मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

WPL 2025 : हरमनप्रीत और सिवर-ब्रंट के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा MI का प्रदर्शन

जी कमालिनी और अक्षिता माहेश्वरी जैसी युवा खिलाड़ियों पर रहेंगी नज़रें

Harmanpreet Kaur is mobbed by her team-mates after carrying Mumbai Indians home with 95 off 48, Gujarat Giants vs Mumbai Indians, WPL, Delhi, March 9, 2024

आगामी वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए Harmanpreet Kaur पर विशेष तौर पर नज़रें रहेंगी  •  BCCI

मुंबई इंडियंस का WPL 2024 में प्रदर्शन कैसा था?

उन्होंने लीग स्तर को दूसरे स्थान पर रहते हुए समाप्त किया था लेकिन एक क़रीबी एलिमिनेटर मुक़ाबले में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार मिली

WPL 2025 में MI के लिए नया क्या है?

ऑलराउंडर नडीन डी क्लर्क और अंडर-19 महिला T20 विश्व कप विजेता जी कमालिनी उनके दल में शामिल नई खिलाड़ी हैं। दो अन्य नई खिलाड़ी राजस्थान की तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर अक्षिता माहेश्वरी और मध्य प्रदेश की ऑफ़ स्पिन ऑलराउंडर संस्कृति गुप्ता हैं।
डी क्लर्क को MI ने अपने साथ तब जोड़ा है जब भारत की तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर चोटिल हैं। वरस्त्रर ने भारत के लिए आख़िरी बार अक्तूबर 2024 में महिला T20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था। इसके बाद न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घरेलू वनडे सीरीज़ में आराम दिए जाने के बाद उन्होंने सीनियर महिला T20 ट्रॉफ़ी में भी तीन मैच खेले थे।
चार्लोट एडवर्ड्स ने प्री-सीज़न प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान कहा था, "पूजा इस समय चोटिल हैं इसलिए हम जल्द ही कोई निर्णय लेंगे। ज़ाहिर तौ पर वह पिछले कुछ सीज़न से हमारे लिए बड़ी खिलाड़ी रही हैं और हम उनकी फ़िटनेस की भी निगरानी कर रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि हम जल्द कोई घोषणा करने की स्थिति में होंगे।"
MI ने अपने कोचिंग दल में भी बदलाव किया है। पूर्व ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज़ निकोल बोल्टन ने फ़ील्डिंग कोच के रूप में इंग्लैंड की लाइडिया ग्रीनवे की जगह ली है।

MI की संभावित XI

1 यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), 2 हेली मैथ्यूज़, 3 नैट सिवर-ब्रंट 4 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 अमेलिया कर, 6 सजीवन सजना, 7 नडीन डी क्लर्क, 8 अमनदीप कौर, 9 अक्षिता माहेश्वरी, 10 एस बी कीर्तना, 11 साइका इशाक़
अन्य खिलाड़ी: क्लॉए ट्रायोन, शबनिम इस्माइल, पूजा वस्त्रकर, संस्कृति गुप्ता, जी कमालिनी, जिंतीमणी कलिता और अमनदीप कौर

अहम खिलाड़ी: हरमनप्रीत, सिवर-ब्रंट और इशाक़

हरमनप्रीत कौर WPL में MI की सर्वाधिक रन बनाने वालीं बल्लेबाज़ हैं। उनके तुरंत बाद इस सूची में नैट सिवर-ब्रंट का नाम आता है। MI के प्रदर्शन बहुत हद तक इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। MI की हार में हरमनप्रीत की औसत 17.40 और 102.35 का 102.35 का स्ट्राइक रेट है, जबकि इस दौरान सिवर-ब्रंट ने 10.33 की औसत और 106.89 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। सिवर-ब्रंट WPL 2025 में एक कठिन महिला ऐशेज़ के बाद आ रही हैं जहां वह मल्टी-फ़ॉर्मैट सीरीज़ में सिर्फ़ दो विकेट लेने के साथ ही दो अर्धशतक ही लगा पाईं।
घर पर होने वाले इस साल वनडे विश्व कप के चलते हरमनप्रीत पर विशेष तौर पर नज़रें रहेंगी। वह बतौर कप्तान पहली बार यह टूर्नामेंट खेलेंगी। T20 में उनकी धीमी शुरुआत चर्चा का विषय बनती रही है लेकिन उनके पास धीमी शुरुआत को तेज़ पारी में तब्दील करने की क्षमता भी है। इसकी एक बानगी हमें MI के लिए बहुत ज़रूरी मुक़ाबले में देखने को मिली थी। जब उन्होंने गुजरात जायंट्स के ख़िलाफ़ WPL 2024 में 48 गेंदों पर नाबाद 95 रनों की पारी खेली थी। हालांकि एक समय हरमनप्रीत 21 गेंदों पर 20 रन बनाकर ही खेल रही थीं।
दूसरी तरफ़ साइका इशाक़ WPL की एक ख़ोज हैं और MI के लिए उनके प्रदर्शन ने उन्हें भारत के लिए डेब्यू करने का मौक़ा दिया। इशाक़ के पास हर चरण में गेंदबाज़ी करने की क्षमता है। वह WPL 2025 में एक सफल घरेलू सीज़न के बाद जा रही हैं जहां उन्होंने सीनियर महिला वनडे और T20 ट्रॉफ़ी में बंगाल की कप्तानी करते हुए 39 विकेट चटकाए।

युवा खिलाड़ी जिन पर रहेंगी नज़रें: माहेश्वरी

24 वर्षीय माहेश्वरी को वस्त्रकर के अनुपलब्ध रहने की स्थिति में MI के एकादश में मौक़ा मिल सकता है। वह एक तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर हैं और घरेलू क्रिकेट में राजस्थान के लिए खेलती हैं और वह अपने राज्य से WPL में खेलने वालीं पहली खिलाड़ी भी हैं। पिछले सीज़न अंडर-23 महिला वनडे ट्रॉफ़ी में उन्होंने दूसरे सर्वाधिक 23 विकेट लिए थे, जिसमें दो हैट्रिक भी शामिल थे। माहेश्वरी सीनियर महिला T20 चैलेंजर ट्रॉफ़ी का भी हिस्सा थीं लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौक़ा नहीं मिला।

WPL 2025 में MI के लीग मुक़ाबले

MI अपने अभियान का आग़ाज़ दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ (DC) 15 फ़रवरी को वड़ोदरा में करेगी और वह उन तीन टीमों में शामिल है जो सभी चार शहरों में अपने लीग मुक़ाबले खेलेगी। DC के अलावा उन्हें भी इस सीज़न लगातार दो दिन मुक़ाबले खेलने हैं। MI इस सीज़न का अंतिम लीग मैच भी खेलेगी जिससे उन्हें नॉकआउट में पहुंचने के संभावित समीकरण पता होंगे।

एस सुदर्शनन ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।