मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
ख़बरें

वडोदरा में बाढ़ में फंस गई थीं राधा यादव

भारत की बाएं हाथ की स्पिनर ने कठिन परिस्थिति से बाहर निकालने में मदद करने के लिए बचाव दल को धन्यवाद दिया

Radha Yadav was the only bowler to take a wicket for India for the longest time, India vs South Africa, 1st T20I, Chennai, July 5, 2024

राधा यादव महिला T20 विश्व कप में भारतीय दल का हिस्सा हैं  •  BCCI

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज़ राधा यादव वडोदरा में आई बाढ़ में फंस गई थीं, हालांकि किसी अनहोनी से पहले उन्हें राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने सकुशल निकाल लिया। राधा ने इस सहायता के लिए NDRF को धन्यवाद दिया है।
राधा ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, "हम लोग बहुत बुरी तरह फंस गए थे। हमें बचाने के लिए NDRF का बहुत-बहुत धन्यवाद।"
उनके पोस्ट किए हुए वीडियो में आसपास के इलाक़े पानी में डूबे हुए हैं और बचाव कर्मी नाव पर सवार होकर आ रहे हैं। लोगों को छाती तक पानी से गुज़रते हुए भी देखा जा सकता है।
हाल के दिनों में गुजरात के कई इलाक़े बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। गुरुवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, बारिश और बाढ़ संबंधी घटनाओं के कारण 28 लोगों की मौत हो गई और लगभग 18,000 लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित किया गया है।
राधा महिला T20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय दल का हिस्सा हैं। 2024 महिला T20 विश्व कप की शुरुआत 3 अक्तूबर से होगी। भारत के ग्रुप में गत विजेता ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड शामिल हैं। भारत अपने अभियान का आग़ाज़ 4 अक्तूबर को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ करेगा।
राधा ने हाल ही में खेले गए महिला एशिया कप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था। जहां उन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल में तीन विकेट झटके थे
राधा ने भारत के लिए 80 T20I मुक़ाबलों में 90 विकेट हासिल किए हैं। जबकि वनडे में उन्होंने भारत के लिए केवल चार मैच खेले हैं और एक विकेट प्राप्त किया है।