दीवाली के आस-पास के विंडो में डब्ल्यूपीएल 2 होना संभव
होम-अवे फ़ॉर्मेट के आधार पर आयोजित हो सकता है डब्ल्यूपीएल का अगला सीज़न
ESPNcricinfo स्टाफ़
15-Apr-2023
मुंबई इंडियंस ने पहला डब्ल्यूपीएल ख़िताब जीता था • BCCI
विमेंस प्रीमियर लीग का अगला सीज़न होम-अवे फ़ॉर्मेट के आधार पर खेला जा सकता है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने संकेत दिए कि यह इसी साल दीवाली के दौरान हो सकता है।
संबंधित
सैक़ा इशाक़ : कोलकाता के पार्क सर्कस से मुंबई इंडियंस और पर्पल कैप तक का सफ़र
शिखा पांडे : अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाएं तो हमें कोई नहीं हरा सकता
पार्शवी चोपड़ा : स्केटिंग से लेग स्पिन तक का सफ़र
विमेंस प्रीमियर लीग से मिले अनुभव को भारतीय टीम की खिलाड़ियों के साथ साझा करना चाहती हैं हरमनप्रीत कौर
हरमनप्रीत : आज मैं महसूस कर सकती हूं कि ट्रॉफ़ी जीतना कैसा लगता है
उन्होंने कहा, "महिला क्रिकेट का अपना फ़ैनबेस है और यह समय बढ़ने के साथ और भी बढ़ता जाएगा। हम अगले डब्ल्यूपीएल को होम-अवे फ़ॉर्मेट के आधार पर कराने का सोच रहे हैं, जो इस साल दीवाली के आस-पास संभव हो सकता है।"
डब्ल्यूपीएल का पहला संस्करण 4 मार्च से 26 मार्च के बीच मुंबई में हुआ था, जिसमें मुंबई इंडियंस विजेता बनकर उभरी थी। नॉकआउट मैचों के दौरान मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ख़ूब भीड़ आई थी।
2023 में दीवाली 12 नवंबर को है। इसी दौरान भारत में वनडे विश्व कप भी होना है, जो कि 5 अक्तूबर से 19 नवंबर के बीच देश के 12 शहरों में आयोजित होगा। तो यह भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या इसको विश्व कप के दौरान ही आयोजित किया जाएगा या उसके बाद।