इसे कहते हैं शानदार अंदाज़ से मैच और एशिया कप को अपने नाम करना, ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को स्लॉग स्वीप किया और डीप मिडविकेट सीमा रेखा के बाहर भेजा, इसी के साथ स्मृति मांधना का अर्धशतक भी पूरा हुआ
श्रीलंका महिला vs भारत महिला , फ़ाइनल at Sylhet, एशिया कप, Oct 15 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
4.10 pm तो चलिए फिर, इसी के साथ एक और बढ़िया टूर्नामेंट का हुआ अंत। महिला टीम तो चैंपियन बन गई है और अब ध्यान जाएगा पुरुष टीम पर जो ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में अपना लोहा मनवाने को तैयार हैं। तब तक के लिए अफ़्ज़ल और निखिल को दीजिए इजाज़त। अलविदा।
4.05 pm भारतीय महिला टीम सफलता की सीढ़ी पर आगे क़दम बढ़ा रही है। राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक हासिल करने के बाद टीम ने इंग्लैंड में बढ़िया प्रदर्शन किया और अब एशिया कप पर क़ब्ज़ा जमाया। अब महिला आईपीएल का आयोजन सभी खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रोत्साहन देगा।
4 pm कप्तान हरमनप्रीत कौर को एशिया कप 2022 की चमचमाती ट्रॉफ़ी सौंपी गई। तस्वीरों के लिए पोज़ करने के बाद हरमन ने यह ट्रॉफ़ी अपने साथी खिलाड़ियों को थमाई जो पहले से 'चैंपियंस' वाले बोर्ड के पीछे तैयार खड़े थे। चैंपियन टीम भारत के ख़ेमे में ख़ुशी की लहर है। सभी खिलाड़ी चेहरे पर बड़ी मुस्कान लिए तस्वीरें खिंचवा रहे हैं।
3.55 pm चलिए अब समय हो गया प्रेज़ेंटेशन का।
ख़तरनाक गेंदबाज़ी करने वाली रेणुका सिंह इस फ़ाइनल की 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुनी गई।
रेणुका सिंह : मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है क्योंकि पिछले कुछ मैचों में मैंने अच्छी गेंदबाज़ी नहीं की थी। मैंने कोच के साथ मेहनत की। मैंने चीज़ों को सरल रखा और कुछ नया करने का प्रयास नहीं किया। पूरी टीम ने मेरा साथ दिया है।
अपने हरफ़नमौला प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाली दीप्ति शर्मा बनी 'प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट'।
दीप्ति शर्मा : मैं बहुत ख़ुश हूं। हमने टीम मीटिंग में चर्चा की गई सभी चीज़ों पर अमल किया। हर बार मैं अपनी ताक़त पर ध्यान देती रही और यह मेरे काम आया। धीमी पिच पर आपको गेंद का इंतज़ार करना होता है और एशिया कप से पहले मैंने अपनी बल्लेबाज़ी पर भी काम किया था। यह टूर्नामेंट हमें आने वाली सीरीज़ के लिए आत्मविश्वास देगा।
उपविजेता श्रीलंकाई टीम को 12,500 अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार दिया गया।
चमारी अटापट्टू (श्रीलंकाई कप्तान) : हमारी टीम के लिए आज कठिन दिन था। फ़ाइनल में हमने बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और मैं निराश हूं। अगले साल टी20 विश्व कप है और हमने इस टूर्नामेंट से बहुत कुछ सीखा। मैं अपने गेंदबाज़ों से प्रसन्न हूं। हमारे पास कई युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और मैं उम्मीद करती हूं कि वह भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेंगी।
महिला एशिया कप विजेता भारतीय टीम को 20,000 अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार दिया गया।
हरमनप्रीत कौर (भारतीय कप्तान) : हमें हमारे गेंदबाज़ों को श्रेय दिया जाना चाहिए। हमने बात की थी कि हर एक गेंद महत्वपूर्ण होगी और आज हमारी फ़ील्डिंग बढ़िया रही। आपको विकेट को पढ़कर सही जगह पर फ़ील्डर को लगाना होता है। हमने ऐसा ही किया और इसका हमें लाभ मिला। हम स्कोरबोर्ड को देख बिना अपने छोटे-छोटे लक्ष्यों को हासिल करने का प्रयास कर रहे थे।
