चौथे स्टंप प र गुड लेंथ, हल्के हाथों से लेट कट किया है थर्ड मैन की ओर, मिल गया है चौका और जेमिमाह के 2000 रन महिला टी20आई में पूरे हो गए हैं
पाकिस्तान महिला vs भारत महिला , दूसरा मैच, ग्रुप ए at Dambulla, एशिया कप, Jul 19 2024 - मैच का परिणाम
चलिए आज के लिए बस इतना ही, राजन और मुझे दीजिए इजाजत। शुभरात्रि।
हरमनप्रीत कौर : हमारे गेंदबाज़ों और ओपनरों ने अपना काम किया। पहला मैच हमेशा से ही दबाव भरा मैच होता है क्योंकि आपको टोन सेट करना होता है। हमारी पूरी टीम बहुत अच्छा खेली। जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो हम जल्दी विकेट लेने के बारे में बात कर रहे थे। बल्ले से श्रेय स्मृति और शेफाली को जाता है। हम इसी तरह से निडर क्रिकेट खेलना चाहते हैं।
दीप्ति शर्मा, प्लेयर ऑफ द मैच : मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं क्योंकि प्लान के मुताबिक गेंदबाजी कर पाई। मुझे विश्वास था। एक यूनिट के तौर पर हम कुछ महीनों से अच्छा कर रहे हैं। हमने कई कैंप किए हैं, जिससे काफी मदद मिली है। साउथ अफ्रीका से सीरीज के बाद मैं अपनी गेंदबाजी पर काम कर रही थी, जिससे मदद मिली। निदा दार एक अच्छी खिलाड़ी हैं, उनका विकेट अहम था।
निदा दार : पावरप्ले ही अंतर साबित हुआ, हम दोनों ही हार गए। गेंदबाजों ने अंत में अच्छा काम किया। हमें विश्वास है कि हम वापसी करेंगे।
9:40 pm गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर जीत के साथ शुरुआत की है। गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने तीन, रेणुका और पूजा को दो-दो विकेट मिले, जिसकी वजह से पाकिस्तान की टीम 108 रनों पर ढेर हो गई थी। इसके बाद शेफाली और स्मृति ने भारत को कमाल की शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 58 गेंद में 85 रन की साझेदारी की। भारत ने तीन विकेट गंवाकर यह आसान सा लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में सात मैचों में यह छठीं जीत है।
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, आसानी से डिफेंस किया है
पांचवें स्टंप पर गुड लेंथ, डीप प्वाइंट पर गैप में दो रन निकाल लिए हैं
लेग स्टंप पर गुड लेंथ, ऑन साइड पर धकेलने का प्रयास लेकिन बैट एंड पैड
ऑफ स्टंप के करीब फुलर, गेंदबाज की ओर पुश किया है
लेग स्टंप पर गुड लेंथ, मिडविकेट पर धकेलकर सिंगल लिया है
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, डीप कवर पर पंच किया है सिंगल के लिए
लेग स्टंप पर गुड लेंथ, शॉर्ट फाइन पर धकेलने का प्रयास लेकिन पैड से लगी गेंद
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, एक्स्ट्रा कवर पर पंच किया है
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, डिफेंस किया है
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल लिया है
एक और विकेट, ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, आगे निकलकर कवर के ऊपर से मारना चाहती थी लेकिन टाइम नहीं कर पाई और प्वाइंट पर लपकी गई हैं
लेग स्टंप पर गुड लेंथ, शॉर्ट फाइन लेग पर धकेलकर सिंगल लिया है
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, कवर प्वाइंट की ओर कट किया है, सिंगल ही मिलेगा
शॉट लेंथ, स्वीप करना चाहती थी लेकिन संपर्क सही नहीं हुआ
शेफाली को जाना होगा पवेलियन, कदमों का इस्तेमाल, आगे निकलकर मारने का प्रयास था लेकिन गुगली गेंद थी, यह अंदर आई थी गेंद, मिस कर गई और बोल्ड हो गई
लेग स्टंप पर फुलर, स्लॉग स्वीप का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल कर दिया है डीप मिडविकेट पर सिंगल के लिए
मिडिल एंड लेग स्टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल लिया है
ऑफ स्टंप के करीब फुलर, मिडविकेट की ओर पुश किया है
3W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम | |
टॉस | पाकिस्तान महिला, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2024 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच नंबर | महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय नं. 1959 |
मैच के दिन | 19 जुलाई 2024 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | भारत महिला 2, पाकिस्तान महिला 0 |
ओवर 15 • IND-W 112/3
भारत महिला की 7 विकेट से जीत, 35 गेंद बाकी