मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला vs मुंबई इंडियंस महिला, चौथा मैच at मुंबई, डब्ल्यूपीएल, Mar 06 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
चौथा मैच (N), मुंबई (ब्रेबॉर्न), March 06, 2023, विमेंस प्रीमियर लीग

मुंबई इंडियंस महिला की 9 विकेट से जीत, 34 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
77* (38) & 3/28
hayley-matthews
नई
MI-W
पूरी कॉमेंट्री

10.50 pm चलिए तो डब्ल्यूपीएल में एक और रोमांचक मुक़ाबले का अंत हुआ। कल दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स की भिड़ंत होगी और परसो आरसीबी और गुजरात अपनी पहली जीत की तलाश में एक-दूसरे से टकराएगी। फ़िलहाल के लिए, मुझे और मेरे साथी कॉमेंटेटर कुणाल को दीजिए इजाज़़त। आपसे कल फिर होगी मुलाक़ात। शुभ रात्रि।

हेली मैथ्यूज़ (प्लेयर ऑफ़ द मैच) : आज मैं थोड़ी और बल्लेबाज़ी कर पाई। मुंबई टीम द्वारा दी गई आज़ादी मेरे काम आ रही है। मैं गेंद को अच्छी तरह से देखने की कोशिश कर रही थी। मुझे पता था कि आज स्मृति और सोफ़ी के विरुद्ध गेंद के साथ मुझ पर दबाव होगा लेकिन अच्छा हुआ कि मैंने वापसी की। मैं इस दल के साथ आनंद ले रही हूं। इस टीम के साथ मुझे अपना स्वाभाविक खेल खेलने का मौक़ा मिल रहा है।

डब्ल्यूपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाली हेली मैथ्यूज़ को ऑरेंज कैप प्रस्तुत की गई

हरमनप्रीत कौर (कप्तान, मुंबई इंडियंस) : मुझे लगता है कि पहले मैच में हमारी गेंदबाज़ी आज के मुक़ाबले बेहतर थी। हालांकि आज हमें विकेट मिलते रहे और कठिनाई नहीं हुई। हम लक्ष्य का पीछा करना चाहते थे और हमें यही करने को मिला। टीम में हर कोई चुनौतियों का सामना करने को तैयार है और आनंद ले रहा है। टी20 क्रिकेट में आपको हर जगह फ़ील्डर चाहिए और इसलिए मैं उनसे बातचीत करती रहती हूं।

नैटली सिवर-ब्रंट : यह पिच बढ़िया है और मुझे मज़ा आ रहा है। शुरुआत में मैं ताक़तवर शॉट लगाने की कोशिश कर रही थी लेकिन हेली ने मुझे बताया कि अच्छे शॉट भी बाउंड्री के लिए जा रहे हैं। हमारी जोड़ी अच्छी है। जब वह अपनी लय में होती हैं तो उन्हें पीछे क़दम बढ़ाने की ज़रूरत नहीं है। मैं एक्स्ट्रा कवर के ऊपर बैकफ़ुट से लगाए जाने वाले शॉट को अपने खेल में अपनाना चाहूंगी। हम भाग्यशाली रहे कि पूरी पारी के दौरान हमने विकेट झटके और उन्हें 200 रन नहीं बनाने दिए। आपको गेंदबाज़ी में विविधता लानी होगी और बल्लेबाज़ से एक क़दम आगे रहना होगा। हम मुंबई इंडियंस के साथ अपने समय का आनंद ले रहे हैं। ट्रेनिंग, वॉर्म-अप, पानी पिलाना - यह सब महत्वपूर्ण है।

स्टैट्स टीम से हमारे साथी संपत बंडारुपल्ली बता रहे हैं कि महिला टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने 150 से अधिक का लक्ष्य इतनी गेंदें (34) शेष रहते हुए हासिल किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 31 गेंदों के शेष रहने का था।

स्मृति मांधना (कप्तान, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) : हम इस पिच पर इससे बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहते थे। हमें यह स्वीकार करना होगा कि हमने ग़लती की और अच्छी वापसी करनी होगी। दो-तीन बल्लेबाज़ों को शुरुआत मिली लेकिन हम उसे तब्दील नहीं कर पाए। हम उस पर काम करेंगे और 18वें ओवर तक टिकने की कोशिश करेंगे। हमारे पास 6-7 गेंदबाज़ हैं लेकिन हम आज पर्याप्त रन नहीं बना पाए। मैं गेंदबाज़ों को कुछ नहीं कहूंगी। यह एक छोटा टूर्नामेंट है और आप हार से प्रभावित नहीं हो सकते। फ़्रैंचाइज़ी टूर्नामेंट में पहले दो मैच हारने के बाद भी वापसी की जा सकती है और हम सकारात्मक रहने की कोशिश करेंगे। कणिका और श्रेयंका की बल्लेबाज़ी देखकर अच्छा लगा।

