राधा अर्धशतक से चूकीं, न्यूज़ीलैंड ने सीरीज़ की बराबर
राधा यादव 48 के निजी स्कोर पर अंतिम विकेट के रूप में आउट हो गईं और न्यूज़ीलैंड ने यह मुक़ाबला 76 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही सीरीज़ भी 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। जिसका फ़ैसला अब 29 अक्तूबर को खेले जाने वाले तीसरे मुक़ाबले में होगा।
इस मैच की मुख्य हीरो न्यूज़ीलैंड टीम की कप्तान सोफ़ी डिवाइन रहीं जिन्होंने अर्धशतक लगाकर पहले अपनी टीम को संकट से उबारा और गेंदबाज़ी में भी उन्होंने तीन अहम झटके दिए, जिसमें जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर और अंत में राधा यादव का विकेट शामिल था। हालांकि यह मैच राधा यादव के लिए भी उतना ही यादगार रहेगा।
अब यह देखना होगा सीरीज़ के अंतिम और निर्णायक मैच में भारतीय टीम किस रणनीति के साथ उतरती है। तब तक के लिए दीजिए हमें इजाज़त। हालांकि ESPNcricinfo हिंदी पर आपके लिए क्रिकेट की दुनिया से जुड़ी तमाम ज़रूरी जानकारी उपलब्ध हैं।
राधा-साइमा की साझेदारी टूटी
भारत के लिए उम्मीदें बंधती कि साइमा ठाकोर कवर्स पर आउट हो गईं। जेस कर ने उन्हें पवेलियन चलता कर दिया। हालांकि राधा यादव अभी भी मौजूद हैं और अर्धशतक की ओर बढ़ रही हैं। लेकिन भारत का अंतिम विकेट बचा हुआ है। क्या राधा अर्धशतक लगा पाएंगी?
2
राधा और साइमा में पनपी साझेदारी
1 राधा यादव और साइमा ठाकोर ने वनडे में भारत के लिए नौवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी कर ली है।
भारत के लिए लक्ष्य बेहद मुश्किल लग रहा है लेकिन राधा यादव और साइमा ठाकोर का संघर्ष जारी है। दोनों ने मिलकर इस पारी की सबसे बड़ी साझेदारी भी कर ली है। दोनों नौवें विकेट के लिए वनडे में भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी भी अपने नाम कर चुकी हैं। हालांकि मंज़िल बेहद दूर है। राधा ने गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग में भी आज प्रभावी प्रदर्शन किया था। चार विकेट लेने के साथ-साथ उन्होंने बेहतरीन कैच भी लपके थे।
दीप्ति और तेजल आउट, मुश्किल में भारत
कार्सन ने पारी का अपना पहला विकेट चटकाते हुए तेजल हसबनिस को पवेलियन लौटा दिया है। तेजल रूम बनाकर लेग साइड में गेंद को पुल करना चाहती थीं लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप्स से टकरा गई। भारत के लिए लक्ष्य अब काफ़ी मुश्किल नज़र आ रहा है। हालांकि दीप्ति शर्मा तेजल के आउट होने के बाद भी क्रीज़ पर बनी हुई थीं लेकिन वह भी तहुहु का शिकार बन गईं। दीप्ति ने भारतीय पारी के 20वें ओवर में भारत के लिए बाउंड्री का सूखा समाप्त किया था।
•
2
•
4
•
1
3 तहुहु ने अब तक भारत के तीन विकेट चटकाए हैं, जिसमें मांधना, यास्तिका और अब दीप्ति का विकेट भी शामिल हो गया है।
1
डिवाइन ने हरमनप्रीत को किया आउट
2 डिवाइन ने भारत को दोहरा झटका दिया है।
जेमिमाह रॉड्रिग्स को चलता करने के बाद हरमनप्रीत कौर का भी विकेट डिवाइन ने अपने नाम कर लिया है। हरमनप्रीत बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में डीप स्क्वायर लेग में कार्सन के हाथों लपकी गईं। कार्सन ने आगे की ओर गोता लगाते हुए बेहतरीन कैच लपका। भारतीय टीम अब मुश्किल में नज़र आ रही है।
रॉड्रिग्स-हरमनप्रीत की साझेदारी टूटी
न्यूज़ीलैंड की कप्तान सोफ़ी डिवाइन ने ब्रेकथ्रू दिला दी है। शुरुआती झटकों के बीच हरमनप्रीत कौर और जेमिमाह रॉड्रिग्स के बीच साझेदारी पनप चुकी थी लेकिन डिवाइन की गेंद पर रॉड्रिग्स कीपर के हाथों कैच थमा बैठीं और दोनों की 38 रनों की साझेदारी टूट गई है। हालांकि हरमनप्रीत को भी कुछ ही देर पहले लेग बिफ़ोर आउट करार दिया गया था लेकिन रिव्यू लेने के बाद टीवी अंपायर ने फ़ैसला पलट दिया और हरमनप्रीत बच गईं। टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद लेग स्टंप को मिस करती हुई जाती। बहरहाल हरमनप्रीत के साथ पिच पर अब तेजल हसबनिस मौजूद हैं, जिन्होंने पिछले मैच में डेब्यू करते हुए अच्छी पारी खेली थी।
भारत मुश्किल में, रॉड्रिग्स- हरमनप्रीत पर दारोमदार