सर्वाधिक रन - जेमिमाह रॉड्रिग्स, संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट - दीप्ति शर्मा : एशिया कप 2022 में भारत का बोलबाला रहा।
हरमनप्रीत कौर की भारतीय टीम सिलेट स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का अभिवादन कर रही हैं। सभी खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में मिले समर्थन के लिए उनका धन्यवाद किया और पूरी टीम ने उनके साथ तस्वीर खिंचवाई। यह टूर्नामेंट पूरी तरह से भारत के नाम रहा। पाकिस्तान से मिली एक हार को छोड़ दिया जाए तो भारत ने सभी मैचों में अपना दबदबा बनाकर रखा। भारतीय महिला टीम के सदस्य सिलेट स्टेडियम के ग्राउंडस्टाफ़ के सा तस्वीरें खिंचवा रहे हैं।
महिला एशिया कप विजेता :भारत : 7 बारबांग्लादेश : 1 बार
3.43 pm एशिया की क्वीन कौन? इंडिया.. इंडिया.. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी मैदान की तरफ़ दौड़ रहे हैं और क्यों नहीं, आख़िर भारत ने सातवीं बार यह ख़िताब अपने नाम किया है। सबसे अच्छी बात यह रही कि जीत दर्ज करते समय कप्तान और उपकप्तान क्रीज़ पर एक साथ थी और उन्होंने गले मिलकर इस ख़ुशी के पल को चार चांद लगा दिए। श्रीलंका ने बल्ले के साथ निराश किया और उनके पास मैच जीतने का कोई मौक़ा नहीं था। भारत ने 69 गेंदें शेष रहते 66 रनों के लक्ष्य को हासिल किया।
कोण बदल भी जाए, स्मृति को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता, कदमों का इस्तेमाल किया और मिडिल स्टंप की गेंद को स्लॉग करते हुए लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पास भेजा, स्कोर बराबर
राउंड द विकेट से स्मृति को
स्पिन के साथ लेग स्टंप की ऑफ ब्रेक को मोड़ दिया डीप स्क्वेयर लेग की तरफ़
आर्म बॉल ऑफ स्टंप से काफ़ी बाहर, हरमन कट नहीं कर पाई और अंपायर ने वाइड का इशारा किया
कट करना चाहती थी लेकिन ऑफ स्टंप के बाहर से गेंद घूमकर काफ़ी क़रीब आ गई, अंतिम समय पर रोक दिया
मिडऑफ को टपाया और जीत की ओर बड़ा क़दम बढ़ाया, फुल गेंद को चहलकदमी करते हुए अपने पाले में लिया और एक टप्पा खाते हुए सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया
मिडऑन की बढ़िया फील्डिंग, हरमन ने लेग स्टंप की लो फुल टॉस को फ्लिक कर दिया, मिडऑन के दायीं तरफ भागकर डाइव लगाई और गेंद को रोका
फुल गेंद को सामने इनोका के पास रोका
राउंड आर्म एक्शन वाली फुल गेंद को फ्रंटफुट से डिफेंस किया
इंतज़ार किया लेंथ गेंद का, चौथे स्टंप से स्पिन होने दिया और अंतिम समय पर बल्ले का चेहरा खोलते हुए शॉर्ट थर्ड के बायीं तरफ से गैप में खेला
आगे की गेंद को पीछे रहकर खेला, पंच किया कवर फील्डर की दिशा में
नीचे रही गेंद तो हरमन ने बैकफुट पर रहकर खेला लॉन्ग ऑन की दिशा में
स्क्वेयर ड्राइव करना चाहती थी लेकिन गेंद में गति ही नहीं थी, कवर के पास धकेला
मिडिल स्टंप की लेंथ गेंद को आसानी के साथ मोड़ते हुए डीप मिडविकेट पर भेजा
क्लासिकल कट इस बार, ऑफ स्टंप के पास से गुड लेंथ वाली गेंद को कट कर दिया, प्वाइंट और कवर के बीच से गैप में भेजा लगातार दूसरे चौके के लिए, भारत के 50 रन पूरे हुए
प्वाइंट ने बायीं तरफ़ डाइव लगाई, कवर ने दायीं तरफ़ लेकिन गेंद दोनों को चकमा देती हुई गई सीमा रेखा की ओर, ऑफ स्टंप के बाहर की छोटी गेंद को स्मृति ने क्रीज़ में रहकर ड्राइव किया और चौका लगाया
इसी के साथ पावरप्ले हुआ समाप्त
पैर आगे बढ़ाया और स्टंप्स की गेंद को डिफेंस किया
कट करना चाहती थी लेकिन गेंद की लेंथ इतनी छोटी नहीं थी, चूकी
गुड लेंथ की गेंद को आने दिया अपने पास और बैकफुट से पुल करते हुए डीप मिडविकेट पर भेजा
पगबाधा की बड़ी अपील को अंपायर ने नकारा, ओवर द विकेट से डाली गई फुल गेंद चौथे स्टंप पर पड़ी और स्मृति के पीछे वाले पैर पर जा लगी