मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

महिला एशिया कप : बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल खेलेगा भारत

भारत ग्रुप ए की अंक तालिका में अव्वल रहा जबकि बांग्लादेश ग्रुप बी की तालिका में दूसरे स्थान पर रहा

महिला एशिया कप 2024 के सेमीफ़ाइनल की तस्वीर साफ़ हो गई है। टूर्नामेंट के इस संस्करण का पहला सेमीफ़ाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। यह मैच शुक्रवार को दांबुला में दोपहर दो बजे से शुरू होगा। जबकि दूसरा सेमीफ़ाइनल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।
भारत ने ग्रुप ए की अंक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था। जबकि बांग्लादेश ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहा।
भारत ने इसी साल अप्रैल-मई में बांग्लादेश का दौरा किया था। जहां भारत ने पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में बांग्लादेश को 5-0 से पटखनी दी थी। भारत एशिया कप के मौजूदा संस्करण में अपने तीनों लीग मैच जीतकर सेमीफ़ाइनल में पहुंचा है। जबकि बांग्लादेश को ग्रुप स्टेज में श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
बांग्लादेश ने बुधवार को मलेशिया को 114 रनों से पटखनी देकर सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह तो पक्की कर ली थी लेकिन यह तय नहीं हुआ था कि सेमीफ़ाइनल में उसका सामना किससे होगा। इसके लिए श्रीलंका और थाईलैंड के बीच खेले जाने वाले ग्रुप स्टेज के 12वें और अंतिम मैच के परिणाम का इंतज़ार करना था। हालांकि थाईलैंड की टीम 20 ओवरों में 93 रन ही स्कोरबोर्ड पर बना पाई, जिसके बाद श्रीलंका को सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए 16 रन जबकि ग्रुप बी की अंक तालिका में पहले स्थान पर बने रहने के लिए 48 रनों की दरकार थी। श्रीलंका का स्कोर 48 रन पर पहुंचते ही सेमीफ़ाइनल की पूरी तस्वीर साफ़ हो गई।
भारत महिला एशिया कप का प्रबल दावेदार है। हालांकि भारत की तरह ही श्रीलंका भी इस टूर्नामेंट में अब तक अपराजित रहा है। अब तक इस टूर्नामेंट के कुल आठ संस्करण खेले गए हैं जिसमें भारत ने 7 बार इसका ख़िताब अपने नाम किया है। वहीं 2018 में यह ख़िताब बांग्लादेश ने जीता था। यह टी20 प्रारूप में महिला एशिया कप का पांचवां संस्करण है, जिसमें तीन बार ट्रॉफ़ी भारत के नाम हुई है।