मैच (8)
विश्व कप लीग 2 (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
फ़ीचर्स

आंकड़े : महिला वनडे फ़ाइनल जीतने वाली दूसरी सबसे सफल टीम बनी भारत, मांधना का श्रीलंका में पहला शतक

भारत की त्रिकोणीय सीरीज़ के फ़ाइनल में श्रीलंका पर मिली जीत के आंकड़ें

नमूह शाह
11-May-2025 • 20 hrs ago
Smriti Mandhana had an early reprieve and then took control, India vs Sri Lanka, women's tri-series, final, Colombo, May 11, 2025

Smriti Mandhana ने फ़ाइनल में 116 रन की अहम पारी खेली  •  SLC

7-2 - भारत का महिला वनडे फ़ाइनल में 7-2 का जीत और हार का अनुपात है। वनडे फ़ाइनल में केवल ऑस्‍ट्रेलिया ही उनसे आगे हैं, जिन्‍होंने 11 में से आठ जीते हैं।
342 for 7 - भारत ने वनडे त्रिकोणी सीरीज़ फ़ाइनल में सात विकेट पर 342 रन बनाए, जो श्रीलंका में महिला वनडे में सबसे अधिक स्‍कोर है उन्‍होंने पिछले सप्‍ताह साउथ अफ़्रीका के ख़‍िलाफ़ नौ विकैट पर 337 के स्‍कोर को पछाड़ा। श्रीलंंका में बने इस प्रारूप में छह में से चार 300 से अधिक स्‍कोर इस वनडे त्रिकोणीय सीरीज़ में आए।
2 - भारत का यह स्‍कोर महिला वनडे के नॉकआउट मैच में दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर है। ऑस्‍ट्रेलिया का 2022 में विश्‍व कप फ़ाइनल में इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ बनाया पांच विकेट पर 356 रन सबसे अधिक स्‍कोर है। यह श्रीलंका का भी दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर है।
11 - स्‍मृति मांधना के वनडे में 11 शतक हो गए हैं। यह वनडे में महिला द्वारा तीसरे सबसे अधिक शतक हैं, अब उनसे आगे इस मामले में केवल मेग लानिंग (15) और सूज़ी बेट्स (13) हैं।
4 - 2025 में भारत ने चार बार 300 से अधिक रन बनाए हैं, यह एक कैलेंडर ईयर में किसी टीम द्वारा बनाए संयुक्‍त रूप से महिला वनडे में स्‍कोर हैं। न्‍यूज़ीलैंड ने भी ऐसा महिला वनडे में 2018 में किया था।
1 - मांधना के 11 वनडे शतकों में श्रीलंका में यह उनका पहला वनडे शतक है। यह छठा देश है जहां पर उन्‍होंने इस प्रारूप में शतक लगाया। लानिंग, सोफ़ी डिवाइन और बेट्स ने भी छह देशों में वनडे शतक लगाए हैं।

नमूह शाह ESPNcricinfo में स्‍टैट्स ए‍नालिस्‍ट हैं।