तहुहू ने भारत को दोहरा झटका दिया है। सलामी जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद उन्होंने यास्तिका भाटिया का विकेट भी चटका लिया। भारत अब मुश्किल में फंस गया है। फ़िलहाल हरमनप्रीत कौर और जेमिमाह रॉड्रिग्स मौजूद हैं। अब भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम की ज़िम्मेदारी इन्हीं दोनों बल्लेबाज़ों के ऊपर है।
2 तहुहू ने भारत को मांधना के रूप में पहला झटका दिया था और यास्तिका का विकेट मिलाकर उनके हिस्से में दूसरा विकेट आ गया है।शेफ़ाली को जेस कर ने पवेलियन भेजा था।
भारतीय सलामी जोड़ी पवेलियन में, रिव्यू नहीं आया शेफ़ाली के काम
1
1
W
1
•
2
मांधना के बाद शेफ़ाली वर्मा भी पवेलियन लौट गई हैं। जेस कर की अंदर आती लेंथ गेंद पर ड्राइव के प्रयास में शेफ़ाली बीट हो गईं जिस पर अंपायर ने उन्हें लेग बिफ़ोर द विकेट आउट करार दिया। हालांकि शेफ़ाली ने रिव्यू लिया लेकिन टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद स्टंप्स को जाकर टकराती। हरमनप्रीत कौर नई बल्लेबाज़ के रूप में आई हैं। वह पहला मैच नहीं खेली थीं।
मांधना का नहीं खुला खाता
4
1
•
W
•
•
स्मृति मांधना का खाता भी नहीं खुल पाया। ताहुहु ने एंगल के साथ फ़ुलर गेंद डाली थी ऑफ़ स्टंप के बाहर और उसे वह सिर्फ़ प्वाइंट की फ़ील्डर के पास ही खेल पाईं। पहले वनडे में भी मांधना कुछ इसी अंदाज़ में आउट हुई थीं। हालांकि तब गेंद अधिक शॉर्ट थी लेकिन तब मांधना का कट शॉट प्वाइंट की फ़ील्डर से अधिक दूर नहीं जा पाया था।
भारत को 260 का लक्ष्य
भारत को यह मैच जीतने के लिए 260 रन बनाने होंगे। न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था और उनकी शुरुआत भी काफ़ी अच्छी रही। हालांकि बीच में भारत ने वापसी की कोशिश की और फ़ील्डिंग में राधा के प्रभावी प्रदर्शन और गेंदबाज़ी में भी सफलता हासिल करने के बाद न्यूज़ीलैंड की पारी पर ब्रेक लगने लगा लेकिन कप्तान सोफ़ी डिवाइन ने न्यूज़ीलैंड की पारी को संभाल लिया और अंत में स्कोरबोर्ड पर कीवी टीम 259 रन जोड़ने में सफल रही। कीवी टीम की ओर से डिइाइवन के अलावा सूज़ी बेट्स ने भी अर्धशतक लगाया। अब देखना होगा कि भारतीय टीम इस लक्ष्य का पीछा कैसे करती है।
डिवाइन पवेलियन में
6
W
W
•
1
1
राधा यादव ने न्यूज़ीलैंड को लगातार दो झटके दिए हैं। पहले डिवाइन को पवेलियन भेजने के बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने ताहुहु को भी आउट कर दिया है। हालांकि यह दोनों विकेट फ़ील्ड में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते आए हैं। रॉड्रिग्स ने सोफ़ी डिवाइन का बेहतरीन कैच लपक कर उनके पवेलियन जाने का मार्ग प्रशस्त किया है। डिवाइन एक बड़ा शॉट खेलने गई थीं और स्टेप आउट करते हुए उन्होंने गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में हवा में उठाया था लेकिन रॉड्रिग्स ने दायीं तरफ़ गोता लगाकर कैच लपक लिया। इसके बाद ताहुहु का कैच दीप्ति ने डीप स्क्वायर लेग पर लपका।
4 इस पारी में राधा ने चार विकेट चटकाए हैं
डिवाइन का अर्धशतक, कप्तान ने NZ को संकट से उबारा
सोफ़ी डिवाइन ने कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ दिया है और न्यूज़ीलैंड को 200 के आंकड़े के पार ले गई हैं। डिवाइन आहिस्ते-आहिस्ते शतक की ओर भी बढ़ रही हैं और देखना होगा कि कीवी टीम पारी के अंत तक कितना स्कोर खड़ा करती है।
2 भारत के ख़िलाफ़ वनडे में डिवाइन ने दूसरा अर्धशतक लगाया है
प्रिया मिश्रा को मिला पहला विकेट
पहला वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहीं प्रिया मिश्रा को ब्रूक हैलिडे के रूप में पहला विकेट मिला है। राधा यादव के हैरतअंगेज़ कैच के चलते प्रिया को पहला विकेट मिला। हालांकि सोफ़ी डिवाइन क्रीज़ पर मौजूद हैं और अर्धशतक की ओर बढ़ रही हैं।
3 राधा यादव ने फ़ील्डिंग में अपने प्रदर्शन से काफ़ी प्रभावित किया है। पहले उन्होंने प्लिमर का कैच लपका, फिर उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी में बेट्स का कैच लपका और इसके बाद तीसरे कैच के रूप में हैलिडे का कैच लपका। अब तक आए तीन विकेटों में राधा ने सक्रिया भूमिका निभाई है जबकि डाउन को प्रिया मिश्रा ने अपनी गेंदबाज़ी में ही नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट किया।
डाउन पवेलियन में !
100 न्यूज़ीलैंड ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है, हालांकि डाउन के रूप में एक और झटका भी लग गया है।
दरअसल बेट्स ने फ़ुलर गेंद को डाउन द ग्राउंड ड्राइव किया था लेकिन उस पर प्रिया मिश्रा का हाथ लग गया था और नॉन स्ट्राइकर एंड पर डाउन क्रीज़ से पीछे रह गईं। अब देखना है कि भारतीय टीम इस मौक़े को भुनाते हुए कीवी टीम पर शिकंजा कस पाती है या नहीं?
बेट्स का अर्धशतक
35 बेट्स का 35वां अर्धशतक
पहले मैच में सिर्फ़ एक रन पर आउट होने वाली सूज़ी बेट्स ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने प्रिया मिश्रा की फु़ल गेंद को डीप स्क्वेयर लेग पर चौका जड़कर अपना 35वां वनडे अर्धशतक पूरा किया। उनकी इस पारी में आठ चौके शामिल हैं।
1
1
1
राधा के बेहतरीन कैच से प्लिमर पवेलियन में
1
•
W
•
•
•
राधा यादव ने एक बार फिर से अपनी बेहतरीन फ़ील्डिंग का मुज़ाहिरा पेश किया है। उन्होंने दीप्ति शर्मा की गेंद पर मिडविकेट के दायीं तरफ़ फुल स्ट्रेच डाइव लगाकर प्लिमर का एक बेहतरीन कैच लपका और उनकी पारी का अंत किया। प्लिमर 50 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं 7 चौकों की मदद से बेट्स ने अपना अर्धशतक की ओर बढ़ रही हैं।
बेट्स और प्लिमर ने न्यूज़ीलैंड को दी सधी शुरुआत
4
4
1
•
4
•
न्यूज़ीलैंड को उनके सलामी बल्लेबाज़ों सूज़ी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर ने तेज़ शुरुआत दी है। बेट्स ने साइमा ठाकोर के पहले ओवर में चौका लगाया तो अगले ओवर में प्लिमर ने अरूंधति रेड्डी के ओवर में तीन चौके जड़े। दीप्ति ने अपना पहला ओवर ज़रूर मेडन किया, हालांकि अगले ओवर में दोनों बल्लेबाज़ों ने उन पर भी चौके लगाए। फ़िलहाल न्यूज़ीलैंड की टीम 10 ओवर में बिना किसी विकेट के 46 रन बनाकर खेल रही है।
टॉस : न्यूज़ीलैंड की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी
न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया है। दयालन हेमलता और रेणुका सिंह ठाकुर एकादश में नहीं हैं और उनकी जगह हरमनप्रीत कौर और प्रिया मिश्रा लेंगी। वहीं न्यूज़ीलैंड टीम में भी दो बदलाव है। एमिलिया कर और मॉली पेनफ़ोल्ड की जगह फ़्रैन जोनास और लिया तुहुहू टीम में आई हैं।
हरमनप्रीत की वापसी, प्रिया मिश्रा का डेब्यू
इस बीच ख़बर यह है कि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत टॉस के लिए आएंगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया ए दौरे पर गईं स्पिनर प्रिया मिश्रा का डेब्यू हो रहा है। उन्होंने इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया में 50 ओवर के मैचों में चार, जबकि लाल गेंद की क्रिकेट में पांच विकेट लिए थे। WPL में वह गुजरात जायंट्स टीम के साथ थीं।
भारत की नज़रें अजेय बढ़त पर
सीरीज़ में 1-0 की बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम 2-0 की अजेय बढ़त लेने अहमदाबाद के मैदान पर उतर रही है। पहले मैच में चोट के कारण अनुपस्थित रहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का अभी इस मैच में भी भाग लेना तय नज़र नहीं आ रहा है। वहीं न्यूज़ीलैंड भी अपने प्रमुख ऑलराउंडर एमिलिया कर की चोट से जूझ रही है, जो अब सीरीज़ से बाहर हैं।
1