फ़ीचर्स

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : रोहित कर सकते हैं कमाल तो कोहली को सताएगा शाकिब का डर

भारत और बांग्‍लादेश के बीच होने वाले विश्‍व कप मैच से जुड़े अहम आंकड़े

Not many to defend, Rohit Sharma tells his boys what he wants, India vs Sri Lanka, Asia Cup Super Four, Colombo, September 12, 2023

लगातार चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी टीम इंडिया  •  AFP/Getty Images

भारतीय टीम ने इस विश्‍व कप की बेहद शानदार शुरुआत की है और अब गुरुवार को उनका मुक़ाबला पुणे में बांग्‍लादेश से होगा। बांग्‍लादेश ने हाल ही में भारत को एशिया कप में श‍िकस्‍त दी थी, जबकि अपने घर में हुई वनडे सीरीज़ में भी उनको 2-1 से हराया था। अब देखना होगा कि भारतीय टीम किस तरह से बांग्‍लादेश का सामना करती है, तो चलिए एक नज़र डालते हैं आंकड़ों पर।

बांग्लादेश के गेंदबाज़ों में रोहित-कोहली का ख़ौफ़

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा इस विश्‍व कप में कमाल की फ़ॉर्म में नज़र आ रहे हैं और जब उनके सामने वनडे में बांग्‍लादेश के गेंदबाज़ होते हैं तो वह खु़लकर बरसते हैं। रोहित ने मुस्‍तफ़‍िजु़र रहमान के ख़‍िलाफ़ नौ पारियों में 122 गेंद खेलते हुए 129 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी औसत 43 और स्‍ट्राइक रेट 106 का रहा है, इस बीच वह तीन बार आउट भी हुए हैं। शाकिब अल हसन के ख़िलाफ़ उन्‍होंने सात पारियों में 111 गेंद में 96 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी औसत 48 की रही है, वह दो बार आउट भी हुए हैं। तस्‍कीन अहमद के ख़िलाफ़ उन्‍होंने तीन पारियों में 60 गेंद में 56 रन बनाए हैं और वह भी 56 की औसत से, वह उनके ख़िलाफ़ एक ही बार आउट हुए हैं। इस बीच विश्‍व कप में उन्‍होंने बांग्‍लादेश के ही ख़‍िलाफ़ सबसे अधिक रन बनाए हैं। उन्‍होंने दो मैचों में 120.5 की औसत और 111 के स्‍ट्राइक रेट से 241 रन बनाए हैं। दोनों ही मैचों में उनके नाम शतक हैं। वहीं विराट कोहली का बल्‍ला मुस्‍तफ़‍िज़ुर पर चलता है। उन्‍होंने पांच पारियों में 45 गेंद में 61 रन बनाए हैं जिसमें वह एक ही बार आउट हुए हैं, जबकि औसत 61 का रहा है।

शुभमन का बल्‍ला भी बोल सकता है

पिछले मैच में सस्‍ते में आउट होने के बाद शुभमन गिल का बल्‍ला भी इस मैच में चल सकता है। शुभमन गिल ने वनडे में 2021 से 33 पारियों में 69.8 की औसत और 104 के स्‍ट्राइक रेट से 1884 रन बनाए हैं और वह इस मामले में बाबर आज़म से ही पीछे हैं। इस बीच उन्‍होंने सात शतक और 15 अर्धशतक भी लगाए हैं। एक हज़ार से अधिक रन बनाने वालों में शुभमन की औसत भी 64.4 की है, जिसमें भी वह दूसरे नंबर पर हैं। उन्‍होंने तेज़ गेंदबाज़ों के ख़‍िलाफ़ 63.1 की औसत से रन बनाए हैं तो स्पिनरों के ख़‍िलाफ़ उनकी औसत 103.8 की हो जाती है, जो विश्‍व क्रिकेट में सबसे अधिक है। उनके नाम 36 पारियों में 1933 रन हैं और अगर वह इस मैच में 2000 रन पूरे कर लेते हैं तो सबसे तेज़ इस आंकड़े पर पहुंचने वाले बल्‍लेबाज़ बन जाएंगे। वैसे उनके पास अभी भी कुल आठ मैच बचे हैं। बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ तो उन्‍होंने एशिया कप में ही 121 रन की पारी खेली थी।

शाकिब कर सकते हैं कोहली का काम तमाम

हाल ही के समय में बायें हाथ के फ‍िंंगर स्पिनरों पर कोहली की समस्‍या जगजाहिर हुई है। ऐसे में बांग्‍लादेश के पास विश्‍व स्‍तर पर सर्वश्रेष्‍ठ बायें हाथ के स्पिनर शाकिब हैं। वह 2021 से आठ बार बायें हाथ के स्पिनरों पर आउट हुए हैं। इस मामले में उनसे आगे केवल धनंजय डीसिल्‍वा हैं, जो नौ बार आउट हुए हैं। वहीं उनकी औसत भी 13.1 की है जो सबसे कम है। शाकिब अल हसन ने 11 पारियों में कोहली को पांच बार आउट किया है और उनकी औसत भी 29 की है।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26