बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, कमर की ऊचाई पर, थाई पैड पर लगकर शॉर्ट फ़ाइन लेग पर गई गेंद
भारत vs साउथ अफ़्रीका, पांचवां टी20 अंतर्राष्ट्रीय at बेंगलुरु, IND v SA, Jun 19 2022 - मैच का परिणाम
इस मैच और इस सीरीज़ से बस इतना ही। अब हमें इज़ाजत दीजिए। शुभ रात्रि।
ऋषभ पंत: इस मैच का ना होना निराशजनक ज़रूर है लेकिन एक बात यह भी है कि इस सीरीज़ में हमारे पास कई सारे सकारात्मक पक्ष है। पहले दो मैच हारने के बाद हमने कमाल की वापसी की है। इस सीरीज़ में मैं अपना 100 फ़ीसदी देने का प्रयास कर रहा था और जो भी ग़लतियां मैं करता हूं, उसे ठीक करने का प्रयास कर रहा था। इंग्लैंड में हम जो टेस्ट मैच खेलने वाले हैं, उसे जीतने की पूरी कोशिश होगी। मैं कोशिश करूंगा बल्ले के साथ मैं बढ़िया प्रदर्शन करूं।
केशव महाराज: हम मौसम को कंट्रोल नहीं कर सकते लेकिन पूरे मैच के ना होने से एक निराशा तो है। पहले दो मैचों में हमने जिस तरह का खेल दिखाया वह तारीफ़ योग्य है। हालांकि पिछले दो मैच हमारे लिए निराशजनक था। हमें वहां बढ़िया प्रदर्शन करना चाहिए था।
भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ़ द सीरीज़ का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का ख़िताब पाना एक गर्व का विषय है। मैं अभी बिल्कुल फ़िट हूं। टीम में मेरा रोल अब भी वही है जो पहले थे। मैं पावरप्ले में गेंदबाज़ी करता हूं। इसके बाद मैं अंतिम ओवरों में भी गेंदबाज़ी करता हूं। इसके अलावा एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर सभी गेंदबाज़ों से बात भी करनी होती है। टीम ने मुझे अपनी तरह से गेंदबाज़ी करने की पूरी आजादी दी थी।
9:41 pm ड्रेसिंग रूम वाले एरिया में सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे हैं। वहां अंपायर भी मौजूद हैं। कुल मिला कर अब यह कहा जा सकता है कि मैच रद्द हो गया है। निर्णायक मुक़ाबले का बारिश से धुल जाना निराश करने वाला है। भारत के पास घर में साउथ अफ़्रीका से पहला टी20 सीरीज़ जीतने के बढ़िया मौक़ा था। भारत में 2011 के बाद से साउथ अफ़्रीका सीमित ओवरों की सीरीज़ में अपराजेय रहा है।
9:32 pm बेंगुलरु में अभी भी बारिश हो रही है। कट ऑफ़ टाइम में यहां से बस आधा घंटा बाक़ी है, जो दस बजकर दो मिनट है।
9:05 pm पांच-पांच ओवर का मैच कराने के लिए कट ऑफ़ टाइम दस बजकर दो मिनट है।
स्कूल क्रिकेट से रणजी फ़ाइनल: पढ़िए इस जय-वीरू की जोड़ी का सफ़र
8:47 pm बारिश रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। इसका मतलब है कि हमें और ओवर गंवाने पड़ेंगे।
विकास खरे बैतूल: "आज श्रेयस के बल्ले व दोनों पटेल बॉलर्स और चहल इनके प्रदर्शन पर भारत की जीत निर्भर है। वैसे भी श्रेयस अय्यर पिछले 4 मैचों में असफल ही रहे हैं तो इस बार उनको कुछ दमदार करना ही होगा"
Amit: "क्या आज t10 देखने को मिलेगा??" टी10 क्या पांच ओवर का भी मैच देखना पड़ सकता है।
8:24 pm बेंगलुरु से अच्छी ख़बर नहीं है। जब खेल रूका था तो लगा कि हल्की बारिश है, कुछ ही देर में बादल छंट जाएंगे, लेकिन इस समय बारिश और तेज़ हो गई है।
