मैच (21)
IND vs BDESH (1)
SL vs NZ (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
CPL 2024 (2)
ENG v AUS (1)
AUS v NZ [W] (1)
विश्व कप लीग 2 (2)
AFG vs SA (1)
PAK vs SA [Women] (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
परिणाम
फ़ाइनल, दांबुला, July 28, 2024, महिला एशिया कप
पिछलाअगला

श्रीलंका महिला की 8 विकेट से जीत, 8 गेंद बाकी

प्रीव्यू

भारत और 8वीं एशिया कप ख़िताब के बीच चमरी अतापत्तू

श्रीलंका की टीम पिछले फ़ाइनल का बदला लेकर अपना पहला एशिया कप जीतना चाहेगी

Shafali Verma and Smriti Mandhana completed a 10-wicket win, India vs South Africa, 3rd Women's T20I, Chennai, July 9, 2024

भारत को एक बार फिर से अपने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों से धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद होगी  •  BCCI

महिला एशिया कप 2024 के फ़ाइनल में भारत का मुक़ाबला मेज़बान श्रीलंका से होगा। यह भारत के लिए T20 एशिया कप का पांचवां फ़ाइनल होगा, जबकि श्रीलंका लगातार दूसरी बार फ़ाइनल में पहुंची है।
यह मैच रविवार को दांबुला में दोपहर तीन बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप हमारे सहयोगी चैनल स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं। वहीं इसके गेंद-दर-गेंद हिंदी कॉमेंट्री को आप हमारे वेबसाइट पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

इतिहास: भारत लागातर 9वीं बार ख़िताब के क़रीब

अगर वनडे और T20 फ़ॉर्मैट को मिला लिया जाए तो यह कुल 9वां महिला एशिया कप है और भारत हर बार ख़िताबी मुक़ाबले तक पहुंचा है। पहला महिला एशिया कप 2004 में सिर्फ़ भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था और पांच मैचों के इस टूर्नामेंट को भारत ने 5-0 से जीता था। इसके बाद भारत ने लगातार तीन बार (2005, 2006, 2008) श्रीलंका को हराकर वनडे एशिया कप का ख़िताब जीता।
2012 से महिला एशिया कप T20 फ़ॉर्मैट में खेला जाना लगा और अब तक हुए चार T20 एशिया कप के फ़ाइनल में भारत ने लगातार जगह बनाई है। इसमें से तीन बार भारत विजेता बना है, लेकिन 2018 में भारतीय टीम को बांग्लादेश से फ़ाइनल में हार मिली थी।
2022 में हुए पिछले T20 एशिया कप के फ़ाइनल में भारत ने श्रीलंका को आठ विकेट के बड़े अंतर से हराया था। अब भारतीय टीम की नज़रें अपने ख़िताब को बरक़रार रखने पर होगी, वहीं श्रीलंकाई टीम पिछली हार का बदला लेकर अपना पहला एशिया कप ख़िताब जीतना चाहेगी।

हालिया फ़ॉर्म

दोनों टीमें अभी तक वर्तमान एशिया कप में अपराजित रही हैं और लगातार चार मैच जीतकर फ़ाइनल में पहुंची हैं। सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में जहां भारतीय टीम को बांग्लादेश पर 10 विकेट की आसान जीत हासिल हुई, वहीं श्रीलंकाई टीम को पाकिस्तान पर जीत हासिल करने में आख़िरी गेंद तक मशक्कत करना पड़ा। एशिया कप से ठीक पहले श्रीलंका को वेस्टइंडीज़ ने उनके घर पर ही तीन T20 मैचों की सीरीज़ में 1-2 से हराया था, वहीं भारतीय टीम भी साउथ अफ़्रीका से 1-1 से बराबर की सीरीज़ खेल इस टूर्नामेंट में आई थी।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच अब तक 24 T20I मुक़ाबले हुए हैं, जिसमें भारत को 19 जबकि श्रीलंका को सिर्फ़ चार मैचों में जीत हासिल हुई है। एक मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ है।

मांधना और अतापत्तू पर नज़रें

स्मृति मांधना पिछले कुछ महीनों से बेहतरीन फ़ॉर्म में हैं। साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ शतक पर शतक लगाकर धमाका करने वाली मांधना का फ़ॉर्म एशिया कप में भी बरक़रार रहा है। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शुरुआती मैच में 45 रनों की पारी खेलने के बाद सेमीफ़ाइनल में उन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ एक तेज़ अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को 10 विकेट की जीत दिलाई।
वहीं श्रीलंका के कप्तान चमरी अतापत्तू के नाम इस टूर्नामेंट में एक शतक, एक अर्धशतक और एक नाबाद 49 रन की पारी है। उन्होंने इस एशिया कप की चार पारियों में 121.50 की औसत और 148 के स्ट्राइक रेट 243 रन बनाया हैं। भारत के ख़िलाफ़ भी वह अपनी इस फ़ॉर्म को बरक़रार रख पहला एशिया कप ख़िताब जीतना चाहेंगी।

पिच और परिस्थितियां

सेमीफ़ाइनल में ज़रूर कुछ बादल थे, लेकिन फ़ाइनल के दौरान मौसम बिल्कुल साफ़ रहेगा और खिलाड़ियों को कड़ी गर्मी में खेलने के लिए उतरना पड़ सकता है। यह एशिया कप सिर्फ़ इसी मैदान पर खेला गया है, इसलिए पिच प्रयोग किया हुआ और धीमा मिल सकता है, जहां पर दोनों टीमों के स्पिनर्स फ़ायदा उठाना चाहेंगे।

संभावित एकादश:

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), शेफ़ाली वर्मा, दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकर, तनुजा कंवर
श्रीलंका: विष्मी गुणारत्ने, चमरी अतापत्तू (कप्तान), हर्षिता समाराविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डिसिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हसिनी परेरा, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलासूर्या, इनोशी प्रियदर्शिनी, उदेशिका प्रबोधनी

Language
Hindi
जीत की संभावना
श्रीलंका 100%
भारतश्रीलंका
100%50%100%भारत पारीश्रीलंका पारी

ओवर 19 • श्रीलंका 167/2

श्रीलंका महिला की 8 विकेट से जीत, 8 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
श्रीलंका महिला पारी
<1 / 3>

महिला एशिया कप

Group A
टीमMWLअंकNRR
भारत33063.615
पाकिस्तान32141.102
नेपाल3122-2.042
UAE3030-2.780
Group B
टीमMWLअंकNRR
श्रीलंका33063.988
बांग्लादेश32141.971
थाईलैंड3122-0.858
मलेशिया3030-4.667