रवींद्र जाडेजा के कमाल के बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने धमाल करते हुए टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत को आगे कर दिया है। जाडेजा ने सातवें नंबर पर आते हुए नाबाद 175 रन की पारी खेली, जो कि भारत के लिए किसी भी सात नंबर के बल्लेबाज़ का अब सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
उन्होंने आर अश्विन (61) के साथ मिलकर 130 रनों की साझेदारी की और फिर मोहम्मद शमी (20) के साथ भी नौवें विकेट के लिए नाबाद 103 रन जोड़े।
पारी घोषित होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने बढ़े हुए तीसरे सत्र में चार विकेट निकाल लिए और भारत को मैच में आगे बनाए रखा। श्रीलंका भारत से अभी 466 रन पीछे है।
भारत ने दस ओवर के भीतर ही चार गेंदबाज़ों का प्रयोग किया। हालांकि उन्हें सफलता 19वें ओवर में मिली, जब अश्विन ने लाहिरू थिरिमाने को पगबाधा आउट किया। इसके बाद जाडेजा को गेंदबाज़ी पर लाया गया, जिन्होंने करुणारत्ने को विकेट के सामने पकड़ लिया। इसके बाद आए एंजेलो मैथ्यूज (22) को जसप्रीत बुमराह ने जमने के बाद एलबीडब्ल्यू किया।
अश्विन को फिर से गेंदबाज़ी पर लाया गया और उन्होंने तुरंत सफलता दिलवाई। स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में धनंजय डिसिल्वा पगबाधा होने वाले चौथे बल्लेबाज़ बने। दो विकेट लेने वाले अश्विन ने इससे पहले बल्लेबाज़ी में भी कमाल दिखाते हुए 74.39 की स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए थे।
दूसरी तरफ़ से जाडेजा शुरुआत में कुछ धीमे थे, जब उन्होंने पहले 173 गेंदों में 105 रन बनाए। लेकिन इस स्कोर पर अश्विन और फिर तुरंत जयंत यादव के आउट होने के बाद उन्होंने अगली 54 गेंदों पर 70 रन ठोक डाले। उनकी बल्लेबाज़ी में आक्रामकता और रक्षात्मकता का अद्भुत संयोजन दिखा।
दूसरी तरफ़ शमी ने उनका अच्छा साथ निभाया, जो स्लॉग करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आज क्रीज़ पर पांव जमाए और अपने विकेट को नहीं फेंका। जाडेजा के साथ 50 रन की साझेदारी में उनके एक रन भी नहीं थे। बाद में उन्होंने भी हाथ खेलते हुए शानदार तीन चौके जड़े।
कार्तिक कृष्णास्वामी ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं, अनुवाद ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के दया सागर ने किया है