विकास खरे: "आज श्रेयस अय्यर पर बहुत दारोमदार है वैसे भी वे 4 मैचों में कुछ खास नही कर सके थे आज हीरो बनने का दिन है"
रमिला: "आज भारतीय टीम रिकॉर्ड कायम करेगी।३-२ श्रृंखला जीतकर"
विकास खरे: "इंटरनेशनल लेवल के प्रोफेशनल बॉलर को इतने हल्के में लेना सही नही है और ये बात ईशान किशन जी जितनी जल्दी सीख जायेगे उनके लिए सही रहेगा क्योंकि पिछले कई मैच में वे इसी तरह गलत शॉट चयन से आउट हुए हैं बॉलर की अच्छी बॉल्स को तो सम्मान दीजिए कृपया बेटिंग कोच संज्ञान ले इस पर"
8:07 pm एक बार फिर खिलाड़ियों को मैदान के बाहर जाना पड़ रहा है।
पंत आए हैं क्रीज़ पर, हल्की बारिश भी शुरू हो गई है
फिर से धीमी गेंद, इस बार क्रीज़ से ही बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में टाइम नहीं कर पाए। मिडऑन पर आसान कैच दे बैठे।
आगे बढ़कर हवा में शॉट खेला ऋतुराज ने, बल्ले पर सही से आई नहीं गेंद, भाग्यशाली रहे नो मेंस लैंड में गिरी गेंद
श्रेयस को आगे गेंद किया रबाडा ने, उन्होंने ड्राइव किया लेकिन मिडऑफ पर फील्ड कर लिया गया
ऑफ़ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को थर्डमैन पर खेला
बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, मिडविकेट के ऊपर से पुल किया चौके के लिए
आह! पूरी तरह से बीट हुए ऋतुराज, उछाल ने बचाया, स्टंप लाइन में लेंथ गेंद
इस बार शरीर की लाइन में बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, मिडविके पर खेला
बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, छठे स्टंप पर, ऋतुराज ने उछलकर बस बल्ले से लगने दिया
ऑफ़ स्टंप हवा में, धीमी और आगे गेंद, पूरी तरह से बीट हुए किशन। लुंगि ने भारत को पहला झटका दे दिया है
लेग स्टंप से काफ़ी बाहर गेंद, बल्ला चलाया किशन ने, कोई संपर्क नहीं, अंपायर ने वाइड करार दिया
एक और धीम गेंद। इस बार शरीर की लाइन में, हल्के हाथों से मिडविकेट पर खेला
इस बार धीमी गेंद, बीट हुए ऋतुराज।
लेंग स्टंप पर गेंद, लेग साइड में खेलना चाहते थे। बीट हुए।
ऑफ़ स्टंप से काफ़ी बाहर गेंद, ऋतुराज ने ड्राइव किया, प्वाईंट फ़ील्डर के हाथों से लगकर रूकी गेंद
ऑफ़ स्टंप के आस पास फुल गेंद, ऋतुराज ने पूरा सम्मान दिया
पैरों पर गेंद, हल्के हाथों से खेला
थोड़ी सी दूर गेंद डाली महाराज ने, खिंच गए किशन, लॉन्ग ऑन फ़िल्डर ने रोका
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को प्वाईंट के ऊपर से खेला
उसी अंदाज़ में फिर से शॉट और उसी दिशा में शॉट फिर से मिलेंगे छह रन
1W | ||||
1W | ||||
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु | |
टॉस | साउथ अफ़्रीका, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2022 |
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ | |
सीरीज़ परिणाम | 5-मैच की सीरीज़ ड्रॉ 2-2 |
मैच नंबर | टी20 अंतर्राष्ट्रीय नं. 1575 |
मैच के दिन | 19 जून 2022 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री |
ओवर 4 • भारत 28/2