लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली है हरमन की टीम ने! फिर से छोटी गेंद थी, उसे पुल किया था नैटली ने और गेंद तैरती हुई चली गई डीप मिडविकेट के ऊपर से, मुंबई ने इस टूर्नामेंट में खेल रही सभी टीमों को मात दे दिया है
यूपी वॉरियर्ज़ महिला vs मुंबई इंडियंस महिला, 10वां मैच at मुंबई, डब्ल्यूपीएल, Mar 12 2023 - मैच का परिणाम
मुंबई इंडियंस महिला की 8 विकेट से जीत, 15 गेंद बाकी
आज के लिए बस इतना ही तब तक के लिए मुझे और मेरे सहयोगी कुणाल को दीजिए इजाज़त।
हरमनप्रीत कौर ने आज टॉस के दौरान और मैच की समाप्ति के बाद दो अहम बातें कहीं जिस पर गौर करना ज़रूरी है। टॉस के दौरान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनकी टीम यूपी को 160 रन के भीतर अगर रोकती है तो लक्ष्य का पीछा किया जा सकता है और बिल्कुल वैसा ही हुआ। दूसरी अहम बात उन्होंने विपक्षी टीम की खिलाड़ी ग्रेस हैरिस के बारे में कही। हैरिस आज का मुक़ाबला नहीं खेल रही थीं और खुद यूपी की कप्तान हीली ने माना कि उनकी टीम आज 15-20 रन पीछे रह गई। हालांकि यह भी बेहद दिलचस्प है कि इस टूर्नामेंट में यूपी को मिली दोनों हार में कॉमन चीज़ दोनों मुक़ाबलों में हैरिस की गैरमौजूदगी रही। दिल्ली के ख़िलाफ़ मिली हार में भी बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही यूपी की तरफ़ से तालिया मैक्ग्रा ने 90 रनों की अहम पारी तो खेली लेकिन उस मुक़ाबले में हैरिस की कमी साफ़ तौर पर खली।
कप्तान हरमनप्रीत कौर को उनकी कप्तानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है ... हरमनप्रीत ने जीत पर कहा, "मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से काफ़ी खुश हूं, जिस तरह से हम एकजुट होकर खेल रहा हूं। अब तक यह सबसे अच्छा टूर्नामेंट रहा है। दूसरी पारी में छह ओवरों के बाद गेंद टर्न करने लगी थी, मैं यह देखकर आश्चर्यचकित हो गई थी। नैट का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, उन्होंने काफ़ी अच्छा खेल दिखाया। मुझे इससे सेटल होने के लिए पर्याप्त समय मिला। (हीली और मैक्ग्रा की साझेदारी पर) जिस तरह से वह दोनों बल्लेबाज़ी कर रही थीं हम काफ़ी चिंतित थे लेकिन मुझे विश्वास था कि अगर हम एक या दो विकेट झटक लेते हैं तो हम वापसी कर सकते हैं क्योंकि हैरिस मुक़ाबला नहीं खेल रही थीं।"
सिवर-ब्रंट: काफ़ी अच्छा महसूस हो रहा है। टीम का आत्मविश्वास काफ़ी ऊपर है। मैं इनस्विंगर्स डालने का प्रयास कर रही थी और मुझे गेंद से सीम मूवमेंट भी प्राप्त हो रही थी।
यूपी की कप्तान हीली : मुझे लगता है कि हमने 15-20 रन कम बनाए। अंत में हमें एक सेट बल्लेबाज़ की दरकार थी। हम उतनी बाउंड्री निकाल पाए जितनी मुंबई के बल्लेबाज़ों ने निकाली। हमने भी गेंदबाज़ी के दौरान काफ़ी ख़राब गेंदें की जिस वजह से हमें ज़्यादा बाउंड्री खानी पड़ी।
Mustafa Moudi : "दिलचस्प बात यह है कि इस उद्घाटन सत्र में MIW और RCBW आईपीएल में अपने पुरुष पक्षों का सारांश है। MI सबसे अधिक ट्राफियों (5) के साथ सबसे सफल पक्ष है और RCB बिना किसी ट्रॉफी के सबसे कम सफल पक्ष है !!"
10.55 pm : हरमन के अर्धशतक की बदौलत मुंबई ने अपनी जीत का चौका लगा लिया। दूसरे छोर पर सिवर-ब्रंट ने भी उनका भरपूर साथ निभाया और मुंबई के विजय रथ को बरकरार रखा। वैसे तो आज दोनों ही टीमों की कप्तान के बल्लों से अर्धशतक आए लेकिन काम आया तो हरमन का पचासा।
मुंबई जीत से दो रन दूर! शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद थी, बैकफुट पर गईं और पुल कर दिया मिडविकेट की दिशा में
लेंथ गेंद पर करारा प्रहार करना चाहती थीं लेकिन हाथ घुमाने का उतना मौका नहीं, मिडविकेट पर फील्ड किया गया, ओह! ओवर स्टेप कर बैठीं है इस्माइल
जड़ में गेंद, ऑफ स्टंप पर, उसे खोदकर निकाला नैटली ने
शबनिम इस्माइल आईं
ऑफ स्टंप के बाहर छोटी गेंद, कट किया कवर के पास
तेंज़ फुल गेंद, डिफेंड किया
डाउन दे लेग गेंद, फ्रंट फुट पर आकर हरमन ने फ्लिक करना चाहा, लेकिन महीन किनारा लेकर निकली गेंद, हीली से दूर नहीं थी, लेकिन आज हरमन के साथ है भाग्य, अपना अर्धशतक पूरा किया उन्होंने
फुल गेंद को लेग साइड में मोड़कर सिंगल लिया
शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर, बैकफुट पर जाकर फ्लैट बैट से मारा एक्स्ट्रा कवर की दिशा में, वहां खड़ी फील्डर से आगे गिरी गेंद, काफी तेज शॉट था, इसलिए उनके पास उतना मौका नहीं
लेंथ गेंद, स्टंप लाइन में, बैकफुट पर गईं और मोड़ दिया डीप मिडविकेट की दिशा में गैप में, दो रन का मौका
सोफ़ी एकलस्टन को वापस लाया गया
लेंथ गेंद को गाइड किया बैकवर्ड प्वाइंट के पास
लेग स्टंप के बाहर गेंद, वाइड
फुल टॉस गेंद, उसे स्क्वेयरलेग के ऊपर से भेज दिया हरमन ने, लगातार चौथी बाउंड्री आई मुंबई के लिए
वाई भाई वाह! ऑफ़ स्टंप के बाहर फुल गेंद, ड्राइव कर दिया उसे मिडऑफ औक एक्स्ट्रा कवर के बीच से, दोनों फील्डरों ने डाइव लगाया लेकिन कोई नहीं रोक पाया
ज़बरदस्त हरमन! अगल ही मूड में है यह बल्लेबाज़, ऑफ़ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद थी, उसे कवर के ऊपर से भेज दिया, अंपायरों ने चेक किया कि छक्का है या चौका? गेंद पहल रोप से टकराई थी, यानी छक्का दिया जाएगा
तगड़ा प्रहार! लेंथ गेंद थी, क्रीज़ की गहराई का फ़ायादा उठाया और डीप मिडविकेट की दिशा में ताकतवर शॉट जड़ा
ऑफ़ स्टंप के बाहर फुल गेंद, हरमन ने ड्राइव किया मिड ऑफ़, रन के लिए भागीं नैटली सिवर-ब्रंट, हरमन ने वापस भेजा, तेज़ थ्रो आया, डायरेक्ट हिट लगती तो आउट हो सकती थीं वह, उन्होंने डाइव लगाया और गेंद जाकर उनके हेलमेट पर लगी, कन्कशन टेस्ट होगा, जिसे देखते हुए अंपायर ने दूसरे स्ट्रेटेजिक टाइम आउट की घोषणा की
मुंबई को अब 8 से कम की ज़रूरी रन रेट की आवश्यक्ता
एक और फ़ुल टॉस गेंद! ज़ोर से मारने गईं हरमन, इसलिए टाइमिंग नहीं बनी, डीप मिडविकेट पर सिंगल से ही संतोष करना होगा
डीप मिडविकेट पर मोड़कर छोर बदला
एक और चौका! लो फ़ुल टॉस गेंद मिली, उसे आसानी से डीप मिडविकेट और लॉन्ग ऑन के बीच गैप में डाल दिया
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई | |
टॉस | यूपी वॉरियर्ज़ महिला, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2022/23 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.30 start, First Session 19.30-21.00, Interval 21.00-21.20, Second Session 21.20-20.50 |
मैच के दिन | 12 मार्च 2023 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | मुंबई इंडियंस महिला 2, यूपी वॉरियर्ज़ महिला 0 |