धोनी : गायकवाड़ की वापसी IPL 2026 में CSK की बल्लेबाज़ी को मज़बूती देगी
धोनी ने कहा कि CSK मिनी ऑक्शन में टीम के कमज़ोर पहलुओं पर सुधार करने का पूरा प्रयास करेगी
संपादित PTI कॉपी
03-Aug-2025 • 5 hrs ago
MS Dhoni ने उम्मीद जताई कि अगले सीज़न CSK पुरानी लय में नज़र आएगी • AFP/Getty Images
एम एस धोनी ने कहा है कि IPL 2026 में ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की बल्लेबाज़ी को मज़बूती प्रदान करेगी।
IPL 2025 में पांच मैच खेलने के बाद गायकवाड़ कोहनी में चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। धोनी ने दोबारा कप्तानी संभाली लेकिन वह टीम का भाग्य नहीं बदल पाए और CSK ने यह संस्करण अंक तालिका में सबसे नीचे रहते हुए समाप्त किया। 14 मैचों में CSK सिर्फ़ चार मैच ही जीत पाई जिसका सबसे बड़ा कारण उनकी बल्लेबाज़ी में निरंतरता की कमी रही।
धोनी ने चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "हम अपने बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर थोड़े चिंतित हैं। लेकिन मुझे लगता है कि अब हमारा बल्लेबाज़ी क्रम व्यवस्थित है। ऋतु (गायकवाड़) वापसी करेंगे। वह चोटिल हो गए थे लेकिन वह वापस आएंगे तो इसलिए अब हमारी बल्लेबाज़ी काफ़ी व्यवस्थित है।"
धोनी ने कहा कि मिनी ऑक्शन में टीम को और मज़बूती प्रदान करने के प्रयास किए जाएंगे।
धोनी ने कहा, "मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने IPL 2025 में ढिलाई बरती लेकिन ज़रूर कुछ ऐसी खामियां थीं जिन्हें हमें दूर करना चाहिए था। दिसंबर में छोटी नीलामी होने वाली है और हम उस दौरान उन कमियों को पाटने का पूरा प्रयास करेंगे।"
गायकवाड़ ने अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी मैच 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ मुल्लांपुर में खेला था। इसके बाद उन्होंने यॉर्कशायर के साथ काउंटी डील किया था लेकिन निजी कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। इस महीने शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफ़ी 2025-26 के लिए वेस्ट ज़ोन के दल में उन्हें शामिल किया गया है।
धोनी ने स्वीकारा कि CSK ने पिछले दो सीज़न से उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है और टीम के लिए उन पहलुओं पर काम करना ज़रूरी है जो चिंताजनक हैं।
पिछले सीज़न CSK 14 में से सिर्फ़ चार जीत ही हासिल कर पाई•BCCI
धोनी ने कहा, "हां, पिछले कुछ साल हमारे लिए अच्छे नहीं रहे हैं। हमने उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन अपनी ग़लितयों से सीखना ज़रूरी है। ज़ाहिर तौर पर एक ख़राब सीज़न गया लेकिन ग़लती कहां हुई? और पिछले साल भी हमारे सामने यही सवाल था।
"हमने सोचा, 'ठीक है, कुछ कमियां तो हैं।' लेकिन हमें पहले ठीक से समझना था कि वो ग़लतियां क्या हैं और फिर उनके समाधान ढूंढने थे। मुझे लगता है कि हम ज़्यादातर यह पता लगाने में सफल रहे हैं कि हमसे कहां ग़लतियां हुईं। आपको पता है कि खेल का स्वरूप ही ऐसा होता है, आप कई बार अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो कई बार आप उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाते। CSK में हमने ज़्यादातर अच्छा प्रदर्शन ही किया है।
"निश्चित तौर पर हम प्रोसेस पर ध्यान देते हैं लेकिन उसी समय हम यह भी चाहते हैं परिणाम भी हमारे पक्ष में आए। पिछले साल ऐसा नहीं हो पाया। लेकिन हम आगे चीज़ों को ठीक करने का प्रयास करेंगे और उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे होंगे।"
धोनी ने 2008 से ही CSK के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत की थी और उनकी कप्तानी में इस टीम ने पांच IPL ख़िताब भी अपने नाम किए हैं। धोनी ने कहा कि उनके व्यक्तिगत विकास में भी इस फ़्रैंचाइज़ी और इस शहर का अहम योगदान रहा है।
धोनी ने कहा, "चेन्नई के साथ मेरा रिश्ता 2008 में IPL से पहले भी शुरू हो चुका था। 2005 में मैंने चेन्नई में ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था। तो यह उस समय से ही शुरू हो गया था। CSK ने मेरी काफ़ी मदद की क्योंकि अचानक मैंने साल में 45-50 दिन यहां बिताने शुरू कर दिए। तो मुझे महसूस होता है कि समय के साथ यह रिश्ता भी काफ़ी आगे बढ़ा है। इसने एक क्रिकेटर के तौर पर मेरे विकास में अहम भूमिका निभाई है। आज के समय में CSK का ब्रांड सिर्फ़ भारत तक ही सीमित नहीं है, जब हम ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ़्रीका या किसी भी क्रिकेट खेलने वाले देश में जाते हैं वहां भी CSK की लोकप्रियता कम नहीं है।"