लाइव
IND vs WI, 3rd T20I Highlights : मांधना, घोष और राधा के प्रदर्शन से भारत की सीरीज़ जीत
By ESPNcricinfo स्टाफ़भारत की जीत
भारत को पांच सालों के बाद किसी घरेलू T20 सीरीज़ में जीत मिली है। इससे पहले वे 2019 में भारत में कोई T20I सीरीज़ जीते थे। इस जीत का श्रेय निश्चित रूप से कार्यवाहक कप्तान स्मृति मांधना को जाता है, जिन्होंने ना सिर्फ़ बल्लेबाज़ी बल्कि अपनी कप्तानी से प्रभावित किया। वह निश्चित रूप से प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ रहेंगी। इसके साथ लगभग सभी बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने अपना उपयोगी योगदान दिया। इस मैच में राधा यादव के चार विकेट निश्चित रूप से महत्वपूर्ण रहें।
राधा के एक ओवर से पूरी तरह भारत के गिरफ़्त में मैच
1b
2
W
1
W
1
चलिए भाई मैच अब पूरी तरह से भारत के पक्ष में है और इसका श्रेय पूरी तरह से राधा यादव को जाता है। उन्होंने 16वें ओवर में पहले आलिया ऑलेन को क्लीन बोल्ड किया, फिर दो गेंद बाद नरिसा क्राफ़्टन रन आउट थीं। इसके बाद राधा ने 18वें ओवर में शबीका गजनबी को लांग ऑफ़ पर सजीवन सजना को कैच कराके वेस्टइंडीज़ के किसी भी संभावना से इनकार कर दिया।
1
शिनेल हेनरी की आक्रामक पारी का रेणुका ने किया अंत
•
•
1
4
6
6
•
1
4
1w
W
•
शिनेल हेनरी आक्रामक पारी खेल रही थीं। उन्होंने 16 गेंदों में तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। उन्होंने दीप्ति शर्मा के 14वें ओवर में एक चौका और दो छक्का लगाया, लेकिन रेणुका सिंह के अगले ओवर में वह शॉर्ट थर्ड पर राघवी बिष्ट को कैच दे बैठीं।
कैंपबेल हुईं दीप्ति का शिकार
•
6
1
1
6
1
4
1
2
4
•
1
W
अब शमैन कैंपबेल और शिनेल हेनरी ने पलटवार की कोशिश की है। दोनों बड़े-बड़े शॉट्स लगाकर वेस्टइंडीज़ को 100 के स्कोर के क़रीब ले गईं कि दीप्ति शर्मा ने 12वें ओवर में की पहली गेंद पर कैंपबेल को पवेलियन भेज दिया। मिडविकेट पर भारतीय कप्तान स्मृति मांधना ने उनका एक बेहतरीन कैच लपका।
मैथ्यूज़ और डॉटिन के पलटवार की कोशिशों के बीच राधा-साधु को सफलता
2
1
1
•
4
4
1
4
2
4
•
•
W
पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान हेली मैथ्यूज़ और अनुभवी बल्लेबाज़ डिएंड्रा डॉटिन ने पलटवार करना शुरू कर दिया था। सातवें ओवर में टीम 50 पार पहुंच गई और दोनों अच्छी लय में दिख रही थीं, लेकिन राधा यादव ने आठवें ओवर की पहली ही गेंद पर मैंथ्यूज़ को लांग ऑन पर लपकवा दिया। अगले ओवर में तितास साधु ने डॉटिन को भी डीप मिडविकेट पर कैच करा दिया। राधा ने यह कैच लपका।
सजना ने भारत को दिलाया पहला विकेट
4
•
1
6
W
2
भारत को पहला विकेट मिल गया है। वेस्टइंडीज़ ने पहले दो ओवरों में सिर्फ़ चार रन बनाए। रेणुका सिंह के तीसरे ओवर में पहला चौका ज़रूर लगा। इसके बाद जब सजीवन सजना अपना दूसरा ओवर लेकर आईं तो हेली मैथ्यूज़ ने चौके का साथ उनका स्वागत किया। चौथी गेंद पर किआना जोसेफ़ ने छक्का लगाया, लेकिन अगली गेंद पर फिर से बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में जोसेफ़, तितास साधु के हाथों शॉर्ट फ़ाइन लेग पर कैच आउट हो गईं।
बिष्ट और घोष के बीच अर्धशतकीय साझेदारी, घोष का विश्व रिकॉर्ड अर्धशतक
1
6
6
1
1
1
राघवी बिष्ट और ऋचा घोष की युवा जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी कर भारतीय टीम को 200 के पार पहुंचा दिया है। ऋचा घोष ने 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा, जो कि सोफ़ी डिवाइन और फ़ीबी लिचफ़ील्ड के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज़ T20I अर्धशतक है। यह भारत का सबसे बड़ा T20I स्कोर भी है। घोष ने 21 गेंदों की 54 रनों की अपनी पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाए। भारत ने वेस्टइंडीज़ को 218 का एक बड़ा लक्ष्य दिया है।
1
शतक से चूकीं मांधना
