मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
ख़बरें

रोहित के बाद किसे मिल सकती है टी20 की कप्तानी? कैसा है दावेदारों का रिकॉर्ड?

टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के उपकप्तान थे

Hardik Pandya ended Heinrich Klaasen's blistering knock, India vs South Africa, T20 World Cup final, Bridgetown, Barbados, June 29, 2024

हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत कप्तानी के मज़बूत दावेदार हैं  •  Getty Images

T20 वर्ल्ड कप 2024 ने भारत के लिए ट्रॉफ़ी के सूखे को तो समाप्त कर दिया लेकिन इसके साथ ही भारतीय टीम के सामने रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कप्तानी का भी एक स्थान रिक्त हो गया है। भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो रोहित की जगह लेने के दावेदार हैं। ऐसे में हम उन खिलाड़ियों के अब तक कप्तानी के आंकड़ों को खंगलाते हैं और इस सवाल का जवाब ढूंढने का प्रयास करते हैं कि आख़िर कौन सा खिलाड़ी रोहित की जगह भर सकता है?
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर को कप्तानी के अन्य दावेदारों में सबसे अधिक अनुभव है और अन्य दावेदारों की तुलना में उनकी कप्तानी में जीत हार का अनुपात (1.769) भी सबसे बेहतर है। अय्यर ने अलग अलग स्तर पर सभी प्रारूपों में कुल 115 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उनकी टीम ने 69 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं उनकी टीम को 39 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। तीन मैच टाई और एक मैच ड्रॉ रहा है जबकि तीन बार मैच बिना परिणाम के समाप्त हुए हैं।
अय्यर को IPL में भी कप्तानी का अनुभव है और बीते IPL सीज़न में उनकी ही अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स टूर्नामेंट में तीसरी बार विजेता बनी थी। IPL में भी अन्य दावेदारों की तुलना में उनके पास कप्तानी का सबसे ज़्यादा अनुभव है जबकि उनकी कप्तानी में जीत हार का अनुपात (1.31) दूसरा सर्वश्रेष्ठ है। अय्यर ने 70 IPL मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उनकी टीम को 38 में जीत और 29 मैचों में हार मिली है।
हालांकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अय्यर को एक भी मैच में कप्तानी का अनुभव नहीं है और यह पहलू उनकी दावेदारी को कम करता है। इसके साथ ही वह भारत के T20 वर्ल्ड कप दल का हिस्सा भी नहीं थे। हालांकि रोहित और विराट कोहली की अनुपस्थिति में उनकी टीम में जगह ज़रूर बन सकती है लेकिन कप्तानी मिलने को लेकर संशय की स्थिति है। अय्यर ने अपना पिछला T20I दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेला था और इसके बाद उन्हें अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ घरेलू टी20 श्रृंखला के लिए भी भारतीय दल में नहीं चुना गया था।
के एल राहुल
अय्यर के बाद कप्तानी के लिहाज़ से सबसे अनुभवी खिलाड़ी के एल राहुल हैं। प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में सभी स्तरों पर उन्होंने कुल 81 मैचों में कप्तानी की है और इसमें उनकी टीम ने 1.19 की जीत हार अनुपात के साथ 43 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 36 मैचों में उनकी टीम को हार नसीब हुई है। हालांकि IPL में उनकी कप्तानी का प्रदर्शन संतोषजनक ही रहा है। राहुल की 62 मैचों की कप्तानी में उनकी टीम ने 31 मैचों में जीत और 31 मैचों में हार भी झेली है।
राहुल पंजाब किंग्स की कप्तानी के अलावा पिछले तीन सीज़न लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर चुके हैं। पहले सीज़न में वह टीम को अंतिम चार में पहुंचाने में सफल हुए थे जबकि दूसरे सीज़न के बीच में वह चोटिल हो गए थे। वहीं बीते सीज़न उनकी टीम अंतिम चार की रेस में बनी हुई थी लेकिन अंत में वह अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई।
हालांकि अय्यर की तुलना में राहुल के पास अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी का अच्छा अनुभव है। वह कप्तानी के दावेदारों में भारत के लिए सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं और उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है। राहुल ने 16 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है और इसमें 11 मैचों में भारतीय टीम को जीत नसीब हुई है। हालांकि अय्यर की तरह ही राहुल की भी जगह इस समय टी20 टीम में पक्की नहीं है जो कि उनके दावे को अन्य दावेदारों की तुलना में कमज़ोर करती है। राहुल पिछले 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल में हार के बाद से ही राहुल ने कोई टी20आई नहीं खेला है। अय्यर की तरह ही रोहित और विराट की अनुपस्थिति चयनकर्ताओं को उनकी तरफ़ दोबारा देखने पर मजबूर कर सकती है।
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत के पास अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ़ पांच मैचों की कप्तानी का ही अनुभव है, जिसमें दो में उन्हें जीत और दो में हार नसीब हुई है। हालांकि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में कप्तानी में उनका रिकॉर्ड बेहतर है। कप्तानी के दावेदारों में पंत प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में अनुभव के मामले में चौथे स्थान पर हैं और उनकी कप्तानी में 61 मैचों में से उनकी टीम को 32 में जीत और 25 में हार मिली है। IPL में पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं और IPL में उनकी कप्तानी में उनकी टीम को 43 मैचों में से 23 में जीत मिली है।
शुभमन गिल
शुभमन गिल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी का अनुभव नहीं है लेकिन ज़िम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम का नेतृत्व उन्हीं के हाथों में है। ऐसे में उनके पास अपनी दावेदारी पेश करने का सुनहरा मौक़ा है। गिल ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में अब तक 23 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 12 में उनकी टीम को जीत मिली है। हालांकि गिल को इस बार गुजरात टाइटंस की कमान भी सौंपी गई थी लेकिन उनकी अगुवाई में GT संतोषजनक प्रदर्शन नहीं कर पाई। IPL में गिल की कप्तानी में उनकी टीम को 12 में से सात मैचों में जीत मिली है।
ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ एक युवा खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी से बहुत हद तक प्रभावित भी किया है। उनकी कप्तानी में पिछले साल भारतीय टीम को एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल भी हासिल हुआ था और इस बार IPL में उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अंतिम लीग मैच में हारने के चलते प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो गई। ऋतुराज गायकवाड़ ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तीन मैचों में कप्तानी की है, जिसमें दो में उनके हाथों जीत लगी है। हालांकि IPL के 14 मैच और अंतर्राष्ट्रीय तीन मैचों को मिलाकर उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में गिल से अधिक कप्तानी की है। गायकवाड़ ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में कुल 45 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 28 मैचों में जीत नसीब हुई है।
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह के पास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव बेहद कम है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अलावा उन्होंने कहीं और कप्तानी भी नहीं की है। हालांकि वह टेस्ट में भारतीय टीम के उपकप्तान हैं और पिछले साल आयरलैंड के ख़िलाफ़ टी20 श्रृंखला में वो ही भारत के कप्तान थे। बुमराह ने तीन मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टीम इंडिया को दो में जीत और एक में हार नसीब हुई है।
हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या के पास भले ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में अय्यर और राहुल की तुलना में कप्तानी का कम अनुभव हो लेकिन इन दोनों की तुलना में हार्दिक की टी20 दल में जगह स्थाई है और विशेषकर टी20 विश्व कप दल में उन्होंने अपने ऑलराउंड खेल से सभी को प्रभावित भी किया। रवींद्र जाडेजा के संन्यास के बाद हार्दिक पर उनकी जगह को भरने की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी भी होगी। हार्दिक ने तमाम दावेदारों में भारत के लिए सर्वाधिक 19 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें भारत को 12 मैचों में जीत हासिल हुई है और दावेदारों में राहुल के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर सबसे अच्छा जीत हार का अनुपात (2) उन्हीं का है।
हार्दिक को भारतीय टीम मैनेजमेंट सीमित ओवरों में भारत के कप्तान के तौर पर प्रोजेक्ट भी कर चुकी थी। वह एक बार IPL में बतौर कप्तान ट्रॉफ़ी भी जीत चुके हैं जबकि दूसरी बार उनकी टीम GT ने फ़ाइनल भी खेला था। हालांकि बीते सीज़न उनकी अगुवाई में मुंबई इंडियंस (MI) संतोषजनक प्रदर्शन नहीं कर पाई। हार्दिक कप्तानी के सबसे प्रबल दावेदार अभी भी बने हुए हैं लेकिन पिछले कुछ समय से वह इंजरी से काफ़ी परेशान रहे हैं।
हार्दिक ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में अब तक कुल 65 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उनकी टीम को 38 में जीत और 25 मैचों में हार नसीब हुई है। वहीं IPL में हार्दिक ने कुल 45 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उनकी टीम को 26 मैचों में जीत हासिल हुई है, वहीं 19 मैचों में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।