पहले दोनों सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स को फ़ाइनल में क्रमश: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार झेलनी पड़ी। हालांकि टीम की कप्तान
मेग लानिंग का मनना है कि तीसरे प्रयास में टीम को ख़िताब जीतने के लिए कुछ बदलावों के साथ उसी रणनीति के साथ अग्रसर होने की ज़रूरत है जो टीम ने पहले दो सीज़न में अपनाई थी।
लानिंग ने कहा, "हम पिछले दो सीज़न में ख़िताब के क़रीब पहुंचे है बस अंत में एक जीत हासिल नहीं कर पाए। मुझे लगता है कि हमें वही करना चाहिए जो हम पिछले दो सीज़न से करते आ रहे हैं। बस हमें कुछ बदलाव करने की ज़रूरत है। मुझे लगता है कि हम काफ़ी अच्छी क्रिकेट खेलते आ रहे हैं और बहुत सारी चीज़ें हमने सही की हैं। मुझे उम्मीद है कि बस कुछ बदलाव हमें एक क़दम आगे पहुंचा सकते हैं।
हमने अपने साथ कुछ नई खिलाड़ियों को जोड़ा है और जो खिलाड़ी हमारे साथ पहले से हैं उनके खेल में भी लगातार सुधार आया है। मुझे लगता है बस हमें छोटी-छोटी चीज़ों पर ध्यान देने की ज़रूरत है।"
2023 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद लानिंग ने फ़्रैंचाइज़ी लीग और घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए ना खेलने से उनके पास घर पर व्यतीत करने के लिए काफ़ी समय होता है और फ़्रैंचाइज़ी लीग में युवा खिलाड़ियों को परामर्श देना उनके लिए सुखद अनुभव है। फ़्रैंचाइज़ी लीग खेलना उनके लिए WPL जैसी लीग से पहले ख़ुद को लय में लाने का एक अहम ज़रिया भी है।
लानिंग इस सीज़न में ना सिर्फ़ टूर्नामेंट इतिहास की
सर्वाधिक रन बनाने वालीं बल्लेबाज़ के रूप में प्रवेश कर रही हैं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट WNCL (विमेंस नेशनल क्रिकेट लीग) में भी वह कुछ बेहतरीन पारियां खेलकर आ रही हैं, जिसमें उन्होंने आठ मैचों में
51.14 की औसत से रन बनाए हैं।
लानिंग ने कहा, "मैच खेलना ज़रूरी होता है। मुझे लगता है उन मैच को खेलना मेरे लिए काम आया। मुझे लगता है कि मैं इस समय अच्छी स्थिति में हूं। मुझे भारत में खेलने और बल्लेबाज़ी करने में हमेशा मज़ा आता है। मुझे अतीत में यहां सफलता भी मिली है। पिछले कुछ दिनों से मैं यहां परिस्थिति में ढलने का प्रायस कर रही हूं। मैंने काफ़ी वर्षों तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव लिया और अब मुझे लगता है कि घर पर और इस तरह के टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों तक उन तमाम ज्ञान को पहुंचाने का प्रयास करना चाहती हूं जो मैंने अपने करियर के दौरान हासिल किया। यहां हर कोई सवाल पूछता है, जवाब जानना चाहता है तो इसलिए इस तरह के वातावरण में काम करने में मज़ा आता है।"
पिछले सीज़न DC के लिए सबसे अहम पहलू लानिंग और
शेफ़ाली वर्मा की सलामी जोड़ी का प्रदर्शन था। दोनों के बीच अब तक इस टूर्नामेंट में तीन शतकीय साझेदारी हो चुकी है जिसमें
162 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी शामिल है। यह रिकॉर्ड साझेदारी इन दोनों के बीच
2023 में RCB के ख़िलाफ़ आई थी। लानिंग को उम्मीद है कि इस सीज़न भी शेफ़ाली और उनकी जोड़ी कुछ इसी तरह के प्रदर्शन को दोहराएगी, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह शेफ़ाली के साथ बल्लेबाज़ी करने का कितना लुत्फ़ उठाती हैं।
लानिंग ने कहा, "मुझे शेफ़ाली के साथ बल्लेबाज़ी करना काफ़ी पसंद है। वह काफ़ी मनोरंजक बल्लेबाज़ी करती हैं और दूसरे छोर से उसे देखने का अलग ही आनंद है। कुछ दिन पहले हमारे अभ्यास मैच में उन्होंने कुछ इसी तरह की बल्लेबाज़ी की थी। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे वह अपने खेल का लुत्फ़ उठा रही हैं और अच्छे टच में भी हैं जो कि ज़रूरी भी है। जब वह अपना मूल खेल खेलती हैं तब हमारे टीम के लिए यह काफ़ी अच्छा रहता है। मुझे उम्मीद है कि हम इस सीज़न भी पिछले दो सीज़न जैसा ही प्रदर्शन करेंगे।"
श्रुति रवींद्रनाथ ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।