मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
पहला टेस्ट, मोहाली, March 04 - 06, 2022, श्रीलंका का भारत दौरा

भारत की पारी और 222 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
175*, 5/41 & 4/46
ravindra-jadeja
रिपोर्ट

जाडेजा के हरफ़नमौला खेल से भारत ने तीन दिन के अंदर जीता टेस्ट

175 रन बनाने के मैच में लिए नौ विकेट, अश्विन ने छह विकेट लेकर कपिल देव को पछाड़ा

भारत 574 पर 8 घोषित (जाडेजा 175*, पंत 96, अश्विन 61, विहारी 58) ने श्रीलंका 174 (निसंका 61*, जाडेजा 5-41) और 178 (दिकवेला 51*, जाडेजा 4-46, अश्विन 4-47) को पारी और 222 रन से हराया
यह भारत के लिए इतिहास रचने वाला दिन था। रवींद्र जाडेजा एक ही टेस्ट में 150 या उससे ज़्यादा रन और पारी में पांच विकेट लेने वाले दुनिया के केवल छठे खिलाड़ी बने। कपिल देव को पछाड़ते हुए रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले के बाद दूसरे खिलाड़ी बने। इसी दिशा में भारत की आक्रमक गेंदबाज़ी के आगे श्रीलंका की टीम ढह गई और 67 ओवरों में 16 विकेट गंवाकर तीन दिनों के भीतर यह टेस्ट पारी और 222 रन से हार गई। एक ही टेस्ट पारी में 150 या उससे ज़्यादा रन और मैच में 10 विकेट लेकर दुनिया के पहले खिलाड़ी बनने से जाडेजा केवल एक विकेट से चूक गए। हालांकि वह मोहाली में लगातार तीसरे टेस्ट में प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए।
श्रीलंका के लिए ओवरों के मामले में सबसे बड़ी साझेदारी दूसरी पारी में आई जब ऐंजेलो मैथ्यूज़ और धनंजय डीसिल्वा ने संयम दिखाया। तीसरे दिन की सुबह भारत को पहला विकेट लेने के लिए 15 ओवर लग गए। हालांकि इसके बाद 43 गेंद में छह विकेट गिर गए और रोहित शर्मा ने श्रीलंका को फ़ॉलो-ऑन करने को कहा।
विकेटों का पूरा श्रेय स्पिनरों को जाता है, लेकिन तेज़ गेंदबाज़ भी लगातार बल्लेबाज़ों से सवाल पूछते रहे, जिसका मतलब था कि दबाव कभी हटा ही नहीं और स्पिनरों को विकेट मिलते गए। दिन का पहला विकेट जसप्रीत बुमराह को गया जिन्होंने एक धीमी गेंद मिडिल स्टंप पर की, चरिथ असलंका पूरी तरह से बीट हो गए और वह स्टंप्स के सामने पकड़े गए।
पथुम निसंका दूसरे छोर पर लड़ते दिख रहे थे, लेकिन बाक़ी बल्लेबाज़ों ने ग़लत शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए। निरोशन दिकवेला ने जाडेजा की पांच गेंद में से तीन पर स्वीप खेला और वह कंट्रोल में नहीं दिखे। पांचवीं गेंद पर वह एक बार फिर यही शॉट खेलने और गेंद बल्ले का किनारा लेकर खड़ी हो गई और स्क्वेयर लेग पर लपकी गई। सुरंगा लकमल दूसरी ही गेंद पर स्लॉग करने गए और मिडऑन पर कैच आउट हुए।
लसिथ एम्बुल्देनिया, मोहम्मद शमी की एक तीखी बाउंसर को नहीं संभाल सके। वहीं जाडेजा नंबर 10 और 11 के बल्लेबाज़ों के लिए कहर बने। विश्वा फ़र्नांडो दूसरी स्लिप में लपके गए और बाद में चोटिल लहिरू कुमारा बोल्ड हुए। इसी के साथ जाडेजा ने पारी में पांच विकेट पूरे किए और उनके पास दूसरी पारी में हैट्रिक लेने का मौक़ा था।
लंच से पहले चार ओवर मुमकिन थे और अश्विन ने पहली पारी की ही तरह भारत को पहला विकेट दिलाया। डिप और टर्न लेती गेंद लहिरू थिरिमाने के बल्ले का किनारा लेती हुई दूसरी स्लिप में जा पहुंची। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सातवीं बार और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट 14वीं बार थिरिमाने का शिकार किया। अश्विन का दूसरा विकेट लंच के बाद आया। बॉल शरीर से दूर गिरी और निसंका को डिफ़ेस के लिए मजबूर किया, लेकिन यह गेंद पिछली गेंद की तरह टर्न ही नहीं हुई और सीधी निकली, बल्ले का किनारा लगा और पीछे ऋषभ पंत ने एक और बार दिखाया कि उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग में कितना सुधार किया है।
अब शमी को अपना जलवा दिखाना था। सामने श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ दिमुथ करूणारत्ना थे। शमी ने राउंड द विकेट आते हुए ऑफ़ स्टंप के क़रीब गेंद की और उन्हें खेलने पर मजबूर किया। गेंद सीम पर गिरी और हल्का सा बाहर की ओर कांटा बदला, करुणारत्ना खेलने गए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर पंत के हाथों में चली गई, लेकिन पंत का बेहतरीन कैच अभी आना बाक़ी था।
मैथ्यूज़ और डीसिल्वा के बीच साझेदारी उभर रही थी लेकिन जाडेजा ने आकर इस साझेदारी को तोड़ दिया। डीसिल्वा ड्राइव के लिए गए और जाडेजा की यह गेंद डिप हुई और कैच सीधा शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर के हाथों में पहुंच गया।
इसके बाद तो जैसे विकेटों की झड़ी लग गई और श्रीलंका ने 121 रनों के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए। इनमें से पहला असलंका का था जो टी के बाद पहले ओवर में स्लिप में कैच दे बैठे, यह अश्विन का 435वां टेस्ट विकेट था। इस मैच में अश्विन ने रिचर्ड हैडली, रंगना हेराथ और कपिल देव को पछाड़ा। अब वह जल्द ही 439 विकेट लेने वाले डेल स्टेन को भी पछाड़ सकते हैं।
जाडेजा ने मिडिल और लेग स्टंप से टर्न हुई गेंद पर मैथ्यूज़ को एलबीडब्यू आउट किया। इसके बाद लकमल के पास समय शायद कम था जो पांच गेंद की अपनी बल्लेबाज़ी में शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए।
दिकवेला पुछल्ले बल्लेबाज़ों के साथ टिके रहे, लेकिन जाडेजा अपने नौवें विकेट पर पंत के एक बेहतरीन कैच से पहुंचे, जहां एम्बुलदेनिया को यह गेंद बहुत नीची रही थी और उम्मीद के मुताबिक कम टर्न हुई।
आख़िरी दो विकेट शमी और अश्विन को मिले, लेकिन जाडेजा को इससे कोई शिकायत नहीं थी।

सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo में एसोसिएट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
श्रीलंका पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप