मैच (21)
ENG-W vs IND-W (1)
ENG-U19 vs IND-U19 (1)
MAX60 (9)
GSL (1)
ज़िम्बाब्वे T20I त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
BAN vs PAK (1)
WI vs AUS (1)
Blast Women League 2 (4)
WCL (2)
ख़बरें

ऋतुराज गायकवाड़ व्यक्तिगत कारणों की वजह से यॉर्कशायर नहीं जा रहे

यॉर्कशायर के कोच एंथनी मैकग्रॉ ने कहा कि वह कारण नहीं जानते हैं लेकिन उम्मीद जताई कि सब कुशल-मंगल हो

ESPNcricinfo स्टाफ़
19-Jul-2025 • 13 hrs ago
Ruturaj Gaikwad is captaining India A, Australia A vs India A, 1st four-day game, Mackay, October 31, 2024

ऋतुराज गायकवाड़ यॉर्कशायर नहीं जा रहे  •  Getty Images

ऋतुराज गायकवाड़ जो इस सीज़न यॉर्कशायर के लिए खेलने वाले थे, अब ख़बर है कि नहीं जा रहे। यॉर्कशायर के कोच एंथनी मैकग्रॉ ने इस बात की पुष्टि की है कि यॉर्कशायर और गायकवाड़ के बीच अब क़रार रद्द हो गया है। वह व्यक्तिगत कारण की वजह से टीम के साथ नहीं जुड़ेंगे।
मैकग्रॉ ने कहा, "बदक़िस्मती से गायकवाड़ व्यक्तिगत कारण की वजह से नहीं आ रहे। स्कारबोरो में होने वाले सरी के ख़िलाफ़ मैच में वह अब नहीं खेलेंगे, पूरे सीज़न में वह अब हमारे साथ नहीं होंगे।"
22 जुलाई को यॉर्कशायर के अगले काउंटी चैंपियनशिप मैच में सरी के ख़िलाफ़ गायकवाड़ के डेब्यू करने की उम्मीद थी। लेकिन अब वह नहीं आ पाएंगे। गायकवाड़ पूरे सीज़न के लिए यॉर्कशायर के साथ जुड़ने वाले थे और अब उनके नहीं आने की वजह से यॉर्कशायर उनके रिप्लेसमेंट की तलाश में है।
मैकग्रॉ ने ये बताया कि गायकवाड़ किस व्यक्तिगत कारण की वजह से नहीं जुड़ेंगे। उन्होंने कहा, "मैं कारण के बारे में आपको नहीं बता सकता, लेकिन उम्मीद करूंगा कि गायकवाड़ के यहां सब कुशल-मंगल हो। हम देख रहे हैं कि अब क्या कर सकते हैं, लेकिन अब महज़ दो या तीन दिन ही रह गए हैं। फ़िलहाल तो मैं नहीं कह सकता कि हम क्या करेंगे, हां रिप्लेसमेंट की तलाश ज़रूर है और हमारे पास समय भी कम है।"
गायकवाड़ आख़िरी बार IPL 2025 में किसी प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता में नज़र आए थे, जहां वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान थे। लेकिन वह सिर्फ़ पांच मैच ही खेल पाए थे क्योंकि कोहनी में चोट की वजह से उन्हें प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा था औक फिर उनकी जगह एमएस धोनी पर कप्तानी की ज़िम्मेदारी आ गई थी। पांच बार की IPL चैंपियन CSK को इस सीज़न 14 में से सिर्फ़ चार जीत हासिल हुई थी और वह अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर रही थी।
यॉर्कशायर के लिए ये सीज़न बेहद साधारण जा रहा है, उन्होंने अब तक दो मैच जीते हैं और चार में उन्हें हार नसीब हुई है। काउंटी चैंपियनशिप डिविज़न-1 अंक तालिका में यॉर्कशायर फ़िलहाल 10 टीमों में आठवें नंबर पर है। अब ऐसे में जब गायकवाड़ भी नहीं आ रहे तो उनके लिए मुश्किल और बढ़ गई है।