मैच (16)
IPL (3)
ENG v ZIM (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
BAN-A vs NZ-A (1)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
ख़बरें

सुदर्शन, हर्षित और जितेश को मिली ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ पहले दो T20I के लिए भारतीय दल में जगह

तीनों खिलाड़ियों को सैमसन, दुबे और जायसवाल के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है

B Sai Sudharsan scored a fifty on ODI debut, South Africa vs India, 1st ODI, Johannesburg, December 17, 2023

सैमसन, दुबे और जायसवाल पहले विश्व कप विजेता टीम के साथ भारत आएंगे  •  Gallo Images

ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ पांच टी20 मैचों की श्रृंखला के पहले दो T20I के लिए भारतीय दल में तीन बदलाव हुए हैं। साई सुदर्शन, हर्षित राणा और जितेश शर्मा को भारतीय दल में शामिल किया गया है। इन्हें संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय दल में शामिल किया गया है।
हरारे के लिए रवाना होने से पहले भारत की विश्व कप विजेता टीम के तीनों सदस्य; सैमसन, दुबे और जायसवाल; पहले विजेता टीम के साथ भारत आएंगे। इसके बाद ये तीनों बाक़ी बचे तीन मैचों के लिए ज़िम्बाब्वे का रुख़ करेंगे।
नितीश रेड्डी को भी इस दौरे के लिए भारतीय दल में चुना गया था। रेड्डी, रियान पराग और अभिषेक शर्मा को पहली बार भारतीय टीम का बुलावा आया था। हालांकि रेड्डी के चोटिल होने के चलते दुबे को भारतीय दल में जगह दी गई थी।
श्रृंखला का पहला मैच 6 जुलाई को खेला जाएगा,जबकि इसका अंतिम मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा। ये सभी मैच हरारे में खेले जाएंगे।
ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय दल का जब चयन हुआ था, उस समय रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जाडेजा ने टी20आई से संन्यास की घोषणा नहीं की थी। हालांकि T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इन तीनों खिलाड़ियों ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया।

पहले दो टी20आई के लिए भारतीय दल

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश ख़ान, ख़लील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा, हर्षित राणा