मैच (23)
IPL (3)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

चोटिल श्रेयंका पाटिल एशिया कप से बाहर हुईं

श्रेयंका ने एशिया कप में भारत के पहले मैच में काफ़ी अच्छी गेंदबाज़ी की थी

Shreyanka Patil claimed 2 for 14, India vs Pakistan, Women's Asia Cup 2024, Group A, Dambulla, July 19, 2024

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ श्रेयंका ने 14 रन देकर दो विकेट लिए थे  •  ACC

श्रेयंका पाटिल चोट के कारण महिला एशिया कप से बाहर हो गई हैं। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 21 वर्षीय भारतीय ऑफ़ स्पिनर के अपने बाएं हाथ की चौथी उंगली में फ्रैक्चर हुआ है।
एशिया कप में भारत ने अब तक सिर्फ़ एक ही मैच खेला है, जो पाकिस्तान के ख़िलाफ़ था। उस मैच में श्रेयंका ने 3.2 ओवर की गेंदबाज़ी में 2 विकेट लेकर 14 रन दिए थे। भारत ने इस मैच को काफ़ी आसानी से 15वें ओवर में ही जीत लिया था। इसलिए श्रेयंका को बल्लेबाज़ी करने की जरूरत नहीं पड़ी थी।
अब श्रेयंका की जगह 26 वर्षीय बाएं हाथ की स्पिनर तनुजा कंवर को टीम में शामिल किया गया है। तनुजा ने अभी तक भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। वह WPL में गुजरात जायंट्स और घरेलू क्रिकेट में रेलवे के लिए खेलती हैं।
श्रेयंका ने दिसंबर 2023 में WPL में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। इस साल वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम में थीं। उस टूर्नामेंट में उन्होंने 13 विकेट लिए थे। सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में वह पहले स्थान पर थीं। WPL में उन्होंने 12.07 की औसत और रेट 7.30 इकॉनमी से गेंदबाज़ी की थी। श्रेयंका ने भारत के लिए 12 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें से केवल दो मैचों ही उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। इसके अलावा उन्होंने तीन वनडे मैच भी खेले हैं।
हिमाचल प्रदेश की रहने वाली तनुजा ने भी WPL में काफ़ी बढ़िया प्रदर्शन किया था। उन्हें 2023 में जायंट्स ने 50 लाख रुपये में ख़रीदा था। WPL के ऑक्शन से एक हफ़्ते पहले उन्होंने वनडे ट्रॉफी के फ़ाइनल में रेलवे के लिए तीन विकेट लेते हुए, शानदार प्रदर्शन किया था और टूर्नामेंट में कुल18 विकेट लिए थे। वनडे ट्रॉफ़ी में औसत 11.16 और इकॉनमी रेट सिर्फ़ 2.43 था। तनुजा ने 2024 WPL सीज़न के आठ मैचों में 10 विकेट लिए थे और उनका औसत 20.70 और इकॉनमी रेट 7.13 का रहा था। महिला एशिया कप में भारत का अगला मैच रविवार को दांबुल्ला में UAE के ख़िलाफ़ है।