मैच (7)
IPL (2)
BAN vs ZIM (1)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

चेपॉक में PBKS बना सकता है बड़ा रिकॉर्ड, क्या CSK तलाश पाएगी लय?

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मुक़ाबले का पिच रिपोर्ट, टीम न्यूज़ और संभावित प्लेइंग XII

Khaleel Ahmed struck in the first over, Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2025, Chennai, April 25, 2025

CSK के लिए यह मुक़ाबला जीतना काफ़ी ज़रूरी है  •  Getty Images

चेपॉक में एक और रोमांचक मुक़ाबले की तैयारी है, जहां बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच की प्रतिद्वंद्विता बेहद क़रीबी रही है। CSK ने अब तक 16 जबकि PBKS ने 15 बार जीत दर्ज की है। दिलचस्प बात यह है कि चेपॉक में खेले गए आठ मुक़ाबलों में दोनों ने चार-चार जीत साझा की हैं, लेकिन PBKS की टीम ने यहां पिछले दो मैच जीते हैं। IPL 2022 से अब तक PBKS ने CSK के ख़िलाफ़ छह में से पांच मुक़ाबले जीते हैं और उनकी हालिया फ़ॉर्म भी शानदार रही है। वहीं, CSK अपनी लय खोजने में जुटी है। अगर PBKS यह मैच जीतता है, तो मुंबई इंडियंस के साथ वह चेपॉक में सबसे ज़्यादा जीत (5) हासिल करने वाली मेहमान टीम बन जाएगी।

पिच और परिस्थितियां

चेपॉक की पिच इस सीज़न में अब तक बल्लेबाज़ों के लिए थोड़ी चुनौतीपूर्ण रही है, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को यहां ज़्यादा सफलता मिली है। IPL 2024 से अब तक इस मैदान पर 14 मुक़ाबले हुए हैं, जिनमें से 9 बार बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम विजेता रही है। पहली पारी का औसत स्कोर 166/7 रहा है, लेकिन 175 से ऊपर का स्कोर लगभग जीत की गारंटी बन जाता है -- ऐसे 6 में से 5 मैच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीते हैं।
पिछले मैच में तेज़ गेंदबाज़ों ने जब भी गति में मिश्रण किया, उन्हें लाभ मिला था। साथ ही स्पिनरों को भी पिच से मदद मिली थी। कुल मिलाकर पिच कुछ हद तक धीमी थी। इस मैच में भी वैसी ही उम्मीद है।

टीम न्यूज़ और संभावित XII

CSK की टीम पिछले कई मुक़ाबलों से अपनी प्लेइंग XII में लगातार बदलाव कर रही है। इस मैच में भी वह अपने मध्यक्रम में बदलाव करने का प्रयास कर सकते हैं। विजय शंकर को दीपक हुड्डा की जगह और सैम करन की जगह पर जेमी ओवर्टन को मौक़ा दिया जा सकता है।
संभावित प्लेइंग XII (CSK):शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन/जेमी ओवर्टन, शिवम दुबे, विजय शंकर/दीपक हुड्डा, रवींद्र जाडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, एम एस धोनी, नूर अहमद, मथीसा पथिराना, अंशुल काम्बोज, खलील अहमद
PBKS की टीम लगातार पिच और परिस्थितियों को देखते हुए ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टॉयनिस में से किसी एक खिलाड़ी का चुनाव कर रही है। साथ ही अगर पिच स्पिनरों के लिए माकूल हो, तो वे सूर्यांश शेडगे की जगह हरप्रीत बरार को भी मौक़ा दे सकते हैं।
संभावित प्लेइंग XI (PBKS):
प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल/मार्कस स्टॉयनिस, जॉश इंग्लिस, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे/हरप्रीत बरार, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई, युज़वेंद्र चहल

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं