मैच (15)
IPL (3)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ENG-W vs WI-W (1)
ख़बरें

ODI गेंदबाज़ी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचीं दीप्ति शर्मा

भारत में दो ODI खेलने के बाद न्यूज़ीलैंड की सोफ़ी डिवाइन, लिया तहुहू और एमेलिया कर की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है

Deepti Sharma came up with a crucial strike, India vs New Zealand, 1st ODI, Ahmedabad, October 24, 2024

ऑलराउंडर रैंकिंग में भी दीप्ति शर्मा की रैंकिंग में सुधार हुआ है  •  BCCI

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अहमदाबाद में पहले दो ODI में प्रभावी प्रदर्शन के बाद दीप्ति शर्मा को ICC गेंदबाज़ी रैंकिंग में फ़ायदा हुआ है। वह केट क्रॉस और मेगन शूट को पछाड़ते हुए अपने करियर की अब तक की सबसे बेहतर 687 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। वह अब सिर्फ़ सोफ़ी एकलस्टन से 83 अंक पीछे हैं।
इस समय जारी ODI श्रृंखला के पहले दो मैचों में दीप्ति ने 3.42 की इकॉनमी से विकेट चटकाए हैं। T20I रैंकिंग में भी दीप्ति तीसरे स्थान पर हैं और वह सिर्फ़ एकलस्टन और सादिया इक़बाल से ही पीछे हैं।
लिया तहुहू ने भी ODI गेंदबाज़ी रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग लगाई है और वह अब 12वें पायदान पर हैं। जबकि एमेलिया कर एक पायदान के फ़ायदे के साथ 13वें और सोफ़ी डिवाइन नौ पायदान के लाभ के साथ 30वें स्थान पर पहुंची हैं।
कर पहले ODI में चोटिल होने के बाद श्रृंखला से बाहर हो गई थीं। यह मैच भारत ने जीता था जबकि दूसरे मैच में तहुहू और डिवाइन ने न्यूज़ीलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई।
दूसरे ODI में 79 रनों की पारी खेलने और तीन विकेट लेने वालीं डिवाइन को ODI की बल्लेबाज़ी रैंकिंग में भी फ़ायदा हुआ और वह तीन स्थान की छलांग लगाते हुए आठवें स्थान पर पहुंच गई हैं। रैंकिंग में शीर्ष 20 में कर और मैडी ग्रीन को भी फ़ायदा हुआ है। कर एक स्थान के सुधार के साथ 11वें जबकि ग्रीन दो स्थान के सुधार के साथ 18वें स्थान पर पहुंची हैं। वहीं सूज़ी बेट्स भी दो स्थान के सुधार के साथ 15वें स्थान पर पहुंची हैं।
ऑलराउंडर रैंकिंग में भी दीप्ति और डिवाइन का फ़ायदा हुआ है। डिवाइन दो पायदान की छलांग के साथ सातवें जबकि दीप्ति एक पायदान के सुधार के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं।