सरी के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे साई किशोर
उन्होंने दो प्रथम श्रेणी मैचों के लिए क्लब से करार किया है
देवरायण मुथु
07-Jul-2025
आर साई किशोर का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बहुत अच्छा रिकॉर्ड है • PTI
बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर ने सरी के लिए काउंटी चैंपियनशिप डिविज़न वन में खेलने के लिए करार किया है। 28 साल के साई किशोर जुलाई के आखिरी हिस्से में दो प्रथम श्रेणी मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
उनका पहला मैच स्कारबेरो में होगा, जहां उनका सामना अपने पूर्व चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथी ऋतुराज गायकवाड़ से हो सकता है। गायकवाड़ ने यॉर्कशायर के साथ करार किया है। साई किशोर का छोटा कार्यकाल चेस्टर-ले-स्ट्रीट में डरहम के ख़िलाफ़ मैच के साथ समाप्त होगा, जो 29 जुलाई से 1 अगस्त तक चलेगा।
साई किशोर ने एक बयान में कहा, "मैं सरी के लिए अगले दो काउंटी चैंपियनशिप मैचों में शामिल होने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। सरी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्लबों में से एक है और मैंने कई लोगों से इस क्लब के बारे में अच्छी बातें सुनी हैं।"
सरी के मुख्य सलाहकार एलेक स्टीवर्ट ने क्लब में साई किशोर का स्वागत स्वागत करते हुए कहा, "मैं बहुत ख़ुश हूं कि साई किशोर को हमारी टीम में अगले दो काउंटी मैचों के लिए शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट में जिन लोगों का मैं सम्मान करता हूं, उनसे मुझे साई के बारे में सकारात्मक रिपोर्ट मिली है। उनका तमिलनाडु के लिए चार दिवसीय रिकॉर्ड बहुत अच्छा है और वह टीम में नेतृत्व का अनुभव भी लाते हैं।"
यह साई किशोर की काउंटी क्रिकेट में पहली उपस्थिति होगी। मार्च से वह लगातार T20 क्रिकेट खेल रहे हैं। IPL 2025 में वह दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले स्पिनर रहे, जहां उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए 15 मैचों में 19 विकेट लिए। रविवार को उन्होंने अपनी टीम तिरूप्पुर को तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) का पहला T20 ख़िताब भी जिताया।
IPL के दौरान न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान और मौजूदा सनराइज़र्स हैदराबाद कोच डैनियल विटोरी ने साई किशोर की गेंदबाज़ी की जमकर तारीफ़ की थी।
विटोरी ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा था, "साई किशोर इस सीज़न के सबसे अच्छे स्पिनर रहे हैं। हम उन्हें नीलामी में बहुत क़रीब से देख रहे थे और टीम में लेना चाहते थे। वह बहुत साहसी हैं। गेंद को टर्न कराने और अपनी रफ्तार व एंगल को बदलने की उनकी क्षमता शानदार है। मैं उनसे बहुत प्रभावित हूं।"
साई किशोर का प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड भी प्रभावशाली हैं, जहां उन्होंने 46 मैचों में 23.51 की औसत और 2.76 की इकॉनमी से 192 विकेट लिए हैं। 2023-24 रणजी ट्रॉफी सीज़न में उन्होंने 9 मैचों में 18.52 की औसत से 53 विकेट ले, जो कि टूर्नामेंट में सर्वाधिक था और इससे उनकी टीम तमिलनाडु सेमीफ़ाइनल तक पहुंची।
आर साई किशोर IPL 2025 में स्पिनरों में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे•AFP/Getty Images
साई किशोर के लिए यह भारत की लाल गेंद की क्रिकेट में अपनी दावेदारी पेश करने और भारत के 2025-26 घरेलू सीज़न की तैयारी का एक बेहतरीन मौक़ा है। वह पहले ही 2022 में भारत के रिज़र्व खिलाड़ी के रूप में इंग्लैंड का दौरा कर चुके हैं।
साई किशोर ने भारत के लिए तीन T20I मैच खेले हैं। काउंटी क्रिकेट खेलने के बाद वह रणजी ट्रॉफ़ी की तैयारी के तौर पर प्री-सीज़न बुची बाबू टूर्नामेंट में तमिलनाडु के लिए खेल सकते हैं। उनकी कप्तानी में तमिलनाडु पिछले दो रणजी सीज़न में नॉकआउट में पहुंचा है।
सरी ने लगातार तीन काउंटी चैंपियनशिप खिताब जीते हैं और इस सीज़न वे चौथा खिताब जीतने की कोशिश में हैं। साई किशोर के लंबे समय से GT और तमिलनाडु टीम के साथी बी साई सुदर्शन 2023 और 2024 की ख़िताबी जीत में सरी टीम का हिस्सा रहे हैं।
देवरायण मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं