मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

दिल्ली कैपिटल्स महिला vs रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला, 17th Match at दिल्‍ली, WPL, Mar 10 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
बेंगलुरु
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 2015 रन • 2 विकेट
बेंगलुरु: 180/7CRR: 9.00 
श्रेयंका पाटिल0 (0b)
जेस जॉनासन 3-0-39-0
शिखा पांडे 4-0-34-1

इस मैच से बस इतना ही। अब अगले मैच में मिलते हैं। शुभ रात्रि।

जेमिमाह को प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमने इससे पहले भी ऐसे मैच खेले हैं, जहां अंतिम गेंद पर मैच का फ़ैसला आया है। आज हम लकी थे कि हम जीतने वाले पक्ष में थे। हम हर समय एक ही बात कर रहे थे कि मैच में बने रहो और इसे जीतने का प्रयास करो। हम बस अगली गेंद के बारे में सोचने का प्रयास कर रहे थे, उससे आगे हम ज़्यादा नहीं सोचना चाह रहे थे। अगर हम सेमीफ़ाइनल या फ़ाइनल में ऐसी स्थिति में आए तो हमें पता होगा कि इससे कैसे बाहर निकला जाए। मैं लगातार रन बनाने का प्रयास कर रही थी। मैं सफल हुई और मुझे प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला।

मेग लानिंग: मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि बाहर से काफ़ी शांत दिखा जाए। हमने इससे पहले दो ऐसे मैच गंवाए थे, जहां हम जीत के काफ़ी क़रीब थे। हम महत्वपूर्ण समय में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पा रहे थे लेकिन आज हमने बढ़िया क्रिकेट खेला।

स्मृति मांधना: इस हार को स्वीकार कर पाना थोड़ा सा कठिन है। जिस तरह से ऋचा बल्लेबाज़ी कर रही थीं, वह तारीफ़ योग्य है। पहली पारी के दौरान भी श्रेयांका ने अंतिम ओवर में काफ़ी बढ़िया गेंदबाज़ी की थी। उन्हें टीम से कभी डॉप नहीं किया गया था। वह जिस तरह की खिलाड़ी हैं, उन्हें ड्रॉप कर पाना काफ़ी कठिन है। उन्हें चोट लगी थी, उसी कारण से वह टीम में नहीं थीं। अंतिम गेंद तक यह फ़ैसला नहीं हुआ था कि कौन सी टीम जीतेगी। हमने काफ़ी बढ़िया क्रिकेट खेला।

10.53 pm कुछ मैचों में रोमांचक शब्द मात खा जाता है। आपके पास शब्द नहीं होते कि कैसे किसी मैच के सारांश को लिखा जाए। हालांकि यह ज़रूर कहा जा सकता है कि कुछ मैच कई सालों तक आपके ज़ेहन में बनी रहती हैं। ऋचा की यह पारी बहुत ही ख़ास थी। कुछ पारियां अपनी टीम जीत दिलाती हैं लेकिन ऋचा ने आज जैसी पारी खेली, उससे क्रिकेट जीता है। दिल्ली के लिए यह जीत अहम है और वह प्लेऑफ़ में पहुंच चुकी है।

19.6
W
जॉनासन, ऋचा को, आउट

रन आउट का मौक़ा, ऋचा सिर झुका कर बैठी हुई हैं, तीसेर अंपायर ने चेक करते हुए यह कंफर्म कर दिया है कि दिल्ली यह मैच जीत चुकी है, सिर्फ़ एक रन से हारी है बेंगलुरु की टीम, ऋचा इमोशनल हो गई हैं, जेमिमाह उन्हें कुछ समझा रही हैं, विकेट की लाइन में फुलर गेंद, रूम बनाते हुए स्लाइस करने का प्रयास किया था ऋचा ने लेकिन गेंद सीधे गई बैकवर्ड प्वाइंट के फ़ील्डर् के पास, उन्होंने गेंद को बोलर के पास थ्रो किया और उन्होंने गिल्लियां बिखेर दी

ऋचा घोष रन आउट (शफ़ाली/जॉनासन) 51 (29b 4x4 3x6 37m) SR: 175.86

क्या हम एक सुपर ओवर देखने वाले हैं ?

19.5
6
जॉनासन, ऋचा को, छह रन

हवा में गेंद, एक और स्वीप शॉट, इस बार प्यारा सा कनेक्शन, डीप स्क्वेयर लेग के फ़ील्डर ने ऊपर की तरफ़ जंप किया लेकिन उनके कुछ इंच ऊपर से गेंद सीमा रेखा के बाहर चली गई, मैच फिर से पलट गया है

19.4
2
जॉनासन, ऋचा को, 2 रन

लांग लेग की दिशा में हवाई स्वीप किया गया, कनेक्शन अच्छा नहीं है, बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की फ़ील्डर ने दाहिने तरफ़ भाग कर गेंद को पकड़ा

19.3
1W
जॉनासन, ऋचा को, 1 रन, आउट

वाइड लांग ऑन की दिशा में हवाई शॉट, कनेक्शन कुछ ख़ास नहीं, दो रन लेने का प्रयास लेकिन बोलर की दिशा में बढ़िया थ्रो, आसान सा रन आउट, तीसरे अंपायर यह चेक कर रहे हैं कि ऋचा ने दूसरा रन लेते हुए अपने साथी क्रॉस किया था या नहीं, ताकि यह जाना जा सके कि कौन रन आउट हुआ है, ऋचा सेफ़ हैं

दिशा कसाट रन आउट (अरुंधति/जॉनासन) 0 (0b 0x4 0x6 2m) SR: 0
19.2
जॉनासन, ऋचा को, कोई रन नहीं

शरीर की लाइन में बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, एक्सट्रा कवर की दिशा में शॉट लगाया गया, क्रैंप हो गई थीं ऋचा

19.1
6
जॉनासन, ऋचा को, छह रन

ऋचा ने हवाई प्रहार किया है, बेहतरीन कनेक्शन हुआ है, गेंद बोलर के ऊपर से सीमा रेखा के बाहर जाएगी, ऑफ़ स्टंप के क़रीब की फुल गेंद, सीधे बल्ले से शानदार प्रहार

जॉनासन आख़िरी ओवर करेंगी

ओवर समाप्त 1911 रन • 1 विकेट
बेंगलुरु: 165/5CRR: 8.68 RRR: 17.00 • 6b में 17 रन की ज़रूरत
ऋचा घोष36 (23b 4x4 1x6)
शिखा पांडे 4-0-34-1
मरीज़ान काप 4-0-30-1
18.6
W
शिखा, वेयरहम को, आउट

एक और लो फुलटॉस गेंद, लांग ऑन के ऊपर से शॉट लगाने का प्रयास आगे निकल कर लेकिन काफ़ी ख़राब कनेक्शन, सीमा रेखा पर आसान सा कैच लिया गया

जॉर्जिया वेयरहम c राधा b शिखा 12 (6b 2x4 0x6 7m) SR: 200
18.5
4
शिखा, वेयरहम को, चार रन

भाग्य का चौका मिला बेंगलुरु को, ऑफ़ स्टंप के बाहर की लो फुलटॉस गेंद, ड्राइव करने का प्रयास था लेकिन किनारा लगा और गेंद थर्डमैन सीमा रेखा के बाहर गई

18.4
1
शिखा, ऋचा को, 1 रन

कवर के फ़ील्डर के पास ड्राइव किया गया फुल गेंद को

18.3
4
शिखा, ऋचा को, चार रन

इस बार गेंद चौके के लिए जाएगी, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की लो फुलटॉस गेंद, बल्ले का फेस खोल कर ड्राइव किया गया, गेंद दनदनाते हुए सीमा रेखा के बाहर गई

18.2
1
शिखा, वेयरहम को, 1 रन

वाइड यॉर्कर को डीप कवर प्वइंट के फ़ील्डर के पास खेला गया

18.1
1
शिखा, ऋचा को, 1 रन

फुलटॉस गेंद का फ़ायदा नहीं उठा पाईं ऋचा, मिड विकेट की दिशा में ज़ोरदार शॉट लगाने का प्रयास लेकिन कनेक्शन कुछ ख़ास नहीं

शिखा 19वां ओवर करेंगी

ओवर समाप्त 1812 रन • 1 विकेट
बेंगलुरु: 154/4CRR: 8.55 RRR: 14.00 • 12b में 28 रन की ज़रूरत
ऋचा घोष30 (20b 3x4 1x6)
जॉर्जिया वेयरहम7 (3b 1x4)
मरीज़ान काप 4-0-30-1
शिखा पांडे 3-0-23-0
17.6
1
काप, ऋचा को, 1 रन

चौका बचा लिया कवर प्वाइंट की फ़ील्डर ने, धीमी लेंथ गेंद को कट किया गया था, बाईं तरफ़ भाग कर डाइव किया गया, कमाल की फ़ील्डिंग

17.5
4
काप, ऋचा को, चार रन

यह कौस सा शॉट है, इसकी व्यख्या काफ़ी कठिन है, रिवर्स स्कूप कह सकते हैं, लेंथ गेंद को थर्डमैन की दिशा की मारा गया, कमाल का कनेक्शन हुआ, गेंद थर्डमैन सीमा रेखा के बाहर जाएगी

17.4
1
काप, वेयरहम को, 1 रन

शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के फ़ील्डर के पास

17.3
2
काप, वेयरहम को, 2 रन

स्क्वेयर लेग और मिड विकेट के बीच फुल गेंद के हल्के हाथों से खेला गया और तेज़ी से दो रन चुराया गया

17.2
4
काप, वेयरहम को, चार रन

फ्लिक किया गया लेंथ गेंद को लांग लेग की दिशा में, चौके के साथ अपना खाता खोलेंगी वेयरहम, लेग स्टंप पर की गई गेंद, बेहतरीन टाइमिंग के साथ खेला गया शॉट

वेयरहम नई बल्लेबाज़

17.1
W
काप, डिवाइन को, आउट

काफ़ी ख़राब कनेक्शन, पुल किया गया है बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को, आराम से कैच कर लेंगी डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की फ़ील्डर, बहुत ही अहम सफलता है यह दिल्ली के लिए

सोफ़ी डिवाइन c अरुंधति b काप 26 (16b 1x4 2x6 24m) SR: 162.5

काप गेंदबाज़ी करेंगी

ओवर समाप्त 175 रन
बेंगलुरु: 142/3CRR: 8.35 RRR: 13.33 • 18b में 40 रन की ज़रूरत
सोफ़ी डिवाइन26 (15b 1x4 2x6)
ऋचा घोष25 (18b 2x4 1x6)
शिखा पांडे 3-0-23-0
अरुंधति रेड्डी 3-0-24-1
16.6
1
शिखा, डिवाइन को, 1 रन

आगे निकल कर चौथे स्टंप की गेंद को लांग ऑफ़ के फ़ील्डर के पास खेला गया

16.5
1
शिखा, ऋचा को, 1 रन

फिर से ऑफ़ ड्राइव, फिर से लो फुलटॉस गेंद

Language
Hindi
जीत की संभावना
DC-W 100%
DC-Wबेंगलुरु
100%50%100%DC-W पारीबेंगलुरु पारी

ओवर 20 • बेंगलुरु 180/7

दिशा कसाट रन आउट (अरुंधति/जॉनासन) 0 (0b 0x4 0x6 2m) SR: 0
W
ऋचा घोष रन आउट (शफ़ाली/जॉनासन) 51 (29b 4x4 3x6 37m) SR: 175.86
W
दिल्ली कैपिटल्स महिला की 1 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
विमेंस प्रीमियर लीग न्यूज़
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला पारी
<1 / 3>

विमेंस प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC-W862121.198
MI-W 853100.024
बेंगलुरु84480.306
UPW-W 8356-0.371
GG-W 8264-1.158