ज़िम्बाब्वे को पिछले पांच टी20आई में से चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि भारत ने अपने पिछले पांचों टी20आई जीते हैं। हालांकि यह ध्यान में रखना ज़रूरी है कि ज़िम्बाब्वे दौरे पर एक युवा भारतीय टीम गई है।
इस वर्ष हरारे में यह पहला टी20आई खेला जाएगा। पहली पारी में पिछले 12 मैचों में से पांच बार ही स्कोर 150 के पार गया है। इन 12 मैचों में स्पिनर्स ने तेज़ गेंदबाज़ों की तुलना में अधिक बेहतर प्रदर्शन किया है। स्पिनर्स ने 19.71 की औसत और 6.6 की इकॉनमी से 69 विकेट लिए हैं। जबकि तेज़ गेंदबाज़ों ने इस दौरान 25.92 की औसत और 7.82 की इकॉनमी से 80 विकेट लिए हैं।
गिल और रज़ा साबित हो सकते हैं प्रमुख खिलाड़ी
शुभमन गिल के लिए बतौर कप्तान IPL 2024 उतना अच्छा नहीं गया था। बल्ले के साथ भी गिल वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए जैसा कि उनसे अपेक्षा की गई थी। इसके परिणामस्वरूप गिल T20 वर्ल्ड कप के मुख्य दल में भी अपनी जगह सुनिश्चित नहीं कर पाए। ऐसे में गिल के पास इस दौरे में ख़ुद को साबित करने का सुनहरा मौक़ा है।
सिकंदर रज़ा से उनकी टीम को काफ़ी उम्मीदें होंगी। रज़ा की कप्तानी में ज़िम्बाब्वे ने पिछले वर्ष नवंबर में T20 वर्ल्ड कप अफ़्रीका क्वालिफ़ायर में अपने प्रदर्शन से काफ़ी निराश किया था। रज़ा ने भी बाद में अपना फ़ॉर्म खो दिया और पिछले छह टी20 पारियों में चार बार वह दहाई के आंकड़े तक को नहीं छू पाए। हालांकि बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अपने पिछले टी20 मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था। ऐसे में एक बार फिर उनकी टीम को कुछ इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आवेश ख़ान, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, जितेश शर्मा, ध्रुव जुरेल, तुषार देशपांडे, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, रिंकू सिंह, रियान पराग, साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा
ज़िम्बाब्वे : सिकंदर रज़ा (कप्तान), अंतुम नक़वी, रिचर्ड एनगरावा, इनोसेंट काइया, जोनाथन कैंपबेल, टेंडई चतारा, ल्यूक जॉन्गवे, फ़राज़ अकरम, ब्रायन बेनेट, क्लाइव मडांडे, वेस्ले मधेवीरे, ब्रैंडन मवुता, तड़िवनाशे मारुमानी, ब्लेसिंग मुज़ाराबानी, डिओन मेयर्स, वेलिंग्टन मसाकाट्जा, मिल्टन शुंबा