मैच (15)
ZIM vs NZ (1)
द हंड्रेड (पुरूष) (2)
AUS-WA vs IND-WA (1)
द हंड्रेड (महिला) (2)
One-Day Cup (7)
WI vs PAK (1)
IRE-W vs PAK-W (1)
ख़बरें

नॉटिंघमशायर के लिए दो काउंटी चैंपियनशिप मुक़ाबले खेलेंगे किशन

किशन काइल वेरेन की जगह लेंगे, जो राष्ट्रीय टीम के साथ हैं

Ishan Kishan hit a quickfire fifty, West Indies vs India, 2nd Test, Port-of-Spain, 4th day, July 23, 2023

Ishan Kishan ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आठ शतक लगाए हैं  •  Getty Images

इशान किशन दो काउंटी चैंपियनशिप मैच के लिए नॉटिंघमशायर के साथ छोटी अवधि के लिए जुड़े हैं। किशन काइल वेरेन की जगह लेंगे जो कि ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए साउथ अफ़्रीका के दल का हिस्सा हैं।
किशन सीमित ओवरों में अपने खेल के लिए जाने जाते हैं लेकिन उन्होंने झारखण्ड के लिए खेलते हुए 58 प्रथम श्रेणी मुक़ाबलों में 17 अर्धशतक और आठ शतक के साथ 3447 रन भी बनाए हैं। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने 118 कैच भी लपके हैं और 11 बार बल्लेबाज़ों को स्टंप भी किया है।
किशन पहली बार काउंटी खेलेंगे और वह यॉर्कशायर और सॉमरसेट के ख़िलाफ़ मुक़ाबले के लिए उपलब्ध होंगे।
किशन ने कहा, "मैं पहली बार इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने को लेकर काफ़ी उत्साहित हूं। यह मेरे लिए अपनी हुनर को दिखाने का सुनहरा मौक़ा है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा और इंग्लिश परिस्थितियां मुझे नई चीज़ें सिखाने में सहायक सिद्ध होंगी। ट्रेंट ब्रिज़ काफ़ी प्रसिद्ध मैदान है और मैं वहां खेलने के लिए काफ़ी उत्सुक हूं।"
सात में से चार मैच जीतकर नॉटिंघमशायर इस समय डिविज़न वन की अंक तालिका में शीर्ष पर है और T20 ब्लास्ट की समाप्ति के बाद 22 जून से दोबारा उनके अभियान की शुरुआत होगी।