चलिए तो पावरप्ले के साथ-साथ मैच भी समाप्त हो गया, वस्त्रकर ने कदमों का इस्तेमाल किया और एक कड़क एक्स्ट्रा कवर ड्राइव के साथ भारत को जीत दिलाई, मेघना और वस्त्रकर थाईलैंड टीम के खिलाड़ियों को सांत्वना दे रही हैं, भारतीय ख़ेमे में ख़ुशी की लहर क्योंकि यह टीम टेबल टॉपर बनकर सेमीफ़ाइनल में जाएगी
थाईलैंड महिला vs भारत महिला , 19वां मैच at Sylhet, एशिया कप, Oct 10 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
3.20 pm इस एकतरफ़ा मैच से बस इतना ही। कल एशिया कप 2022 के ग्रुप स्टेज का अंतिम दिन है जहां गत चैंपियन बांग्लादेश को यूएई के विरुद्ध जीत दर्ज करनी होगी अगर उसे सेमीफ़ाइनल में प्रवेश करना है। वहीं पाकिस्तान का सामना होगा श्रीलंका से। मुझे और मेरे साथी कॉमेंटेटर देबायन को दीजिए इजाज़त। धन्यवाद।
3.15 pm चलिए अब समय हो गया प्रेज़ेंटेशन का।नारूएमॉल चाईवाई (थाईलैंड कप्तान) : टॉप टीमों के विरुद्ध यह हमारे लिए अच्छा अनुभव था। हम इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। थाईलैंड में हमें अभ्यास के लिए दूर-दूर जाना पड़ता है। हम पहली बार बांग्लादेश आए हैं और यह इस खेल के लिए एक अच्छा देश है। अधिक मैच खेलकर हम बेहतर होते जाएंगे।स्मृति मांधना (भारतीय कप्तान) : भारत के लिए खेलना और 100वां टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलना गर्व की बात है। सभी खिलाड़ियों ने इस अवसर को बेहतर बनाया। मुझे इस टीम के साथ खेलने में मज़ा आता है। हम थाईलैंड को कमज़ोर टीम नहीं कहूंगी क्योंकि इस प्रतियोगिता में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। आज चीज़ें उनके पक्ष में नहीं गई क्योंकि हमारे गेंदबाज़ भारी पड़े। हम मेहनत करेंगे और सेमीफ़ाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का प्रयास करेंगे।स्नेह राणा (प्लेयर ऑफ़ द मैच) : लंबे समय के बाद मुझे यह पुरस्कार मिला है और मैं ख़ुश हूं। मुझे अन्य गेंदबाज़ों का साथ मिलता है। जब भी कोच और कप्तान मुझे मौक़ा देते है, मैं उसका भरपूर इस्तेमाल करती हूं। आत्मविश्वास ऊंचाई पर है और आने वाले मैचों में भी हम अच्छा करेंगे।
3.10 pm अपने 100वें टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में स्मृति ने बल्लेबाज़ी तो नहीं की लेकिन उनकी कप्तानी में टीम ने यह दमदार जीत दर्ज की। 38 रनों का लक्ष्य कभी कठिन नहीं होने वाला था और 14 ओवर शेष रहते भारत ने इस मैच को जीत लिया। थाईलैंड ने इस प्रतियोगिता में तीन मैच जीते और अब कल बांग्लादेश की हार ही उसे अंतिम चार में प्रवेश दिला सकती है।
आर्म बॉल को मिडिल स्टंप से सामने की तरफ़ पंच किया, गेंदबाज़ डाइव लगाने के बावजूद गेंद को रोक नहीं पाई
हवाई फायर किया और एक्स्ट्रा कवर के सिर के ऊपर से उठा दिया इस फुल गेंद को, सेट होने के बाद अपने हाथ खोल रही हैं मेघना
मिडिल स्टंप पर ओवरपिच गेंद को ड्राइव कर दिया, एक्स्ट्रा कवर और कवर के बीच से चौके के लिए
कवर प्वाइंट पर बेहतरीन फील्डिंग, वस्त्रकर ने कट किया ऑफ स्टंप से शॉर्ट गेंद को, फील्डर ने एक हाथ से बायीं तरफ जाती गेंद को लपका और कीपर के पास थ्रो किया, डायरेक्ट हिट होती तो मेघना को जाना पड़ता
जड़ दिया है इस ड्राइव को एक्स्ट्रा कवर की दिशा में और चौका मिलेगा, कदमों का इस्तेमाल किया और हवा देकर डाली गई लेंथ गेंद को ऑफ स्टंप से सीमा रेखा के पास भेजा
सम्मान दिया चौथे स्टंप की गुड लेंथ की गेंद को, सीधे बल्ले के साथ रोका
कवर प्वाइंट के पास धकेला चौथे स्टंप की लेंथ गेंद को, क्रीज़ में रहकर खेला उसे
शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को पुल कर दिया, बैकफुट से खेला और ज़मीन के सहारे गेंद गई डीप मिडविकेट क्षेत्र में
मोटा किनारा लगा और स्लिप के पास से निकल गई गेंद, भाग्यशाली रही वस्त्रकर क्योंकि स्लिप ने दायीं तरफ़ लंबी डाइव लगाई थी, कदमों का इस्तेमाल कर वस्त्रकर ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, गेंद पर दो रन मिले
चौथे स्टंप की गेंद को फ्लिक किया शॉर्ट मिडविकेट फील्डर की ओर
ऑफ ड्राइव किया चौथे स्टंप की फुल गेंद को लॉन्ग ऑफ के पास
कदमों का इस्तेमाल करते देख मिडिल और लेग स्टंप पर तेज़ गति की गेंद डाली जिसे वस्त्रकर ने फ्लिक किया शॉर्ट मिडविकेट की ओर
रोकने पर मजबूर किया वस्त्रकर को, ऑफ स्टंप की फुल गेंद के साथ
आधी पिच पर डाली गई शॉर्ट गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर से पंच किया सीधे शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर के पास
बढ़िया गेंद, आर्म बॉल मिडिल स्टंप पर, वस्त्रकर को उसे डिफेंस ही करना पड़ा
फुल गेंद को धकेला सामने गेंदबाज़ के पास
मोटा बाहरी किनारा और स्लिप में कोई था नहीं, जब तक शॉर्ट थर्ड पीछे जाकर गेंद को रोकती, दो रन मिले, चौथे स्टंप की फुल गेंद को लॉन्ग ऑफ पर मारना चाहती थी
छोटी गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर से कट किया सीधे प्वाइंट फील्डर के पास
पूजा वस्त्रकर को नंबर तीन पर भेजा गया है
हवा में खड़ी कर दी है गेंद और शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर पर आसान सा कैच, थाईलैंड के ख़ेमे में ख़ुशी की लहर, शेफ़ाली आकाशगंगी की सैर पर भेजना चाहती थी गेंद को लेकिन मोटा बाहरी किनारा लेकर लेंथ गेंद जगह पर खड़ी हो गई, भारत को लगा पहला झटका