मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
परिणाम
पहला टी20आई, हरारे, July 06, 2024, भारत का ज़िम्बाब्वे दौरा
पिछला
अगला

ज़िम्बाब्वे की 13 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, ज़िम्बाब्वे
17 (19) & 3/25
sikandar-raza
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, ज़िम्बाब्वे
brian-bennett
रिपोर्ट

सिकंदर रज़ा और टेंडई चतारा की मदद से ज़िम्बाब्वे ने भारत को हराया

भारत की तरफ़ से रवि बिश्नोई का बेहतरीन प्रयास गया बेकार

ज़िम्बाब्वे ने एक रोमांचक मुक़ाबले में भारत को 13 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ज़िम्बाब्वे की टीम ने सिर्फ़ 115 रन बनाए थे, लेकिन भारत की पूरी टीम सिर्फ़ 102 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। ज़िम्बाब्वे की इस जीत में सिंकदर रज़ा (तीन विकेट) और टेंडई चतारा (तीन विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। वहीं पहली पारी में भारत की तरफ़ से रवि बिश्नोई ने भी कमाल की गेंदबाज़ी की थी। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में दो मेडेन ओवर के साथ सिर्फ़ 14 रन देकर चार विकेट लिए। हालांकि उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन को भारतीय बल्लेबाज़ नहीं भुना पाए और निरंतर अंतराल पर गिरते विकेटों ने भारत को हार तक पहुंचा दिया।

सिंकदर रज़ा रहे मैच के हीरो

जब स्कोरबोर्ड पर आपकी टीम ने सिर्फ़ 115 रन जोड़े हों तो पूरा मामला गेंदबाज़ों और कप्तान के साहसी फ़ैसलों पर टिक जाता है। सिकंदर रज़ा ने आज के मैच में कप्तानी और गेंदबाज़ी, दोनों में अपना जौहर दिखाया। उन्होंने अपने गेंदबाज़ों को काफ़ी अच्छा रोटेट किया और मैच के दौरान यह हिदायत देते रहे कि लगातार हार्ड लेंथ पर गेंदबाज़ी की जाए, जो काफ़ी कारगर रणनीति भी रही।
साथ ही गेंदबाज़ी के दौरान उन्होंने शुभमन गिल का विकेट उस वक़्त निकाला जब ऐसा लग रहा था कि आज गिल एक बड़ी पारी खेलने के मूड में हैं। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ़ 25 रन ख़र्च करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट निकाले। रज़ा के अलावा टेंडई चतारा ने भी कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ़ 16 रन देकर तीन विकेट लिए।

क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट

दूसरी पारी के पहले पांच ओवर इस मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुए। ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ों ने इस दौरान सिर्फ़ 22 रन देकर चार विकेट निकाले। इन चार विकेटों में ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रियान पराग और रिंकू सिंह का विकेट शामिल था। इन विकेटों से भी ज़्यादा महत्वपूर्ण यह था कि ज़िम्बाब्वे को इन ओवरों में मोमेंटम मिल चुका था और भारतीय बल्लेबाज़ों पूरी तरह से बैकफ़ुट पर थी। इसी मोमेंटम को आगे बढ़ाते हुए ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया।

इस मैच का तात्पर्य क्या है?

भारतीय युवा खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज़ काफ़ी अहम है। उनके पास यह मौक़ा है कि वह ख़ुद को साबित करते हुए आगे भी मुख्य भारतीय दल में अपनी जगह बनाए। आज के मैच में यह साफ़ दिखा कि उनमें अनुभव की काफ़ी कमी है और वह परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाज़ी करने में सफल नहीं हो पाए। साथ ही फ़ील्डिंग के दौरान भी उनसे कई ग़लतिया हुईं। भारतीय टीम मैनेजमेंट यह उम्मीद करेगी कि अगले मैच में सभी युवा खिलाड़ी पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरे।
वहीं यह जीत ज़िम्बाब्वे की टीम के लिए बड़ी सफलता है। बड़े मंच पर ज़िम्बाब्वे ने ख़ुद को साबित करने का अच्छा प्रयास किया है। उनकी टीम चाहेगी कि वह अपनी इस जीत की लय को अगले मैच में भी बरकरार रखे, जो कि एक दिन बाद रविवार को ही खेला जाएगा।

Language
Hindi
जीत की संभावना
ज़िम्बाब्वे 100%
ज़िम्बाब्वेभारत
100%50%100%ज़िम्बाब्वे पारीभारत पारी

ओवर 20 • भारत 102/10

वॉशिंगटन सुंदर c मुज़राबानी b चतारा 27 (34b 1x4 1x6 49m) SR: 79.41
W
ज़िम्बाब्वे की 13 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>