आगे बढ़कर पंच किया लॉन्ग ऑन की तरफ़ और सिंगल के साथ मैच की समाप्ति की है
भारत महिला vs UAE, 8th Match at Sylhet, एशिया कप, Oct 04 2022 - मैच का परिणाम
कविशा एगोडगे और ख़ुशी शर्मा के बीच 58 रन की साझेदारी महिला टी20आई में 4th विकेट के लिए UAE के तरफ़ सबसे बड़ी साझेदारी है, उन्होंने नताशा चेरीयथ और कविशा एगोडगे के 51 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा
छाया मुग़ल अब UAE के लिए महिला टी20आई में 29 के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने Chamani Seneviratna के 28 के रिकॉर्ड को तोड़ा है
4.58pm चलिए आज के लिए बस इतना ही। फिर से मिलेंगे एशिया कप के दौरान ही, फ़िलहाल आप रंजीत, कुणाल और मुझे आज्ञा दें, और कुछ ही देर में हमारे साथ भारत-साउथ अफ़्रीका टी20 का आनंद ज़रूर लें।
जेमिमाह रॉड्रिग्स को मिलता है तीन मैचों में दूसरा प्लेयर ऑफ़ द मैच: "मैं अच्छा खेल रही हूं और मेरा लक्ष्य होता है जाकर रन बनाना। आज यही सोच थी कि सकारात्मक रहना। यह बहुत आसान पिच नहीं है और इस पर कुछ गेंद देखना था। दीप्ति और मैं साथ में अच्छी बल्लेबाज़ी कर लेते हैं। हम बस अच्छी बल्लेबाज़ी करते रहना चाहते हैं।"
भारतीय कप्तान स्मृति मांधना : "उन्होंने पावरप्ले में ज़बरदस्त गेंदबाज़ी की लेकिन जेमी और दीप्ति ने बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की। उनकी बल्लेबाज़ी भी अच्छी थी। हमने एक-दो कैच ड्रॉप किए लेकिन हम ख़ुश हैं हमारे गेंदबाज़ों ने योजना के हिसाब से गेंदबाज़ी की। हम चाहते थे सारे बल्लेबाज़ थोड़ा समय बिताए। इससे पाकिस्तान और बांग्लादेश के विरुद्ध मदद मिलेगी।"
यूएई कप्तान छाया मुग़ल : "जैसे हमने शुरुआत की थी वह बहुत अच्छा था। पहले 10 ओवर में गेंदबाज़ी अच्छी थी। जो ग़लतियां हुईं हम उनसे सीखना चाहेंगे। जब आपकी शुरुआत अच्छी हो तो आपको उस गतिशीलता को रखना होता है। लेकिन भारत एक ज़बरदस्त टीम है और जैसा उन्होंने खेला हम भी उससे सीख सकते हैं। हमारा शीर्ष क्रम बहुत अच्छा है लेकिन आज वह नहीं चली।"
4.46pm नतीजा ज़रूर कोई आश्चर्य की बात नहीं लेकिन यूएई इस प्रदर्शन से काफ़ी आत्मविश्वास लेगा। भारत ने कई प्रयोग किए, अपने एकादश के साथ ही नहीं बल्कि बल्लेबाज़ी क्रम में भी। दीप्ति शर्मा ने तीसरे नंबर पर आकर अच्छी बल्लेबाज़ी की, और जेमिमाह रॉड्रिग्स ने अपने शानदार फ़ॉर्म को जारी रखा। जवाब में एक समय यूएई केवल पांच रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी लेकिन कविशा और ख़ुशी ने अच्छी बल्लेबाज़ी करके यूएई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बावजूद इसके भारत को मिली है एक बड़ी जीत।
फुल टॉस पर ड्राइव लेकिन मिड-ऑफ़ के पास
बैकफ़ुट पर डिफ़ेंड किया है
फुल गेंद को स्पिन के सहारे डीप मिडविकेट की दिशा में
लेट अंदर आई गेंद, और डिफ़ेंड करना पड़ा
फुल गेंद को पंच किया वाइड कवर की तरफ़
फ्लाइटेड गेंद को मारा है डीप स्क्वायर लेग की तरफ़, डीप बैकवर्ड स्क्वायर से आते हुए किरण नवगिरे का अच्छा डाइविंग प्रयास लेकिन नहीं रोक पाई
ऑफ़ के बाहर की गेंद, ड्राइव किया वाइड कवर के पास
फुल लेकिन लेग साइड वाइड
ऑफ़ के बाहर ललचाती गेंद, स्लॉग स्वीप का प्रयास लेकिन चूक गई
हवा में मारा है और गेंद टप्पे पर गई है डीप मिडिवकेट के पास
मिडविकेट के तरफ़ मारा है
बैकफ़ुट पर जाकर फ़्लिक करने गई, गेंद पैड के बिलकुल सामने से गई और शॉर्ट फाइन के पास गई
बाहरी किनारा और हवा में भी गेंद लेकिन ऑफ़ साइड में प्वाइंट की दिशा में गई लेकिन किसी के हाथो में नहीं
इस बार गेंदबाज़ के सिर के ऊपर, मिड ऑफ़ को बीट किया लेकिन लॉन्ग ऑन ने अच्छे से रोका
फ्लाइटेड गेंद को मिडविकेट के ऊपर मारा है लेकिन डीप में फ़ील्डर हैं तैनात
आख़िरकार एक और विकेट मिला है भारत को! ललचाया था गेंद को थोड़ा ज़्यादा फ्लाइट देकर, और ख़ुशी सीधे मारना चाहतीं थीं, लेकिन गेंद टर्न के साथ जेमिमाह के पास गई और लॉन्ग ऑन पर उन्होंने थोड़ा सा दाई ओर दौड़कर अच्छा कैच लपक लिया
फुल गेंद को ड्राइव किया लॉन्ग ऑन की दिशा में
फुल गेंद, ड्राइव किया है मिड-ऑफ़ के पास
नीची रही यह गेंद, लेग साइड में धकेला लेकिन स्क्वायर लेग पर फ़ील्डर हैं तैनात
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
सिलेट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, अकादमी ग्राउंड | |
टॉस | भारत महिला, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2022/23 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच नंबर | महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय नं. 1252 |
मैच के दिन | 04 October 2022 - दिन का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | भारत महिला 2, संयुक्त अरब अमीरात महिला 0 |