मैच (19)
ENG vs IND (1)
WI vs AUS (1)
ENG-W vs IND-W (1)
ENG-U19 vs IND-U19 (1)
ज़िम्बाब्वे T20I त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
BAN vs PAK (1)
AUS-A vs SL-A (1)
WCL (2)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
MAX60 (1)
ख़बरें

काउंटी डेब्यू पर चमके तिलक वर्मा और इशान किशन

तिलक ने नाबाद 98 तो किशन ने खेली 87 रनों की पारी

Tilak Varma flicks the ball away during his innings of 46, North Zone vs South Zone, Duleep Trophy 2023-24 semi-finals, Bengaluru, 2nd day, July 6, 2023

तिलक वर्मा के ख़िलाफ़ शतक पूरा करने का मौक़ा है (फ़ाइल फ़ोटो)  •  PTI

तिलक वर्मा ने हैंपशायर के लिए काउंटी डेब्यू पर यह साबित किया कि वह केवल एक बड़े शॉट खेलने वाले सफ़ेद गेंद के खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि वह लाल गेंद की क्रिकेट में भी कमाल कर सकते हैं। ससेक्स के ख़िलाफ़ डेब्यू करते हुए उन्होंने चेम्सफ़ोर्ड में 98 रन की एक संयमित और नाबाद पारी खेली।
22-वर्षीय भारत के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने 234 गेंदों की सजग पारी खेलकर हैंपशायर को एसेक्स की पहली पारी के 296 रन के जवाब में मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दिन का खेल ख़त्म होने पर उनकी टीम चार विकेट पर 293 रन के स्कोर के साथ खेल रही है, जबकि उनके छह विकेट शेष हैं।
तिलक ने फ़्लेचा मिडलटन (61 रन) और बेन ब्राउन (42 रन) के साथ अर्धशतकीय जबकि लियम डॉसन (79 नाबाद) के साथ एक बड़ी शतकीय साझेदारी की। हालांकि अपनी संयमित पारी के दौरान भी उन्होंने 11 चौके और तीन छक्के लगाए।
इससे पहले काइल ऐबट ने सीज़न का अपना तीसरा पंजा झटका। वह इस सीज़न के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं और उनके नाम 37 विकेट हैं। फ़िलहाल तिलक की नज़रें तीसरे दिन अपना शतक पूरा करने पर होगी।

किशन शतक से चूके

वहीं दूसरे तरफ़ नॉटिंघमशायर के लिए डेब्यू करते हुए भारत के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ इशान किशन ने यॉर्कशायर के विरूद्ध 98 गेंदों में 87 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें 12 चौके और एक छक्के शामिल थे। हालांकि वह दुर्भाग्यशाली रहें कि अपना शतक नहीं पूरा कर पाए और डॉम बेस के ऑफ़ स्पिन का शिकार हुए। बाद में उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज़ मोहम्मद अब्बास की गेंद पर ऐडम लिथ का एक बेहतरीन कैच भी विकेट के पीछे लपका।