेला जाएगा। सीधी बाउंड्री 69 मीटर है जबकि स्क्वायर बाउंड्री 58 और 53 मीटर है। पिच ड्राई और सख़्त है। पिच लाल मिट्टी से युक्त है। पहले दो मैच में स्पिनर हावी रहे हैं। इस मैच में बेहतर पावर हिटिंग वाली टीम का पलड़ा भारी रहेगा।"
1
डिवाइन से होगी न्यूज़ीलैंड को उम्मीद
न्यूज़ीलैंड की कप्तान सोफ़ी डिवाइन ने पिछले मैच में पहले बल्लेबाज़ी के साथ कप्तानी पारी खेली और फिर गेंदबाज़ी में उन्होंने तीन अहम विकेट चटकाए थे। उन्हें इस हरफ़नमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया था। हालांकि लिया तहुहु ने भी तीन विकेट चटकाते हुए मांधना, यास्तिका भाटिया और दीप्ति शर्मा को अपना शिकार बनाया था।
280 तहुहु ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से कहा था कि तीसरे वनडे में 280 से अधिक का स्कोर बनाने की ओर देखेगी।
अब तक की सीरीज़ कैसी रही?
पहले मैच में हरमनप्रीत कौर की जगह पर कप्तानी स्मृति मांधना के हाथों में थी और उस मैच को भारत ने 59 रनों से जीता था। दीप्ति शर्मा ने पहले मैच में गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों से प्रभावित किया था। इस मैच में भारतीय टीम की फ़ील्डिंग भी अच्छी रही। T20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम की फ़ील्डिंग पर कई सवाल खड़े किए गए थे लेकिन दूसरे वनडे में भी भारतीय टीम ने फ़ील्डिंग में अच्छा प्रदर्शन किया। ख़ासकर राधा यादव ने कुछ बेहतरीन कैच लपके। इसके साथ ही राधा ने दूसरे वनडे में 48 रनों की पारी भी खेली लेकिन भारतीय मध्य क्रम के लड़खड़ाने के चलते भारतीय टीम लक्ष्य से काफ़ी दूर रह गई।
1
1
क्या मांधना वापस पाएंगी लय?
स्वागत है आप सभी का भारत-न्यूज़ीलैंड के तीसरे वनडे के लाइव ब्लॉग में। सीरीज़ का निर्णायक मुक़ाबला अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। एक तरफ़ कीवी टीम जहां जीत के साथ तीसरा मुक़ाबला खेलने उतर रही है तो वहीं भारत के सामने पिछली हार को भुलाकर वापसी करने की चुनौती है। भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मांधना ने पहले मैच में कप्तानी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी लेकिन दोनों ही मैच में उनके बल्ले से कुछ ख़ास रन नहीं निकले। देखना होगा कि मांधना आज लय में आती हैं या नहीं।
1
1