मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)

सुपरनोवास vs ट्रेलब्लेज़र्स, पहला मैच at Pune, T20 Challenge, May 23 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
पहला मैच (N), पुणे, May 23, 2022, टी20 चैलेंज
पिछला
अगला

सुपरनोवास की 49 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
14 (12) & 4/12
pooja-vastrakar
नई
TBL
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 201 रन
TBL: 114/9CRR: 5.70 
राजेश्वरी गायकवाड़7 (10b 1x4)
रेणुका सिंह14 (18b 2x4)
डिएंड्रा डॉटिन 2-0-7-0
अलाना किंग 4-0-30-2

11.15 pm महिला टी20 चैलेंज के पहले मैच से बस इतना ही। कल आपसे फिर होगी मुलाक़ात मज़ेदार मंगलवार के दो बड़े मैचों के साथ। तब तक के लिए अफ़्ज़ल और दया को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।

11.10 pm समय हो गया है पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन का।

हरमनप्रीत कौर (कप्तान, सुपरनोवास) : हमने उम्मीद के अनुसार गेंदबाज़ी की और हम अपने प्लान पर खरे उतरे। इसलिए यह हमारे लिए परफ़ेक्ट मैच था। मुझे लगा कि हमने 15-20 रन कम बनाए। विकेट गिर रहे थे जिस वजह से मुझे संभलकर खेलना पड़ा। अगले मैच में हमें साझेदारियां निभानी होंगी। पूजा ने हमारे लिए बढ़िया प्रदर्शन किया। मैं उनके प्रदर्शन से बहुत ख़ुश हूं। कल हम इसी मानसिकता और जोश के साथ मैदान पर उतरेंगे और मैच जीतने का प्रयास करेंगे।

चार विकेट लेने वाली पूजा वस्त्रकर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

10.55 pm रनों के मामले में महिला टी20 चैलेंज के इतिहास की सबसे बड़ी जीत के साथ पलटवार किया सुपरनोवास ने। गत चैंपियन ट्रेलब्लेज़र्स की निराशाजनक शुरुआत रही इस संस्करण में। एक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मांधना और मैथ्यूज़ के बीच अच्छी साझेदारी हुई और आठ ओवरों तक दोनों टीमें बराबरी पर थी। हालांकि इसके बाद ट्रेलब्लेज़र्स की बल्लेबाज़ी लड़खड़ाई और वह मैच से बाहर होती चली गई। अंत में रेणुका सिंह और पूनम यादव ने महत्वपूुर्ण रन बनाकर टीम के रन रेट को बचाने का प्रयास किया।

स्मृति मांधना (कप्तान, ट्रेलब्लेज़र्स) : हम इस नतीजे से निराश हैं। हमने पहली पारी के अंतिम 10 ओवरों में अच्छी गेंदबाज़ी की। हमें लग रहा था कि वह 180 रन बनाएंगे। बल्लेबाज़ी के दौरान हम सही रास्ते पर थे लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने से हम पीछे होते चले गए। आठवें-नौवें ओवर तक हम आवश्यक रन रेट के अनुसार बल्लेबाज़ी कर रहे थे। हमें सिंगल और डबल लेने पर काम करना होगा। मैंने गेंदबाज़ों से बात की थी कि आउटफ़ील्ड तेज़ है और आप मुझे विकेट दिलाइए। हमारे गेंदबाज़ों ने अच्छी गेंदबाज़ी की। अगले कुछ दिनों में हमें अपनी बल्लेबाज़ी में सुधार करना होगा। एक दिन के आराम के बाद हम वापसी करेंगे और वेलॉसिटी के विरुद्ध इन ग़लतियों को नहीं दोहराने का प्रयास करेंगे।

पूजा वस्त्रकर : मेरा प्लान बस यही था कि मैं सही ठिकाने पर गेंद डालू और टीम को विकेट दिलाऊं। मुझे इस पिच पर गेंदबाज़ी करने में बहुत मज़ा आया। हवा के कारण हमें शॉट लगाने में मु्श्किल हो रही थी। टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ घुलने-मिलने के लिए हमने 2-3 सेशन किए थे।

19.6
डॉटिन, राजेश्वरी को, कोई रन नहीं

यॉर्कर गेंद को ऑफ साइड पर रोका और इसी के साथ सुपरनोवास ने 49 रनों से दर्ज की दमदार जीत

19.5
1
डॉटिन, रेणुका को, 1 रन

फुल गेंद स्टंप्स के भीतर, मोड़ दिया लेग साइड पर और सिंगल चुराया

19.4
डॉटिन, रेणुका को, कोई रन नहीं

बेहतरीन यॉर्कर गेंद, जड़ में थी गेंद लेग स्टंप पर, शॉट खेलने से चूके और भाग्यशाली रही रेणुका कि गेंद लेग स्टंप के बगल से गई कीपर के पास

19.3
डॉटिन, रेणुका को, कोई रन नहीं

इस बार लेग स्टंप के बाहर हटी, शफल किया और स्टंप्स की फुल गेंद को स्क्वेयर ड्राइव किया प्वाइंट के पास

19.2
डॉटिन, रेणुका को, कोई रन नहीं

रचनात्मक होने का प्रयास किया, ऑफ स्टंप के बाहर शफल किया और फाइन लेग की तरफ स्कूप लगाने की विफल कोशिश की, शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद थी

19.1
डॉटिन, रेणुका को, कोई रन नहीं

फुल गेंद को स्ट्रेट ड्राइव किया सीधे डॉटिन के पास, वर्ल्ड बॉस को बीट नहीं कर पाएंगी आप, डॉट गेंद

मैच में बस औपचारिकता बची है और उसे पूरा करने का काम करेंगी डॉटिन

ओवर समाप्त 197 रन
TBL: 113/9CRR: 5.94 RRR: 51.00 • 6b में 51 रन की ज़रूरत
रेणुका सिंह13 (13b 2x4)
राजेश्वरी गायकवाड़7 (9b 1x4)
अलाना किंग 4-0-30-2
डिएंड्रा डॉटिन 1-0-6-0
18.6
1
किंग, रेणुका को, 1 रन

हवा दी इस गेंद को, लेग स्टंप से रेणुका ने फुल टॉस गेंद को लॉन्ग ऑन पर भेजा और स्ट्राइक अपने पास रखी

18.5
किंग, रेणुका को, कोई रन नहीं

राउंड द विकेट से फुल गेंद, मिडिल स्टंप पर, पैर लाइन से हटाया और खेला अलाना के पास

18.4
4
किंग, रेणुका को, चार रन

कदमों का किया इस्तेमाल और चौका बटोरा रेणुका ने, मिडिल और लेग स्टंप की गेंद को स्लॉग किया, बल्ला हाथ में घूमा जिस वजह से गेंद गई फाइन लेग सीमा रेखा की ओर

18.3
1
किंग, राजेश्वरी को, 1 रन

फ्लाइट दी इस फुल टॉस गेंद को और मिडऑफ पर धकेला राजेश्वरी ने, मिडऑफ पर पूजा ने गेंद को लपका और चपलता के साथ नॉन स्ट्राइकर छोर पर सटीक थ्रो कर दिया, शॉट खेलते संग ही दौड़ गई थी राजेश्वरी जिस वजह से बल्ला क्रीज़ में आ गया था

18.2
किंग, राजेश्वरी को, कोई रन नहीं

आने दिया लेंथ गेंद को ऑफ स्टंप पर अपने पास, सीधे बल्ले से डिफेंस किया

18.1
1
किंग, रेणुका को, 1 रन

स्लॉग स्वीप लगाई मिडिल स्टंप की फुल गेंद को, डीप मिडविकेट पर भेजा ज़मीन के सहारे एक रन के लिए

ओवर समाप्त 186 रन
TBL: 106/9CRR: 5.88 RRR: 29.00 • 12b में 58 रन की ज़रूरत
रेणुका सिंह7 (9b 1x4)
राजेश्वरी गायकवाड़6 (7b 1x4)
डिएंड्रा डॉटिन 1-0-6-0
अलाना किंग 3-0-23-2
17.6
1
डॉटिन, रेणुका को, 1 रन

यॉर्कर गेंद स्टंप्स के भीतर, मिडऑन पर धकेला और खेलते संग ही रन लेने के लिए दौड़ गई, थ्रो आने से पहले क्रीज़ में पहुंच गई थी

17.5
1
डॉटिन, राजेश्वरी को, 1 रन

ड्राइव किया लेंथ गेंद को एक्स्ट्रा कवर के पास जहां मिसफील्ड के चलते सिंगल लेने का मौक़ा मिल गया

17.4
डॉटिन, राजेश्वरी को, कोई रन नहीं

लेंथ गेंद को धकेला सीधे बल्ले से मिडऑफ की ओर, ऑफ स्टंप की लाइन थी

17.3
4
डॉटिन, राजेश्वरी को, चार रन

उंगलियां फेरी इस छोटी गेंद पर तो गायकवाड़ ने धीमी गति की गेंद को पढ़ा और चौका जड़ा, पुल किया कमर के पास से और मिडविकेट के ऊपर से भेजा चौके के लिए

17.2
डॉटिन, राजेश्वरी को, कोई रन नहीं

छोटी गेंद इस बार ऑफ स्टंप के बाहर थी, जाने दिया उसे कीपर के पास

17.1
डॉटिन, राजेश्वरी को, कोई रन नहीं

बैक ऑफ लेंथ गेंद शरीर की तरफ़ अंदर आती चली गई, बैकफुट से डिफेंस किया डॉटिन की बायीं तरफ़

डॉटिन अब अपना पहला ओवर डालने चली

ओवर समाप्त 176 रन • 1 विकेट
TBL: 100/9CRR: 5.88 RRR: 21.33 • 18b में 64 रन की ज़रूरत
रेणुका सिंह6 (8b 1x4)
राजेश्वरी गायकवाड़1 (2b)
अलाना किंग 3-0-23-2
मेघना सिंह 3-0-16-1
16.6
किंग, रेणुका को, कोई रन नहीं

स्लॉग स्वीप लगाने का प्रयास किया लेग स्टंप की लेग ब्रेक गेंद को, बल्ला घुमाया और अंदरूनी किनारा लेकर गेंद गई कीपर के पास जो उसे लपकने में नाकाम रही, स्टंप्स से ज़्यादा दूर नहीं थी गेंद

16.5
4
किंग, रेणुका को, चार रन

फ्लाइटेड गेंद पर फुल प्रहार किया और चौका जड़ दिया, ट्रेलब्लेज़र्स के 100 रन पूरे हुए, ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद पर कदमताल की, गेंद के पास पहुंची और लॉन्ग ऑन सीमा रेखा पर दे मारा

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
ट्रेलब्लेज़र्स पारी
<1 / 3>

टी20 चैलेंज

टीमMWLअंकNRR
SNO21120.912
VEL2112-0.022
TBL2112-0.825