हारून रशीद बने पाकिस्तान के प्रमुख चयनकर्ता
चयन समिति के बाक़ी सदस्यों की घोषणा बाद में होगी
ESPNcricinfo स्टाफ़
23-Jan-2023

हारून रशीद की यह चयनकर्ता के रूप में दूसरी पारी है • Getty Images
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ हारून रशीद को पाकिस्तान सीनियर पुरूष टीम का प्रमुख चयनकर्ता बनाया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन नजम सेठी ने बताया कि चयन समिति के बाक़ी सदस्यों के नामों की घोषणा बाद में की जाएगी।
चयनकर्ता के रूप में यह 69 वर्षीय रशीद का दूसरा कार्यकाल होगा। इससे पहले वह 2015-16 के बीच यह पद संभाल चुके हैं। वह शाहिद अफ़रीदी की जगह लेंगे, जिन्होने नए अध्यक्ष सेठी के कार्यकाल में अंतरिम चयनकर्ता की ज़िम्मेदारी संभाली थी।
रशीद ने पाकिस्तान के लिए 1977 से 1983 के बीच 23 टेस्ट और 12 वनडे खेले हैं। वह पीसीबी में क्रिकेट संचालन निदेशक और पाकिस्तानी टीम के टीम मैनेजर भी रह चुके हैं। वह पीसीबी प्रबंधन समिति के भी सदस्य हैं, जिससे वह इस्तीफ़ा देंगे ताकि नई भूमिका को संभाल सकें।
इससे पहले सेठी चाहते थे कि अफ़रीदी ही इस भूमिका को लंबे समय तक संभालें लेकिन फ़ाउंडेशन और चैरिटी कार्यों का हवाला देते हुए अफ़रीदी ने इससे इनकार कर दिया था।