मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
पहला टेस्ट, मोहाली, March 04 - 06, 2022, श्रीलंका का भारत दौरा

भारत की पारी और 222 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
175*, 5/41 & 4/46
ravindra-jadeja
रिपोर्ट

जाडेजा के कमाल के बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने मचाया धमाल

श्रीलंका 466 रन पीछे, पारी की हार का ख़तरा

Ravindra Jadeja and R Ashwin brought up a century stand for the seventh wicket, India vs Sri Lanka, 1st Test, Mohali, 2nd day, March 5, 2022

शतकीय साझेदारी के दौरान रवींद्र जाडेजा और आर अश्विन  •  BCCI

रवींद्र जाडेजा के कमाल के बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने धमाल करते हुए टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत को आगे कर दिया है। जाडेजा ने सातवें नंबर पर आते हुए नाबाद 175 रन की पारी खेली, जो कि भारत के लिए किसी भी सात नंबर के बल्लेबाज़ का अब सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
उन्होंने आर अश्विन (61) के साथ मिलकर 130 रनों की साझेदारी की और फिर मोहम्मद शमी (20) के साथ भी नौवें विकेट के लिए नाबाद 103 रन जोड़े।
पारी घोषित होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने बढ़े हुए तीसरे सत्र में चार विकेट निकाल लिए और भारत को मैच में आगे बनाए रखा। श्रीलंका भारत से अभी 466 रन पीछे है।
भारत ने दस ओवर के भीतर ही चार गेंदबाज़ों का प्रयोग किया। हालांकि उन्हें सफलता 19वें ओवर में मिली, जब अश्विन ने लाहिरू थिरिमाने को पगबाधा आउट किया। इसके बाद जाडेजा को गेंदबाज़ी पर लाया गया, जिन्होंने करुणारत्ने को विकेट के सामने पकड़ लिया। इसके बाद आए एंजेलो मैथ्यूज (22) को जसप्रीत बुमराह ने जमने के बाद एलबीडब्ल्यू किया।
अश्विन को फिर से गेंदबाज़ी पर लाया गया और उन्होंने तुरंत सफलता दिलवाई। स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में धनंजय डिसिल्वा पगबाधा होने वाले चौथे बल्लेबाज़ बने। दो विकेट लेने वाले अश्विन ने इससे पहले बल्लेबाज़ी में भी कमाल दिखाते हुए 74.39 की स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए थे।
दूसरी तरफ़ से जाडेजा शुरुआत में कुछ धीमे थे, जब उन्होंने पहले 173 गेंदों में 105 रन बनाए। लेकिन इस स्कोर पर अश्विन और फिर तुरंत जयंत यादव के आउट होने के बाद उन्होंने अगली 54 गेंदों पर 70 रन ठोक डाले। उनकी बल्लेबाज़ी में आक्रामकता और रक्षात्मकता का अद्भुत संयोजन दिखा।
दूसरी तरफ़ शमी ने उनका अच्छा साथ निभाया, जो स्लॉग करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आज क्रीज़ पर पांव जमाए और अपने विकेट को नहीं फेंका। जाडेजा के साथ 50 रन की साझेदारी में उनके एक रन भी नहीं थे। बाद में उन्होंने भी हाथ खेलते हुए शानदार तीन चौके जड़े।

कार्तिक कृष्णास्वामी ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं, अनुवाद ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के दया सागर ने किया है

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
श्रीलंका पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप