मैच (23)
IND vs BDESH (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
CPL 2024 (3)
SL vs NZ (1)
IND U19s vs AUS U19 (1)
ENG v AUS (1)
RHF Trophy (1)
AFG vs SA (1)
विश्व कप लीग 2 (2)
PAK vs SA [Women] (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ख़बरें

भारतीय उपमहाद्वीप में टिम साउदी शायद सभी टेस्ट नहीं खेल पाएं

साउदी अगर नहीं खेलते हैं तो टीम की बागडोर टॉम लेथम संभालेंगे

Tim Southee and Tom Blundell celebrate Travis Head's wicket, New Zealand vs Australia, 2nd Test, 4th day, Christchurch, March 11, 2024

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पिछले टेस्ट सीरीज़ के दौरान साउदी  •  AFP/Getty Images

न्यूज़ीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउदी भारतीय उपमहाद्वीप में होने वाले टेस्ट मैचों में टीम के संतुलन के हिसाब से सारे मैच शायद नहीं खेल पाएंगे।
साउदी 15 सदस्यीय दल का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें पांच स्पिन गेंदबाज़ों का विकल्प मौजूद है। न्यूज़ीलैंड को ग्रेटर नोएडा में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ एक टेस्ट खेलना है, जबकि इसके बाद दो टेस्ट मैच खेलने वे श्रीलंका जाएंगे।
ESPNcricinfo को मिली जानकारी के मुताबिक़ श्रीलंका के ख़िलाफ़ दोनों टेस्ट गॉल में खेले जाने की उम्मीद है। इसके बाद न्यूज़ीलैंड को अक्तूबर-नवंबर में भारत में तीन टेस्ट खेलना है, हालांकि उसके लिए फ़िलहाल दल का ऐलान नहीं किया गया है।
साउदी जब प्लेइंग-XI में शामिल नहीं रहेंगे तो टीम की कमान उप-कप्तान टॉम लेथम संभालेंगे।
न्यूज़ीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, "भारतीय उपमहाद्वीप की परिस्थितियां तेज़ गेंदबाज़ों के लिए बेहद कठिन होती हैं। पिच के साथ-साथ गर्मी और आर्द्रता भी तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ जाती हैं। परिस्थितियों को देखते हुए हम फ़ैसले लेंगे। टिम (साउदी) के साथ भी मेरी बातचीत हुई है और तेज़ गेंदबाज़ों को परिस्थितियों के मुताबिक़ इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें ख़ुद टिम का भी वर्कलोड शामिल है।"
केन विलियमसन अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ एकमात्र टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर भी संशय था लेकिन वह दल में शामिल हैं।
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सक़लैन मुश्ताक़ भी इन तीन टेस्ट मैचों के लिए बतौर गेंदबाज़ी कोच एक बार फिर न्यूज़ीलैंड टीम से जुड़ेंगे। साथ ही साथ इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर जेम्स फ़ोस्टर की भी सहायक कोच के तौर पर वापसी हो रही है।
अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ न्यूज़ीलैंड को एकमात्र टेस्ट 9 सितंबर से 13 सितंबर के बीच खेलना है, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा नहीं होगा। जबकि श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहला टेस्ट 18 सितंबर से 22 सितंबर और दूसरा टेस्ट 26 सितंबर से 30 सितंबर के बीच प्रस्तावित है।
सितंबर से दिसंबर के बीच न्यूज़ीलैंड नौ टेस्ट मैच खेलेगा, जिसमें इंग्लैंड के ख़िलाफ़ नवंबर के अंत में घरेलू टेस्ट सीरीज़ भी शामिल है। फ़िलहाल न्यूज़ीलैंड WTC में तीसरे स्थान पर हैं और उनकी कोशिश होगी कि वह इस बार जून में होने वाला WTC फ़ाइनल एक बार फिर खेलें।

अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका के ख़िलाफ़ न्यूज़ीलैंड दल:

टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवन कॉन्वे, मैट हेनरी, टॉम लेथम (उपकप्तान), डैरिल मिचेल, विलियम ओरूर्क, एजाज़ पटेल, ग्लेन फ़िलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, बेन सीयर्स, केन विलियमसन, विल यंग

ऐंड्र्यू मक्ग्लैशन ESPNcricinfo में डिप्टी एडिटर हैं