लॉन्ग ऑन पर लपकी गई हैं, और इसी के साथ भारत ने इस सीरीज़ अपने नाम कर ली है, स्टेप आउट किया संजीवनी ने लेकिन लॉन्ग ऑन पर फील्डर ने सीमारेखा के एकदम क़रीब कैच लपक लिया
भारत महिला vs श्रीलंका महिला, फ़ाइनल at Colombo, त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका, May 11 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
अब हमें दीजिए इजाज़त।
हरमनप्रीत कौर, कप्तान भारत - मुझे अपनी टीम पर गर्व है जिस तरह का खेल हमने खेला। टॉस से पहले ही हमारी चर्चा हुई थी कि हम बल्लेबाज़ी करेंगे तो एक बड़ा स्कोर बनाने का प्रयास करेंगे। एक टीम के तौर पर लगातार सुधार करने की ज़रूरत होती है। हम गेंदबाज़ी, फ़ील्डिंग और साझेदारी बनाने के मामले में सुधार करने का प्रयास करेंगे। इस टूर्नामेंट में हमारे लिए काफ़ी सकारात्मक पहलू भी हैं और अब हम इस जीत का जश्न मनाना चाहते हैं।
स्नेह राणा - मैं टीम के लिए योगदान देकर काफ़ी ख़ुश हूं। मैंने टीम में वापसी के लिए काफ़ी मेहनत की थी और इस प्रदर्शन से काफ़ी ख़ुश हूं। मैंने रणनीति के साथ गेंदाबज़ी की और इस संबंध में मेरी गेंदबाज़ी कोच से चर्चा भी हुई थी। आगामी वर्ल्ड कप के लिए मैं काफ़ी आत्मविश्वास से भरी हुई हूं और मुझे अपनी टीम पर भी पूरा भरोसा है।
स्नेह राणा को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया है
स्मृति मांधना - हम एक ओपनर के तौर पर अपनी पारी का निर्माण ऐसे ही करते हैं क्योंकि हमें शुरुआत में परिस्थितियों का आंकलन करना पड़ता है। इस टूर्नामेंट में लगभग सभी विकेट बल्लेबाज़ी के लिए अच्छे रहे हैं और हाई स्कोरिंग मुक़ाबले खेले गए हैं। हमारे गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
स्मृति मांधना को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है
चमरी अतापत्तू, कप्तान श्रीलंका हमें फ़ील्डिंग में सुधार करना होगा। हमने इस टूर्नामेंट में कैच और रन आउट के कई मौक़े छोड़े, यह एक ऐसा पहलू है जहां हमें वर्ल्ड कप से पहले सुधार करना होगा। हमें अपनी बल्लेबाज़ी में सुधार करना होगा और हमें पावर हिटरों की ज़रूरत है।
समय हुआ है प्रेज़ेंटेशन का
5.40 pm बल्लेबाज़ी में मांधना ने शतक जड़ा और फिर हरलीन देओल, जेमिमाह रॉड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर की पारियों की बदौलत भारत ने 342 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया। इसके बाद गेंदबाज़ी में अमनजोत कौर ने शुरुआती दो झटके देकर श्रीलंका को बैकफुट पर ला दिया। हालांकि बीच में चमरी अतापत्तू ने अर्धशतक जड़कर श्रीलंका की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन पूरे चेज़ में श्रीलंका किसी भी समय वापसी की उम्मीद तक नहीं जगा पाया और घर पर भारत के हाथों उसे त्रिकोणीय सीरीज़ के फ़ाइनल में हार झेलनी पड़ी। 2009 के बाद तीन या उससे ज़्यादा टीमों वाले वनडे टूर्नामेंट में श्रीलंका पहली बार फ़ाइनल में पहुंचा था लेकिन एक बार फिर उसकी उम्मीदें धरी रह गईं। बहरहाल भारत के खाते में एक और बड़ी जीत आई है और यह टूर्नामेंट में मिली जीत इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज़ से भारत के लिए अहम है।
गुड लेंथ गेंद को मिडविकेट पर खेला और फील्डर ने बायीं ओर गोता लगाया लेकिन कैच नहीं लपक पाईं
फुलर गेंद को स्वीप किया डीप स्क्वायर लेग पर
ऑफ स्टंप की लाइन में ब्लॉक होल में गेंद और उसे शॉर्ट थर्ड पर खेला
शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को स्टेप आउट करते हुए मिडऑफ पर खेला
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को बैकफुट से गाइड किया शॉर्ट थर्ड पर
फुलर गेंद को स्टेप आउट किया एक्स्ट्रा कवर पर खेला
फुलर गेंद को मिडविकेट पर खेला
अंदर आती शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद पर बीट किया डिफेंड के प्रयास में और गेंद टकरा गई स्टंप पर और इसी के साथ श्रीलंका का नौवां विकेट गिरा, स्नेह राणा के लिए तीसरी सफलता
मिडिल और लेग में फुलर गेंद को डीप स्क्वायर लेग पर खेला
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को एक्स्ट्रा कवर पर खेला
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को कट किया लेकिन गेंद एक टप्पे में गई प्वाइंट के पास, रन के लिए दौड़ी थीं लेकिन वापस आईं और दूसरे छोर से सुगंंधिका ने भी दौड़ लगा दी थी, और नॉन स्ट्राइकर एंड पर गिल्लियां बिखेर दी गईं जिसके चलते सुगंधिका को लौटना पड़ा पवेलियन
ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को प्वाइंट पर कट किया
स्टेप आउट किया और गुड लेंथ गेंद को स्क्वायर लेग पर खेला
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को लॉन्ग ऑन पर स्वीप किया
फुलर गेंद को डीप एक्ट्रा कवर पर खेला हवा में और मांधना ने गेंद को फील्ड किया
स्टेप आउट किया और फुलर गेंद को गेंदबाज़ की दायीं ओर खेला
ऑफ स्टंप पर फुलर गेंद को रिवर्स स्वीप किया शॉर्ट थर्ड पर
ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को स्टेप आउट करते हुए कट का प्रयास लेकिन मिस किया गेंद को और कीपर भी गेंद को पकड़ नहीं पाईं
शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेद को स्वीप किया लेकिन संपर्क नहीं बैठा पाईं