परिणाम
दूसरा मैच, ग्रुप ए (N), दांबुला, July 19, 2024, महिला एशिया कप

भारत महिला की 7 विकेट से जीत, 35 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
3/20
deepti-sharma
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
renuka-singh
रिपोर्ट

मांधना, पूजा और दीप्ति के शानदार प्रदर्शन से भारत ने पाकिस्तान को हराया

भारत ने पाकिस्‍तान के सात विकेट से हराकर एशिया कप में जीत के साथ की शुरुआत

India's spinners - Radha Yadav, Deepti Sharma, and Shreyanka Patil - were on a roll, India vs South Africa, 3rd Women's T20I, Chennai, July 9, 2024

दीप्ति ने अपने स्पेल में सिर्फ़ 20 रन देकर तीन विकेट लिए  •  BCCI

महिला एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया है। दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट में यह पहला मैच था, जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया। हालांकि पाकिस्तान के कप्तान निदा डार के फ़ैसले को भारतीय गेंदबाज़ों ने पूरी तरह से ग़लत साबित कर दिया और पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ़ 109 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
भारत की तरफ़ से दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट लिए। उनके अलावा रेणुका सिंह, श्रेयंका पाटिल और पूजा वस्त्रकर ने दो-दो विकेट लिए। वहीं बल्लेबाज़ी में स्मृति मांधना और शेफ़ाली वर्मा ने कमाल की बल्लेबाज़ी की।

स्मृति और पूजा रहे मैच के हीरो

पूजा वस्त्रकर ने कमाल की गेंदबाज़ी की। उन्होंने अपने स्पेल के पहले ही ओवर में ही गुल फिरोज़ा का विकेट निकाला और फिर अपने अगले ओवर में मुनीबा अली को आउट करते हुए, पाकिस्तान की शुरुआत को ख़राब कर दिया। पूजा ने एक अच्छे प्लान के साथ शॉर्ट पिच गेंदबाज़ी की, जिसके कारण पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को काफ़ी परेशानी हुई। पूजा के अलावा दीप्ति शर्मा ने भी अपने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए और बीच के ओवरों में पाकिस्तान को बैकफ़ुट पर बनाए रखा।
वहीं एक छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मांधना ने भारत की बल्लेबाज़ी के दौरान एक बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने शेफ़ाली वर्मा के साथ काफ़ी तेज़ी से रन बटोरे और पाकिस्तान के गेंदबाज़ों को किसी भी काउंटर अटैक का मौक़ा ही नहीं दिया। स्मृति 31 गेंदों में 45 रन बनाए, वहीं शेफ़ाली ने 29 गेंदों में 40 रन बनाए।

क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट

इस मैच के पहले छह ओवरों ने ही यह तय कर दिया था कि भारत पूरी तरह से फ्रंट फु़ट पर है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम को कम से कम 150 के स्कोर को पार करना था, तभी वे भारत की मज़बूत बैटिंग लाइन अप से लड़ाई कर पाते। लेकिन पूजा वस्त्रकर के दो विकेटों और रेणुका सिंह की किफ़ायती गेंदबाज़ी ने पावरप्ले के दौरान पाकिस्तान को सिर्फ़ 37 रन बनाने दिया। यहीं से भारत मैच में हावी हो गया और पाकिस्तान कभी भी इस दबाव को कम नहीं कर पाया।

इस मैच का क्या तात्पर्य है

टूर्नामेंट के पहले ही मैच में मिली हार या जीत काफ़ी महत्वपूर्ण होता है। भारत की टीम को इस जीत से काफ़ी आत्मविश्वास मिला होगा। वहीं पाकिस्तान की टीम को इस हार के बाद काफ़ी कुछ सीखने का प्रयास करेगी। ये दोनों टीमें ग्रुप ए में है। इसी ग्रुप की टीम नेपाल ने UAE के ख़िलाफ़ जीत हासिल कर के दो अहम अंक हासिल किए हैं। अब पाकिस्तान अपने अगले मैच में नेपाल को एक बड़े अंतर से हराने का प्रयास करेगा, ताकि उनका नेट रन रेट अच्छा हो सके और अगले राउंड में प्रवेश करने में उन्हें कोई समस्या न हो।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं

Language
Hindi
जीत की संभावना
IND-W 100%
पाकिस्तानIND-W
100%50%100%पाकिस्तान पारीIND-W पारी

ओवर 15 • IND-W 112/3

भारत महिला की 7 विकेट से जीत, 35 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत महिला पारी
<1 / 3>

महिला एशिया कप

Group A
टीमMWLअंकNRR
IND-W33063.615
पाकिस्तान32141.102
नेपाल3122-2.042
UAE3030-2.780
Group B
टीमMWLअंकNRR
SL-W33063.988
BAN-W32141.971
थाईलैंड3122-0.858
मलेशिया3030-4.667