महिला एशिया कप 2024 : अहम मुक़ाबले, नेपाल की वापसी और हर ज़रूरी जानकारी
एशिया कप का आग़ाज़ 19 जुलाई को होगा
आशीष पंत
17-Jul-2024
भारत ने अब तक कुल सात बार इस ख़िताब को अपने नाम किया है • Asian Cricket Council
महिला एशिया कप 2024 की शुरुआत 19 जुलाई से होने जा रही है। पहले की तुलना में यह टूर्नामेंट अधिक बड़ा है क्योंकि इसमें आठ टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। आगामी T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों के पास यह तैयारी एक उम्दा मंच है।
कब और कहां खेला जाएगा?
यह टूर्नामेंट 19 जुलाई से 28 जुलाई के बीच खेला जाएगा। इसके सभी मैच दांबुला में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 12 ग्रुप स्टेज के मैच होंगे। ग्रुप मुक़ाबले 19 से 24 जुलाई तक खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज में हर दिन दो मैच खेले जाएंगे। दोनों सेमीफ़ाइनल 26 जुलाई जबकि फ़ाइनल 28 जुलाई को खेला जाएगा।
2022 की तुलना में इस बार टूर्नामेंट का प्रारूप अलग है?
इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ा बदलाव तो यही है कि इस बार पिछली बार की तुलना में एक अधिक टीम हिस्सा लेगी। पिछले संस्करण में सात टीम होने के कारण हर टीम ने ग्रुप स्टेज पर प्रत्येक टीम का सामना किया था लेकिन इस बार इन्हें चार चार के समूह में दो अलग अलग ग्रुप में बांट दिया गया है।
ग्रुप एस में भारत, नेपाल, पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) है। जबकि मेज़बान देश श्रीलंका, बांग्लादेश, और मलेशिया ग्रुप बी में हैं। अपने ग्रुप की हर टीम से मैच खेलने के बाद दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें अंतिम चार में पहुंचेंगी।
क्या नेपाल पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है?
नहीं, लेकिन 2016 के बाद यह टीम पहली बार यह टूर्नामेंट खेलेगी। उन्हें इस टूर्नामेंट में इस साल फ़रवरी में आयोजित हुए विमेंस प्रीमियर कप 2024 के सेमीफ़ाइनलिस्ट होने के नाते एशिया कप में प्रवेश मिला है। नेपाल के अलावा UAE, मलेशिया और थाईलैंड वैसी टीमें हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट के माध्यम से एशिया कप में प्रवेश पाया है। विमेंस प्रीमियर कप में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था।
भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मैच होगा या नहीं?
हां, दोनों एक ही ग्रुप में हैं। T20 प्रारूप में दोनों टीमों का अब तक कुल 14 बार आमना सामना हुआ है, जिसमें 11 में भारत और तीन मैच में पाकिस्तान को जीत हाथ लगी है। भारत और पाकिस्तान का मैच टूर्नामेंट के पहले दिन ही है, हालांकि यह शाम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच नेपाल और UAE के बीच दोपहर में खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट में भारत और बांग्लादेश के बीच मुक़ाबला देखने लायक होगा। इस साल भारत ने बांग्लादेश का जब दौरा किया तब भारतीय टीम ने मेहमान टीम का पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय (T20I) मैचों की श्रृंखला में सुपड़ा साफ़ कर दिया था। लेकिन पिछले साल इन दोनों टीमों के बीच एक रोचक टक्कर देखने को मिली थी। हालांकि इस दौरान विवाद भी पनप गया था। भारत ने T20 श्रृंखला को 2-1 से तो अपने नाम कर लिया था लेकिन वनडे श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई थी।
कप्तान कौन कौन हैं? पिछली बार की तुलना में कोई बड़ा बदलाव हुआ है?
बहुत अधिक बदलाव नहीं हुए हैं। भारतीय टीम का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर के हाथों में ही है और श्रीलंका की अगुवाई भी चमारी अटापट्टू ही करेंगी। वहीं बांग्लादेश की कमान भी निगार सुल्ताना के पास है जबकि मलेशिया की कप्तानी भी विनफ्रेड दुरइसिंगम ही करेंगी। हालांकि कुछ बदलाव भी हैं। बिस्माह मारूफ़ के संन्यास लेने के चलते पाकिस्तान का नेतृत्व इस बार निदा डार संभालेंगी। थाईलैंड की नियमित कप्तान नारूएमॉल चाईवाई चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से बाहर हैं, इसलिए उनकी जगह पर 20 वर्षीय थीपचा पुत्थावॉन्ग थाईलैंड की कप्तानी करेंगी। वहीं UAE की कमान 26 वर्षा ईशा ओझा के हाथों में होगी।
कौन सी टीमें ट्रॉफ़ी जीतने की दावेदार हैं?
इस टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम का प्रभुत्व रहा है। उन्होंने आठ में से सात बार इस ट्रॉफ़ी को जीता है और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम गत विजेता के तौर पर भी प्रवेश करेगी। भारत के अलावा सिर्फ़ एक टीम बांग्लादेश ने ही इस ट्रॉफ़ी को जीता है। हालांकि पिछले साल T20I में श्रीलंका ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था, ऐसे में वह भी अपनी दावेदारी पेश कर सकती है।
2022 का संस्करण कैसा गया था?
भारत ने सातवीं बार इस ट्रॉफ़ी को नाम किया था। श्रीलंका को सबसे पहले 41 रनों के अंतर से हराने के बाद भारत ने मलेशिया और UAE पर आसानी से जीत दर्ज की थी। भारत को सिर्फ़ पाकिस्तान के हाथों ही हार झेलनी पड़ी थी लेकिन छह में से पांच मुक़ाबले जीत कर भारत ने सबसे बेहतर नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई थी। सेमीफ़ाइनल में भारत ने थाईलैंड को 74 रनों से हराया था जबकि फ़ाइनल में भारत ने श्रीलंका को आठ विकेट से पटखनी दी थी।
और भी कुछ ख़ास होगा?
इस बार भी टूर्नामेंट के दौरान मैच अधिकारियों की एक पूर्णतः महिला टीम होगी। इसके साथ श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने प्रशंसकों के लिए प्रवेश भी मुफ़्त कर दिया है।
23 जुलाई से द हंड्रेड का भी आग़ाज़ होना है। एशिया कप में हिस्सा लेने वाली खिलाड़ियों में से स्मृति मांधना, ऋचा घोष और अटापट्टू ही वो खिलाड़ी हैं जो कि द हंड्रेड का भी हिस्सा हैं। हालांकि इन सभी खिलाड़ियों के एशिया कप के बाद ही द हंड्रेड से जुड़ने की संभावना है।
आशीष पंत ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं