मैच (7)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
परिणाम
फ़ाइनल, कोलंबो (RPS), May 11, 2025, त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका
पिछलाअगला

भारत महिला की 97 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
116 (101)
smriti-mandhana
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
15 wkts
sneh-rana
रिपोर्ट

मांधना के शतक और राणा के चार विकेट से भारत ने कब्जाई सीरीज़

कोलंबो में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज़ के फ़ाइनल में श्रीलंका को 97 रनों से हराया

निखिल शर्मा
11-May-2025 • 20 hrs ago
Smriti Mandhana brought up her century off 92 balls , India vs Sri Lanka, women's tri-series, final, Colombo, May 11, 2025

Smriti Mandhana के शतक से भारत ने जीती सीरीज़  •  AFP/Getty Images

भारत 342-7 (मांधना 116, राणा 4-38, 3-54 अमनजोत) ने श्रीलंका 245 (अतापत्‍तू 51, सुगंधिका 2-59) को 97 रनों से हराया
स्‍मृति मांधना के शतक और स्‍नेह राणा के चार विकेट की बदौलत भारत ने त्रिकोणीय सीरीज़ के फ़ाइनल में श्रीलंका को 97 रनों से हराकर सीरीज़ पर कब्‍जा जमाया। मांधना के शतक की बदौलत भारत ने पहले श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ अपना सबसे बड़ा स्‍कोर सात विकेट पर 342 रन बनाया और बाद में राणा और अमनजोत कौर की कमाल की गेंदबाज़ी की बदौलत श्रीलंका को 245 रनों पर समेट दिया।
भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। ओपनर मांधना और प्रतिका रावल ने पहले दस ओवर यह सुनिश्चित किया कि भारत को कोई झटका नहीं लगे। दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी थी लेकिन जब स्‍कोर 70 रन था तो रावल ने अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद मांधना और हरलीन देओल के बीच दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। इस बीच मांधना ने अपना शतक पूरा किया और तेज़ी से रन बनाते हुए दिखी। हालांकि 116 के निजी स्‍कोर पर मांधना ने अपना विकेट गंवा दिया। उन्‍होंने 101 गेंद में 15 चौके और दो छक्‍के लगाए। इसी के साथ मांधना के नाम अब महिला वनडे में भारत के लिए सबसे अधिक 54 छक्‍के हो गए हैं, उन्‍होंने हरमनप्रीत को पछाड़ा।
मांधना के आउट होने के बाद देओल, हरमनप्रीत और जेमिमाह रॉड्रिग्‍स अर्धशतक से जरूर चूकीं लेकिन तब तक भारत ने एक बड़ा स्‍कोर खड़ा कर लिया था।
342 रनों के बड़े लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत ख़राब रही और तेज़ गेंदबाज़ अमनजोत कौर ने पहले ही ओवर में उनकी ओपनर हसिनी परेरा को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद विष्‍मी गुणारत्‍ने और चमरी अतापत्‍तू के बीच 68 रन की साझेदारी हुई लेकिन अमनजोत ने गुणारत्‍ने को भी आउट करके श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। इसके बाद अतापत्‍तू की निलाक्षी डिसिल्‍वा के साथ थोड़ी साझेदारी बनी लेकिन राणा ने आते ही अर्धशतक लगा चुकी अतापत्‍तू को पवेलियन की राह दिखा दी। अमनजोत ने उनकी एक और अहम बल्‍लेबाज़ हर्षिता समाराविक्रमा को आउट किया। श्रीलंका की टीम अब पूरी तरह से टूट चुकी थी और निचले मध्‍य क्रम को समेटने में राणा को ज्‍़यादा देर नहीं लगी। राणा ने 9.2 ओवर में एक मेडन करते हुए 38 दिए और विकेट लिए। सीरीज़ में उन्‍होंने 15 विकेट लिए। उनके कमाल के प्रदर्शन को देखते हुए उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का ख़‍िताब मिला। जबकि मांधना को प्‍लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्‍कार मिला।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
श्रीलंका महिला पारी
<1 / 3>

त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका

टीमMWLअंकNRR
IND-W43160.457
SL-W4224-0.542
SA-W41320.083