मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
2nd Semi-Final (N), दांबुला, July 26, 2024, महिला एशिया कप

श्रीलंका महिला की 3 विकेट से जीत, 1 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
63 (48)
chamari-athapaththu
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, पाकिस्तान
sadia-iqbal
प्रीव्यू

एशिया कप सेमीफाइनल: भारत का पलड़ा भारी लेकिन बांग्लादेश को हल्के में लेने की ग़लती नहीं करेगी हरमनप्रीत एंड कंपनी

मांधना और शेफ़ाली से बांग्लादेश के गेंदबाज़ों को बचना होगा

Shafali Verma and Smriti Mandhana completed a 10-wicket win, India vs South Africa, 3rd Women's T20I, Chennai, July 9, 2024

भारत की दोनों ओपनर हालिया समय में बेहतरीन लय में रही हैं  •  BCCI

महिला एशिया कप 2024 के सेमीफ़ाइनल में भारत और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने है। यह मैच शुक्रवार को दांबुला में दोपहर दो बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण स्टारस्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर किया जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफ़ाइनल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

हालिया प्रदर्शन

महिला एशिया कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन अद्भुत रहा है। अब तक के खेले गए कुल आठ संस्करणों में भारत सात बार चैंपियन बना है लेकिन 2018 में बांग्लादेश की ही टीम ने भारत के विजय रथ को रोका था। उस संस्करण के फ़ाइनल में बांग्लादेश की टीम ने भारत को सिर्फ़ 112 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था, जिसे उन्होंने तीन विकेट शेष रहते प्राप्त कर लिया था।
हालिया समय में भी बांग्लादेश और भारत के बीच कुछ रोमांचक मुकाबले हुए हैं। 2023 में जब भारतीय महिला टीम आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप के तहत वनडे सीरीज़ खेलने गई थी, तब बांग्लादेश की टीम ने कड़ी टक्कर दी थी और सीरीज़ बराबरी पर ख़त्म हुई थी।
हालांकि 2024 में जब भारतीय टीम T20 सीरीज़ खेलने के लिए बांग्लादेश गई थी, तब उन्होंने मेज़बानों को 5-0 से हरा दिया था।

मांधना-शेफ़ाली और नाहिदा-राबेया साबित हो सकती हैं प्रमुख खिलाड़ी

शेफ़ाली वर्मा इस एशिया कप में अभी तक दूसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने अब तक 166.1 की स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाए हैं। नेपाल के ख़िलाफ़ उन्होंने ताबड़तोड़ 81 रनों की पारी खेली थी। वहीं स्मृति मांधना पिछले कुछ महीनों से बेहतरीन फ़ॉर्म में हैं। नेपाल के ख़िलाफ़ तो उन्होंने बल्लेबाज़ी नहीं की थी लेकिन एशिया कप में उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 45 रनों की बढ़िया पारी खेली थी। हाल ही में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मांधना ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 114 की औसत से 343 रन बनाए थे।
इस एशिया कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में नाहिदा अख़्तर और राबेया ख़ान दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। दोनों गेंदबाज़ों ने तीन-तीन पारियों में पांच-पांच विकेट लिए हैं। इनदोनों खिलाड़ियों के अलावा बांग्लादेश की बल्लेबाज़ मुर्शीदा ख़ान भी बढ़िया लय में हैं। उन्होंने दो पारियों में 65 की औसत से 130 रन बनाए हैं।

टीम:

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), अरुंधति रेड्डी, सोभना आशा, ऋचा घोष, उमा छेत्री, जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकर, शेफ़ाली वर्मा, श्रेयंका पाटिल, संजीवन सजना, दयालन हेमलता
बांग्लादेश : निगार सुल्ताना (कप्तान), नाहिदा अख़्तर, दिलारा अख़्तर, इश्मा तंज़ीम, जहांआरा आलम, मारूफ़ा अख़्तर, मुर्शीदा अख़्तर, राबेया ख़ान, ऋतु मोनी, रुब्या हैदर, रूमाना अहमद, सबिकुन नाहर, शोरिफ़ा ख़ातून, शोरना अख़्तर

मुनीबा अली और गुणारत्ने पर होंगी नज़रें

पिछले दो वर्षों में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक कुल 19 मुक़ाबलों में पाकिस्तान ने 10 मैच जीते हैं जबकि आठ मैचों में श्रीलंका को जीत मिली है। वहीं एक मुक़ाबला बेनतीजा रहा है। एशिया कप में पाकिस्तान का पलड़ा ज़्यादा भारी रहा है। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में श्रीलंका को चार में से तीन मुक़ाबलों में हराया है।
विष्मी गुणारत्ने इस समय अच्छी लय में हैं और पिछले 15 मैचों में उन्होंने 37.72 की औसत से 415 रन बनाए हैं। वहीं मुनीबा अली ने पिछले 10 मैचों में 30.43 की औसत से 213 रन बनाए हैं।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं

Language
Hindi
जीत की संभावना
SL-W 100%
पाकिस्तानSL-W
100%50%100%पाकिस्तान पारीSL-W पारी

ओवर 20 • SL-W 141/7

सुगंधिका कुमारी b निदा डार 10 (9b 2x4 0x6 10m) SR: 111.11
W
श्रीलंका महिला की 3 विकेट से जीत, 1 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
श्रीलंका महिला पारी
<1 / 3>

महिला एशिया कप

Group A
टीमMWLअंकNRR
IND-W33063.615
पाकिस्तान32141.102
नेपाल3122-2.042
UAE3030-2.780
Group B
टीमMWLअंकNRR
SL-W33063.988
BAN-W32141.971
थाईलैंड3122-0.858
मलेशिया3030-4.667