मांधना अपने पहले T20I शतक से चूक गईं। हालांकि वह 77 के स्कोर पर आउट हुईं, लेकिन जिस लय में वह थीं, शतक संभव दिख रहा था। मांधना ने इस पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया। भारत आख़िरी पांच ओवरों में 50 रन और बनाकर 200 के स्कोर तक पहुंचना चाहेगा, जिसका दारोमदार ऋचा घोष और राघवी बिष्ट जैसे युवा बल्लेबाज़ों पर होगा।
1
रॉड्रिग्स की पारी समाप्त
2
1
1
4
1
4
W
1
1
1
1
1
जेमिमाह रॉड्रिग्स अच्छा खेल रही थीं और मांधना का अच्छा साथ दे रही थीं। दोनों के बीच 55 गेंदों में 98 रनों की साझेदारी हुई। ऑफ़ स्पिनर करिश्मा रामहरैक के 10वें ओवर में उन्होंने क्रमशः ड्राइव और कट का प्रयोग करते हुए दो चौके लगाए थे, लेकिन अगले ओवर में वह लेग स्पिनर ऐफ़ी फ़्लेचर फ़ुल और अंदर आती गेंद पर सीधे विकेट के सामने पकड़ी गईं। हालांकि यह प्लंब था, लेकिन रॉड्रिग्स ने रिव्यू लिया, जो बेक़ार गया।
2
स्मृति का अर्धशतक
30 मांधना का 30वां अर्धशतक
मांधना का प्रहार जारी है। गेंदबाज़ कोई भी रहे हों, बदलाव कोई भी हो रहा हो, उनकी तेज़ गति से रन बनाने का प्रवाह जारी है। उन्होंने आलिया आलेन की आठवें ओवर में लगातार दो चौके लगाकर अपना 30वां T20I अर्धशतक पूरा किया। यह महिला T20I में विश्व रिकॉर्ड है, जबकि वह एक साल में सर्वाधिक रन और सर्वाधिक अर्धशतक बनाने वाली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं। इसके अलावा उनके नाम लगातार तीन अर्धशतक हो गए हैं और मिताली राज के बाद वह ऐसा करने वाली सिर्फ़ दूसरी भारतीय हैं।
उनकी 29 गेंदों की 52 रनों की पारी में नौ चौके और एक छक्के शामिल हैं। वहीं दूसरे छोर पर जेमिमाह रॉड्रिग्स 22 गेंदों में 30 रनों की पारी खेल कर मांधना का अच्छा साथ दे रही हैं।
1
मांधना की तेज़ शुरुआत
1w
1
4
6
4
4
जहां एक तरफ़ भारत को पहले ही ओवर में झटका लग गया था, वहीं दूसरी तरफ़ स्मृति मांधना बिना इसके किसी दबाव के खेल रही हैं। उन्होंने तीसरे ओवर के आख़िरी तीन गेदों पर हैट्रिक चौका लगाया और फिर चौथे ओवर में डिएंड्रा डॉटिन की गेंदों पर लगातार तीन चौके और एक छक्के लगाए। फ़िलहाल भारतीय टीम पांच ओवरों में एक विकेट के नुक़सान पर 45 रन पर पहुंच गई है।
भारत को पहले ही ओवर में झटका
भारत को पहले ही ओवर में झटका लगा है। उमा छेत्री को इस सीरीज़ में यास्तिका भाटिया और शेफ़ाली वर्मा की अनुपस्थिति में मौक़ा मिला था, लेकिन वह इस मौक़े का फ़ायदा नहीं उठा पाईं। पहले मैच में 24 और दूसरे मैच में चार का स्कोर बनाने वाली छेत्री इस मैच में शून्य के स्कोर पर आउट हुईं। वह शिनेल हेनरी की फुल गेंद को फ़्लिक करना चाहती थीं, लेकिन बल्ले ने लीडिंग ए़ज़ लिया और कवर में एक आसान कैच।
टॉस : वेस्टइंडीज़ की पहले गेंदबाज़ी, हरमनप्रीत चोट के कारण बाहर
वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर दूसरे मैच की तरह इस मैच में भी चोट के कारण हिस्सा नहीं ले रही हैं। स्मृति मांधना टीम की कप्तान हैं और उन्होंने बताया कि टीम में कोई बदलाव नहीं है। वेस्टइंडीज़ टीम में एक बदलाव है।
भारत की प्लेइंग XI: स्मृति मंधाना (कप्तान), उमा छेत्री, जेमिमाह रॉड्रिग्स, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सजना सजीवन, दीप्ति शर्मा, राधा यादव,साइमा ठाकर,तितास साधु, रेणुका सिंह
वेस्टइंडीज़ की प्लेइंग XI: हेली मैथ्यूज़ (कप्तान), किआना जोसेफ़, शमैन कैंपबेल (विकेटकीपर), डिएंड्रा डॉटिन, शिनेल हेनरी, नरिसा क्राफ़्टन, शबीका गजनबी, ज़ायडा जेम्स, ऐफ़ी फ़्लेचर, करिश्मा रामहैरक,आलिया ऑलेन
सुस्वागतम, कैसे हैं आप लोग?
नमस्कार, आदाब, सत श्री अकाल। कैसे हैं आप लोग? भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच चल रहे T20I सीरीज़ के तीसरे और आख़िरी मैच के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत ने जहां पहला मैच जीता, वहीं वेस्टइंडीज़ ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज़ को बराबर कर लिया। अब तीसरा मैच जीतकर दोनों टीमें सीरीज़ पर अपना कब्ज़ा करना चाहेंगी।