चोटिल रेड्डी की जगह ज़िम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम में चुने गए दुबे
चोटिल होने की वजह से बाहर हुए नितीश कुमार रेड्डी को पहली बार भारतीय टीम से बुलावा आया था
ESPNcricinfo स्टाफ़
26-Jun-2024
नितीश की जगह ज़िम्बाब्वे जाएंगे शिवम दुबे • ICC/Getty Images
नितीश कुमार रेड्डी को अपने अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण के लिए और इंतज़ार करना पड़ेगा क्योंकि चोट की वजह से वह भारत के ज़िम्बाब्वे दौरे से बाहर हो गए हैं। 15 सदस्यीय टीम में उनकी जगह शिवम दुबे को चुना गया है।
BCCI ने यह नहीं बताया कि रेड्डी को किस तरह की चोट लगी है, लेकिन मेडिकल टीम उनकी फ़िटनेस पर नज़रें बनाए हैं।
21 साल के गेंदबाज़ी ऑलराउंडर रेड्डी को उनके सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए IPL 2024 सीज़न की सफलता को देखते हुए पहली बार भारतीय टीम में चुना गया था। उन्होंने 142.92 के स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए और गेंदबाज़ी में 13.1 ओवर करते हुए तीन विकेट लिए।
सीज़न की दूसरी ही पारी में उन्होंने पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ 37 गेंद में 64 रनों की पारी खेली और सनराइज़र्स हैदराबाद को 182 रनों तक पहुंचाया और बाद में उनको दो रनों से जीत दिलाने में क़ामयाबी दिलाई। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ भी 42 गेंद में 76 रनों की पारी खेली थी। तीन विकेट उन्होंने ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्ट्ब्स और जितेश शर्मा के लिए।
दुबे भारत की टी20 विश्व कप 2024 टीम का हिस्सा हैं। उनके आंकड़े टूर्नामेंट में मिले जुले रहे हैं, जहां पर उन्होंने छह मैच में 107.07 के स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए हैं और एक भी विकेट नहीं लिया है। उनका IPL 2024 सीज़न बेहतरीन गया था। मध्य क्रम में आते हुए वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए स्पिन हिटर थे, जहां पर उन्होंने 14 मैचों में 162.29 के स्ट्राइक रेट से 396 रन बनाए थे।
भारत को ज़िम्बाब्वे में पांच टी20 खेलने हैं, सीरीज़ की शुरुआत 6 जुलाई से होगी। सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसकी वजह से शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है। जबकि अभिषेक शर्मा, रियान पराग और तुषार देशपांडे को भी पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है।
ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ भारतीय टी20 टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश ख़ान, ख़लील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे