गंभीर के सपोर्ट स्टाफ़ में शामिल हो सकते हैं टेन डेशकाटे और नायर
गेंदबाज़ी कोच बनने की दौड़ में मॉर्केल का नाम सबसे आगे चल रहा है
ESPNcricinfo स्टाफ़
20-Jul-2024

नायर KKR में गंभीर के साथ काम कर चुके हैं • ESPNcricinfo Ltd
अभिषेक नायर और रायन टेन डेशकाटे भारत के नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ़ में शामिल हो सकते हैं। यह दोनों 27 जुलाई से शुरू हो रहे भारत के श्रीलंका दौरे से सपोर्ट स्टाफ़ में शामिल हो सकते हैं।
नायर ने भारत के लिए तीन वनडे खेले थे जबकि डेशकाटे नीदरलैंड्स के हार्ड हिटिंग ऑलराउंडर थे। इन दोनों ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में गंभीर के साथ काम किया है।
नायर की पहचान क्रिकेट की गहरी समझ रखने वाले एक व्यक्ति के तौर पर है और वह एक मोटिवेशनल कोच भी रहे हैं। दिनेश कार्तिक और रिंकू सिंह की उन्होंने क्रिकेट के क्षेत्र में काफ़ी मदद भी की है।
डेशकाटे इस समय मेजर क्रिकेट लीग (MLC) में LA नाइट राइडर्स (LAKR) के साथ जुड़े हुए हैं। गंभीर खुद भी डेशकाटे के टीम को प्राथमिकता देने वाली सोच की खुलकर तारीफ़ भी कर चुके हैं।
राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान फ़ील्डिंग कोच की भूमिका अदा करने वाले टी दिलीप इस भूमिका को जारी रख सकते हैं। ESPNcricinfo को पता चला है कि गेंदबाज़ी कोच बनने की दौड़ में इस समय मोर्ने मॉर्केल का नाम सबसे आगे चल रहा है। वह गंभीर के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स और SA20 में डरबन सुपर जायंट्स में भी काम कर चुके हैं। गंभीर इस फ्रैंचाइज़ी के ग्लोबल मेंटॉर रह चुके हैं।मॉर्केल भारत में पिछले वर्ष हुए वनडे वर्ल्ड कप तक पाकिस्तान के कोच रहे थे। गेंदबाज़ी कोच की भूमिका के लिए आर विनय कुमार का नाम भी शॉर्टलिस्ट किया गया है लेकिन इस पद के लिए मॉर्केल की दावेदारी अधिक मज़बूत मानी जा रही है।
भारतीय टीम 22 जुलाई को मुंबई चार्टेड विमान के ज़रिए कोलंबो के लिए रवाना होने वाली है। नायर और दिलीप दोनों भारतीय टीम के साथ यात्रा कर सकते हैं। हालांकि इस समय इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है कि डेशकाटे भारतीय टीम के साथ कब जुड़ेंगे।