10.30 pm पूरी तरह से इस मैच में मुंबई ने अपना दबदबा बनाया और बेंगलुरु को मुंह की खानी पड़ी। पावरप्ले में चार विकेट गंवाने के बाद से बेंगलुरु की टीम संभल ही नहीं पाई और 155 का स्कोर इस पिच पर पर्याप्त होने ही नहीं वाला था। हेली मैथ्यूज़ ने अपने ऑलराउंड खेल से सभी को दिखाया कि क्यों वह इतनी ख़तरनाक खिलाड़ी हैं। नैटली सिवर-ब्रंट ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया और मुंबई ने अंक तालिका में पहले स्थान पर अपनी पकड़ को और मज़बूत किया। वहीं दूसरी हार ने बेंगलुरु को चौथे स्थान पर क़ायम रखा है।

14.2
4
पेरी, सिवर-ब्रंट को, चार रन

अब लेग साइड पर गैप ढूंढा और चौके के साथ मुंबई ने बेंगलुरु को 9 विकेट से हराया, लेंथ गेंद को नैटली ने बैकफुट से पुल किया और मुंबई को लगातार दूसरे मैच में दो अंक दिलाए

14.1
4
पेरी, सिवर-ब्रंट को, चार रन

सिवर-ब्रंट ने लगाया कड़क शॉट और अपना अर्धशतक पूरा किया, छोटी गेंद को तमाचा दे मारा, ऑफ स्टंप के बाहर से खेला एक्स्ट्रा कवर और मिडऑफ के बीच से, स्कोर बराबर

यह बड़ी हार बेंगलुरु के नेट रन रेट और और प्रभावित करेगी

ओवर समाप्त 146 रन
MI-W : 151/1CRR: 10.78 RRR: 0.83 • 36b में 5 रन की ज़रूरत
नैटली सिवर-ब्रंट47 (27b 7x4 1x6)
हेली मैथ्यूज़77 (38b 13x4 1x6)
प्रीति बोस 4-0-34-1
श्रेयंका पाटिल 2-0-32-0
13.6
1
प्रीति, सिवर-ब्रंट को, 1 रन

छक्का लगाने की कोशिश में बल्ले और गेंद का सही संपर्क नहीं हुआ, हवा में टंग गई गेंद लेकिन वाइड लॉन्ग ऑन की गैप में गिरी जहां कोई था नहीं, एक रन मिला नैटली को

13.5
1
प्रीति, मैथ्यूज़ को, 1 रन

प्रीति ने भी की मिसफील्ड, बाएं हाथ के नीचे से छिटक गई गेंद, हेली ने मिडिल स्टंप से स्ट्रेट ड्राइव लगाई थी

13.4
1
प्रीति, सिवर-ब्रंट को, 1 रन

मिसफील्ड की सूची में एक और नाम, कप्तान ने दायीं तरफ से गेंद को जाने दिया, फुल गेंद को नैटली ने ड्राइव किया था

13.3
1
प्रीति, मैथ्यूज़ को, 1 रन

फ्लिक कर दिया लेग स्टंप की गेंद को डीप मिडविकेट क्षेत्र में आसान सिंगल के लिए

13.2
1
प्रीति, सिवर-ब्रंट को, 1 रन

लेग स्टंप के बाहर शफल तो किया लेकिन गेंद लेग स्टंप पर ही थी, ड्राइव किया लॉन्ग ऑफ की ओर

13.1
1
प्रीति, मैथ्यूज़ को, 1 रन

ड्राइव किया डीप मिडविकेट की ओर इस लेंथ गेंद को, एक और सिंगल और साझेदारी 100 रन की हो गई

टाइम आउट के बाद से मुंबई ने छठे नहीं बल्कि 12वें गियर में बल्लेबाज़ी की है

ओवर समाप्त 1320 रन
MI-W : 145/1CRR: 11.15 RRR: 1.57 • 42b में 11 रन की ज़रूरत
हेली मैथ्यूज़74 (35b 13x4 1x6)
नैटली सिवर-ब्रंट44 (24b 7x4 1x6)
श्रेयंका पाटिल 2-0-32-0
मेगन शूट 3-0-32-0
12.6
1
श्रेयंका, मैथ्यूज़ को, 1 रन

बैकफुट पर जाकर स्पिन के विरुद्ध स्ट्रेट ड्राइव लगाई, लॉन्ग ऑन के पास इस सिंगल के बाद जीत का इंतज़ार थोड़ा और कम हुआ

12.5
4
श्रेयंका, मैथ्यूज़ को, चार रन

मिसफील्ड रुकने का नाम ही नहीं ले रही है, इस बार मेगन शूट ने गलती की, कवर प्वाइंट से गेंद को अपने हाथों से छिटकने दिया और एक और चौका मिला मैथ्यूज़ को

12.4
4
श्रेयंका, मैथ्यूज़ को, चार रन

कवर ड्राइव लगाने की मास्टरक्लास, ताक़त नहीं लगाई, बस गेंद को टाइम किया, कवर और एक्स्ट्रा कवर के बीच बनी छोटी सी गैप को भेदा

12.3
1
श्रेयंका, सिवर-ब्रंट को, 1 रन

स्वीप किया ऑफ स्टंप के बाहर से गुड लेंथ की गेंद को, सिंगल के लिए

12.2
6
श्रेयंका, सिवर-ब्रंट को, छह रन

श्रेयंका ने कोण बदला, राउंड द विकेट से आई लेकिन नतीजा और भी बेहतर, नैटली ने छोटी गेंद को पढ़ा, बैकफुट पर जाकर कड़क छक्का जड़ा, लॉन्ग ऑन के बाहर जाकर गिरी गेंद

12.1
4
श्रेयंका, सिवर-ब्रंट को, चार रन

आज बेंगलुरु के लिए कुछ भी सही नहीं हो रहा है, डीप स्क्वेयर लेग से बायीं तरफ भाग रही रेणुका ने गेंद को अपने दोनों हाथों के बीच से जाने दिया चौके के लिए, छोटी गेंद को नैटली ने पुल किया था

मुंबई अपनी लगातार दूसरी जीत की ओर अग्रसर है, नेट रन रेट भी बढ़ता चला जाएगा

ओवर समाप्त 1215 रन
MI-W : 125/1CRR: 10.41 RRR: 3.87 • 48b में 31 रन की ज़रूरत
हेली मैथ्यूज़65 (32b 11x4 1x6)
नैटली सिवर-ब्रंट33 (21b 6x4)
मेगन शूट 3-0-32-0
सोफ़ी डिवाइन 1-0-11-0
11.6
4
शूट, मैथ्यूज़ को, चार रन

शूट की कोई भी तरक़ीब आज काम नहीं कर रही है, लेग स्टंप के बाहर की फुल गेंद को हेली ने दिशा दिखाई और एक और चौका लगाया

11.5
4
शूट, मैथ्यूज़ को, चार रन

हेली मैथ्यूज़ से पूछना होगा कि उन्होंने आज नाश्ते में क्या खाया था!!!!!! अविश्वसनीय बल्लेबाज़ी, लेग स्टंप से फुल गेंद को स्वीप कर दिया, डीप स्क्वेयर लेग बाउंड्री से कुछ इंच पहले गिरी गेंद

11.4
1
शूट, सिवर-ब्रंट को, 1 रन

लॉन्ग ऑन के पास टहलाया फुल गेंद को और सिंगल के साथ जीत की ओर एक और क़दम बढ़ाया

11.3
4
शूट, सिवर-ब्रंट को, चार रन

सिवर-ब्रंट ने बाउंड्री की बहती गंगा में अपने हाथ धोए, मिडिल स्टंप से फुल टॉस को फ्लिक कर दिया वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ

11.2
1
शूट, मैथ्यूज़ को, 1 रन

स्लॉग किया बिना किसी टाइमिंग के साथ, डीप मिडविकेट क्षेत्र में गेंद सिंगल दे गई

11.1
1
शूट, सिवर-ब्रंट को, 1 रन

फ्रंटफुट से पुल किया वाइड लॉन्ग ऑन की दिशा में, लॉन्ग ऑन से डिवाइन ने भागकर डाइव लगाई और गेंद को रोका

Mustafa Moudi : "RCB को अब विकेट लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए नहीं तो हरमनप्रीत आएगी और उनसे मैच चुरा लेगी !!" - मैच पहले से ही मुंबई की ओर जाता नज़र आ रहा है

Language
Hindi
विमेंस प्रीमियर लीग न्यूज़
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
मुंबई इंडियंस महिला पारी
<1 / 3>

विमेंस प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC-W862121.856
MI-W 862121.711
UPW-W 8448-0.200
बेंगलुरु8264-1.137
GG-W 8264-2.220