रन आउट का मौक़ा, ऋचा सिर झुका कर बैठी हुई हैं, तीसेर अंपायर ने चेक करते हुए यह कंफर्म कर दिया है कि दिल्ली यह मैच जीत चुकी है, सिर्फ़ एक रन से हारी है बेंगलुरु की टीम, ऋचा इमोशनल हो गई हैं, जेमिमाह उन्हें कुछ समझा रही हैं, विकेट की लाइन में फुलर गेंद, रूम बनाते हुए स्लाइस करने का प्रयास किया था ऋचा ने लेकिन गेंद सीधे गई बैकवर्ड प्वाइंट के फ़ील्डर् के पास, उन्होंने गेंद को बोलर के पास थ्रो किया और उन्होंने गिल्लियां बिखेर दी
दिल्ली कैपिटल्स महिला vs रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला, 17th Match at दिल्ली, WPL, Mar 10 2024 - मैच का परिणाम
दिल्ली कैपिटल्स महिला की 1 रन से जीत
इस मैच से बस इतना ही। अब अगले मैच में मिलते हैं। शुभ रात्रि।
जेमिमाह को प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमने इससे पहले भी ऐसे मैच खेले हैं, जहां अंतिम गेंद पर मैच का फ़ैसला आया है। आज हम लकी थे कि हम जीतने वाले पक्ष में थे। हम हर समय एक ही बात कर रहे थे कि मैच में बने रहो और इसे जीतने का प्रयास करो। हम बस अगली गेंद के बारे में सोचने का प्रयास कर रहे थे, उससे आगे हम ज़्यादा नहीं सोचना चाह रहे थे। अगर हम सेमीफ़ाइनल या फ़ाइनल में ऐसी स्थिति में आए तो हमें पता होगा कि इससे कैसे बाहर निकला जाए। मैं लगातार रन बनाने का प्रयास कर रही थी। मैं सफल हुई और मुझे प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला।
मेग लानिंग: मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि बाहर से काफ़ी शांत दिखा जाए। हमने इससे पहले दो ऐसे मैच गंवाए थे, जहां हम जीत के काफ़ी क़रीब थे। हम महत्वपूर्ण समय में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पा रहे थे लेकिन आज हमने बढ़िया क्रिकेट खेला।
स्मृति मांधना: इस हार को स्वीकार कर पाना थोड़ा सा कठिन है। जिस तरह से ऋचा बल्लेबाज़ी कर रही थीं, वह तारीफ़ योग्य है। पहली पारी के दौरान भी श्रेयांका ने अंतिम ओवर में काफ़ी बढ़िया गेंदबाज़ी की थी। उन्हें टीम से कभी डॉप नहीं किया गया था। वह जिस तरह की खिलाड़ी हैं, उन्हें ड्रॉप कर पाना काफ़ी कठिन है। उन्हें चोट लगी थी, उसी कारण से वह टीम में नहीं थीं। अंतिम गेंद तक यह फ़ैसला नहीं हुआ था कि कौन सी टीम जीतेगी। हमने काफ़ी बढ़िया क्रिकेट खेला।
10.53 pm कुछ मैचों में रोमांचक शब्द मात खा जाता है। आपके पास शब्द नहीं होते कि कैसे किसी मैच के सारांश को लिखा जाए। हालांकि यह ज़रूर कहा जा सकता है कि कुछ मैच कई सालों तक आपके ज़ेहन में बनी रहती हैं। ऋचा की यह पारी बहुत ही ख़ास थी। कुछ पारियां अपनी टीम जीत दिलाती हैं लेकिन ऋचा ने आज जैसी पारी खेली, उससे क्रिकेट जीता है। दिल्ली के लिए यह जीत अहम है और वह प्लेऑफ़ में पहुंच चुकी है।
क्या हम एक सुपर ओवर देखने वाले हैं ?
