रेणुका ठाकुर (3/10) और राधा यादव (3/14) की बेहतरीन गेंदबाज़ी की बदौलत भारतीय टीम ने शुक्रवार को एशिया कप के पहले सेमीफ़ाइनल में बांग्लादेश को एकतरफ़ा मुक़ाबले में 10 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 80 रनों पर सिमट गई, जिसे भारतीय ओपनरों स्मृति मांधना और शेफ़ाली वर्मा ने 11 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। मांधना ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।
कौन रहे मैच के हीरो
इस मैच के दो हीरो रहीं। पहली ठाकुर जिन्होंने चार ओवर में मात्र 10 रन देकर तीन विकेट निकाल लिए। उनकी अंदर आती स्विंग गेंदों को खेलना बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल साबित हो रहा था। यहां हरमनप्रीत कौर ने भी उनके कोटे के पूरे चार ओवर लगातार निकलवाने में ही भलाई समझी। इसके बाद जब राधा आईं तो उन्होंने पहली ही गेंद पर रुमाना अहमद को बोल्ड कर दिया। अंतिम ओवर में उन्हें कप्तान निगार सुल्ताना और नाहिदा अख़्तर के विकेट मिले और 20वां ओवर मेडन ओवर डबल विकेट गया।
क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
इस मैच का टर्निंग प्वाइंट कहा जाए तो ठाकुर का स्पेल रहा। बांग्लादेश ने बल्लेबाज़ी के मुफ़ीद पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला तो किया लेकिन ठाकुर की गेंदबाज़ी के आगे वे नतमस्तक हो गईं। ठाकुर ने अपने पहले तीनों ओवरों में एक-एक विकेट लिया, जिससे बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों को उबरने का मौक़ा नहीं मिला। मध्य ओवरों में भारतीय स्पिनर्स पूरी तरह से बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों पर हावी हो गए।
इस मैच का तात्पर्य क्या है
इस मैच का तात्पर्य यह है कि भारतीय टीम ने आठवीं बार एशिया कप चैंपियन बनने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। 28 जुलाई को होने वाले फ़ाइनल में भारत का सामना श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मैच के विजेता से होगा।