मालेवर और नायर की बदौलत पहले दिन मज़बूत विदर्भ
शतक लगाकर नाबाद लौटे मालेवर, 86 रन बनाकर आउट हुए नायर
ESPNcricinfo स्टाफ़
26-Feb-2025
Danish Malewar ने फ़ाइनल में लगाया अहम शतक • PTI
स्टंप विदर्भ 254/4 (मालेवर 138*, नायर 86, निधीश 2-33) बनाम केरल
विदर्भ के लिए केरल के ख़िलाफ़ रणजी ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन इसके बावजूद पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक वे काफ़ी अच्छी स्थिति में नज़र आ रहे हैं। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दूसरी ही गेंद पर विदर्भ ने पार्थ रेखड़े का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद केवल 11 के ही स्कोर पर दर्शन नालकंडे और 24 के स्कोर पर ध्रुव शोरी भी आउट हो गए। केवल 24 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाने के बाद विदर्भ बड़ी मुश्किल में दिखाई दे रही थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने बेहतरीन तरीके से वापसी की है।
दानिश मालेवर और करुण नायर के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 215 रनों की साझेदारी ने केरल को पूरे दिन विकेट के लिए तरसाए रखा। मालेवर अपना शतक पूरा करने में सफल रहे तो वहीं नायर दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से रन आउट हो गए। नायर जब आउट हुए तब उनका स्कोर 86 का था। उनका विकेट केरल को दिन का खेल समाप्त होने से कुछ ही देर पहले मिला। इसके बाद केरल के लिए वापसी के दरवाजे खुल सकते हैं।
इस सीज़न शानदार फ़ॉर्म में चल रहे मालेवर ने केरल के ख़िलाफ़ अपनी टीम को मुश्किल से निकालते हुए एक शानदार पारी खेली और नाबाद वापस लौटे हैं। उन्होंने इस सीज़न का अपना दूसरा शतक लगाया है और 700 रन पूरे करने के क़रीब पहुंचे हैं। 259 गेंद की अपनी अब तक की पारी में उन्होंने धैर्य का शानदार परिचय दिया है और क्रीज़ पर डटे हुए हैं। नायर के विकेट से पहले तक केरल पूरी तरह मैच से बाहर थी, लेकिन अब भी उनके लिए वापसी आसान नहीं रहने वाली है।