हवा में गेंद, एक और स्वीप शॉट, इस बार प्यारा सा कनेक्शन, डीप स्क्वेयर लेग के फ़ील्डर ने ऊपर की तरफ़ जंप किया लेकिन उनके कुछ इंच ऊपर से गेंद सीमा रेखा के बाहर चली गई, मैच फिर से पलट गया है
लांग लेग की दिशा में हवाई स्वीप किया गया, कनेक्शन अच्छा नहीं है, बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की फ़ील्डर ने दाहिने तरफ़ भाग कर गेंद को पकड़ा
वाइड लांग ऑन की दिशा में हवाई शॉट, कनेक्शन कुछ ख़ास नहीं, दो रन लेने का प्रयास लेकिन बोलर की दिशा में बढ़िया थ्रो, आसान सा रन आउट, तीसरे अंपायर यह चेक कर रहे हैं कि ऋचा ने दूसरा रन लेते हुए अपने साथी क्रॉस किया था या नहीं, ताकि यह जाना जा सके कि कौन रन आउट हुआ है, ऋचा सेफ़ हैं
शरीर की लाइन में बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, एक्सट्रा कवर की दिशा में शॉट लगाया गया, क्रैंप हो गई थीं ऋचा
ऋचा ने हवाई प्रहार किया है, बेहतरीन कनेक्शन हुआ है, गेंद बोलर के ऊपर से सीमा रेखा के बाहर जाएगी, ऑफ़ स्टंप के क़रीब की फुल गेंद, सीधे बल्ले से शानदार प्रहार
जॉनासन आख़िरी ओवर करेंगी
एक और लो फुलटॉस गेंद, लांग ऑन के ऊपर से शॉट लगाने का प्रयास आगे निकल कर लेकिन काफ़ी ख़राब कनेक्शन, सीमा रेखा पर आसान सा कैच लिया गया
भाग्य का चौका मिला बेंगलुरु को, ऑफ़ स्टंप के बाहर की लो फुलटॉस गेंद, ड्राइव करने का प्रयास था लेकिन किनारा लगा और गेंद थर्डमैन सीमा रेखा के बाहर गई
कवर के फ़ील्डर के पास ड्राइव किया गया फुल गेंद को
इस बार गेंद चौके के लिए जाएगी, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की लो फुलटॉस गेंद, बल्ले का फेस खोल कर ड्राइव किया गया, गेंद दनदनाते हुए सीमा रेखा के बाहर गई
वाइड यॉर्कर को डीप कवर प्वइंट के फ़ील्डर के पास खेला गया
फुलटॉस गेंद का फ़ायदा नहीं उठा पाईं ऋचा, मिड विकेट की दिशा में ज़ोरदार शॉट लगाने का प्रयास लेकिन कनेक्शन कुछ ख़ास नहीं
शिखा 19वां ओवर करेंगी
चौका बचा लिया कवर प्वाइंट की फ़ील्डर ने, धीमी लेंथ गेंद को कट किया गया था, बाईं तरफ़ भाग कर डाइव किया गया, कमाल की फ़ील्डिंग
यह कौस सा शॉट है, इसकी व्यख्या काफ़ी कठिन है, रिवर्स स्कूप कह सकते हैं, लेंथ गेंद को थर्डमैन की दिशा की मारा गया, कमाल का कनेक्शन हुआ, गेंद थर्डमैन सीमा रेखा के बाहर जाएगी
शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के फ़ील्डर के पास
स्क्वेयर लेग और मिड विकेट के बीच फुल गेंद के हल्के हाथों से खेला गया और तेज़ी से दो रन चुराया गया
फ्लिक किया गया लेंथ गेंद को लांग लेग की दिशा में, चौके के साथ अपना खाता खोलेंगी वेयरहम, लेग स्टंप पर की गई गेंद, बेहतरीन टाइमिंग के साथ खेला गया शॉट
वेयरहम नई बल्लेबाज़
काफ़ी ख़राब कनेक्शन, पुल किया गया है बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को, आराम से कैच कर लेंगी डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की फ़ील्डर, बहुत ही अहम सफलता है यह दिल्ली के लिए
काप गेंदबाज़ी करेंगी
आगे निकल कर चौथे स्टंप की गेंद को लांग ऑफ़ के फ़ील्डर के पास खेला गया
फिर से ऑफ़ ड्राइव, फिर से लो फुलटॉस गेंद
1W | ||||
1W | 1W | |||
1W | ||||
1W | ||||
अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली | |
टॉस | दिल्ली कैपिटल्स महिला, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2023/24 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.30 start, First Session 19.30-21.00, Interval 21.00-21.20, Second Session 21.20-22.50 |
मैच के दिन | 10 March 2024 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | दिल्ली कैपिटल्स महिला 2, रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला 0 |
ओवर 20 • बेंगलुरु 180/7